शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के मामले में अभी तक जो हमें पता है

  • विनीत खरे
  • बीबीसी संवाददाता
आर्यन ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में तीन अक्तूबर से फ़िल्मस्टार शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान हिरासत में हैं.

ज़मानत को लेकर अब तक की उनकी कोशिशें सफल नहीं हो पाई हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट मंगलवार (26 अक्तूबर) को उनकी ज़मानत की अर्ज़ी की सुनवाई करेगा.

दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी पर राजनीतिक हमले तो जारी ही हैं, उसके काम करने के तरीक़ों पर भी सवाल उठ रहे हैं.

इस केस में तेज़ी से नई बातें भी सामने आ रही हैं.

आइए जानते हैं कि इस केस में अभी तक हमें क्या कुछ पता है.

आर्यन ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

मामले की शुरुआत कैसे हुई?

रिपोर्टो के मुताबिक़ 2 अक्तूबर को आर्यन ख़ान मुंबई के बांद्रा में एक पार्टी में शामिल होने के लिए कॉर्डेलिया क्रूज़ेज़ एंप्रेस जहाज़ पर पहुँचे थे.

एनसीबी की मुंबई यूनिट को टिप मिला और यूनिट की एक टीम भी यात्रियों के भेष में इस जहाज़ पर चढ़ गई.

अधिकारियों ने जाँच शुरू की और रिपोर्टों के मुताबिक़ उन्होंने कोकेन, चरस, एमडीएमए जैसे अवैध पदार्थों को जहाज़ से ज़ब्त किया. मीडिया में ख़बर आई कि छापे में एक बॉलीवुड स्टार के एक बेटे सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया. फिर पता चला कि हिरासत में लिए जाने वाला व्यक्ति आर्यन ख़ान है.

तीन अक्तूबर को आर्यन को गिरफ़्तार कर लिया गया.

वीडियो कैप्शन,

शाहरुख़ ख़ान के बंगले और अनन्या पांडे के घर पहुंची एनसीबी

एनसीबी ने आर्यन पर अवैध पदार्थों के कथित तौर पर सेवन, ख़रीद-फरोख़्त का आरोप लगाया और उन पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज़ एक्ट या एनडीपीएस क़ानून के तहत धाराएँ लगाईं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

एनसीबी ने दावा किया कि उसके छापे में 13 ग्राम कोकेन, पाँच ग्राम एमडीएमए, 21 ग्राम चरस और 22 एमडीएमए की गोलियों के अलावा 1.33 लाख रुपए नकद मिले.

गिरफ़्तार होने वालों में मुनमुन ढमेचा और अरबाज़ मर्चेंट भी शामिल थे.

रिपोर्टों के मुताबिक़ मुनमुन ढमेचा एक फ़ैशन मॉडल हैं, जबकि अरबाज़ आर्यन के दोस्त हैं.

आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने बार-बार कहा है कि आर्यन के पास कोई भी ड्रग्स नहीं मिले थे और इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया.

आर्यन ख़ान के साथ सेल्फी लेने वाले व्यक्ति को लेकर सवाल उठते रहे हैं

इमेज स्रोत, Ani

शुरुआत से ही विवाद

एनसीबी के छापे और बाद में हुई गिरफ़्तारियों से ही ये पूरा मामला विवादों में घिर गया था, ख़ासकर दो लोगों को लेकर.

वो थे केपी गोसावी और मनीश भानुशाली.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर छह और सात अक्तूबर को दो वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने कहा कि इन वीडियो में गोसावी और भानुशाली एनसीबी के दफ़्तर में जाते और वहाँ से निकलते हुए दिखाई देते हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

भानुशाली ख़ुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताते हैं, जबकि रिपोर्टों के मुताबिक़ गोसावी पर धोखेबाज़ी और जालसाज़ी के आरोप लगे हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

नवाब मलिक की मानें, तो भानुशाली मात्र एक कार्यकर्ता नहीं बल्कि उनका क़द पार्टी में बड़ा है.

उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की औऱ दावा किया कि भानुशाली ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के वक्त मीडिया से बात कर रहे थे, इसके बावजूद वो कहते हैं कि वो मात्र भाजपा के कार्यकर्ता हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

इसके अलावा गोसावी की आर्यन ख़ान के साथ ली गई एक सेल्फी भी वायरल हो गई.

24 अक्तूबर को शिवसेना नेता संजय राऊत ने एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया, जिसमें गोसावी आर्यन ख़ान के नज़दीक बैठे उनके मुँह के आगे फ़ोन या कोई दूसरी चीज़ रखे नज़र आते हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 4
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 4

सवाल उठे कि गोसावी कौन हैं और किन परिस्थितियों में उन्होंने ये सेल्फी ली.

साथ ही ये भी कि एनसीबी के छापे में इन दोनों की क्या भूमिका थी और एनसीबी से उनके क्या रिश्ते हैं.

एनसीबी ने दावा किया कि ये दोनो आज़ाद गवाह हैं जिनके बारे में एनसीबी को छापे से पहले जानकारी नहीं थी.

आर्यन ख़ान

इमेज स्रोत, ARYAN KHAN/INSTAGRAM

मामला हुआ राजनीतिक

आर्यन ख़ान की गिरफ़्तारी जल्द ही राजनीति में घिर गई.

नवाब मलिक ने इस मामले को महाराष्ट्र सरकार और बालीवुड को फँसाने की कोशिश बताया.

उन्होंने कहा, "भाजपा का एक तोता है, समीर वानखेड़े. वो रोज़ लोगों पर बोगस आरोप लगाते हैं. उन्होंने मेरे रिश्तेदार को भी पकड़ा और उन्हें आठ महीने के लिए जेल में डाल दिया लेकिन अदालत ने उन्हें रिहा कर दिया."

वीडियो कैप्शन,

शाहरुख़ ख़ान अपने बेटे आर्यन ख़ान से मिलने जेल पहुंचे

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर वसूली का आरोप लगाया और कहा कि "सारी उगाही मालदीव और दुबई में हुई है."

मीडिया से बातचीत में समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों को ग़लत बताया, और कहा कि दुबई जाने की बात झूठी है और वो इसकी निंदा करते हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 2
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 2

भाजपा नेता बीएल संतोष ने ट्वीट करके कहा कि मुंबई के बड़े से बड़े लोग समीर वानखेड़े की माँ, बहन और पत्नी पर हमले कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि क्रूज़ शिप ड्रग केस पर बहुत कुछ निर्भर है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 5
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 5

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाए कि शाहरुख ख़ान के बेटे (आर्यन) को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वो शाहरुख के बेटे हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 6
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 6

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने ट्विटर पर लिखा कि 23 साल के एक लड़के के पीछे केंद्रीय एजेंसियाँ इसलिए हैं, क्योंकि उनका सरनेम ख़ान है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 7
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 7

आर्यन ख़ान

इमेज स्रोत, INSTAGRAM

ज़मानत की अर्ज़ी ख़ारिज

इस मामले में विवाद का एक और कारण आर्यन खान की ज़मानत ख़ारिज होना है.

आर्यन, अरबाज़ और मुनमुन ज़मानत के लिए मजिस्ट्रेट अदालत में गए, जहाँ उनसे कहा गया कि वो विशेष एनडीपीएस अदालत जाएँ, लेकिन इस अदालत ने उन्हें ज़़मानत देने से इनकार कर दिया.

ज़मानत न देने का फ़ैसला करते हुए अदालत ने उन वॉट्सऐप चैट्स का भी ज़िक्र किया, जो एनसीबी ने उसके सामने रखी थी.

ज़मानत रद्द होने पर भी लोगों ने सवाल उठाए.

सवाल उठे कि आख़िर जब आर्यन ख़ान के पास से कोई अवैध पदार्थ नहीं मिला, तो उन्हें ज़मानत क्यों नहीं मिल रही है.

उनके केस की तुलना रिया चक्रवर्ती सहित दूसरे मामलों से की गई है.

अब उनकी ज़मानत पर सुनवाई मंगलवार 26 अक्तूबर को है.

आर्यन ख़ान और शाहरूख ख़ान

इमेज स्रोत, INSTAGRAM

ताज़ा ट्विस्ट

इस मामले में ताज़ा मोड़ मामले में गवाह प्रभाकर सैल की ओर से आया है.

सैल ख़ुद को गोसावी का बॉडीगार्ड बताते हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक़ सैल ने एक हलफ़नामें में दावा किया कि उन्होंने गोसावी को 25 करोड़ रुपए के बारे में बात करते हुए सुना. सैल ने आरोप लगाया कि उन्होंने गोसावी को समीर वानखेड़े को कथित तौर पर आठ करोड़ रुपए दिए जाने के बारे मे बात करते हुए सुना.

उन्होंने एनसीबी पर आरोप लगाया कि उनसे सादे काग़ज़ पर हस्ताक्षर करवाए गए.

उन्होंने एक मीटिंग का भी ज़िक्र किया, जिसमें गोसावी की मुलाक़ात कथित तौर पर शाहरुख ख़ान की मैनेजर पूजा डडलानी से भी हुई.

पूजा डडलानी और गोसावी की ओर से इन आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. एनसीबी ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर कहा है कि वो इस बारे में जल्दबाज़ी में कोई कानूनी कार्रवाई न करें.

फ़िल्मी दुनिया से प्रतिक्रिया

जब से ये मामला शुरू हुआ है, तबसे शाहरुख़ ख़ान के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालाँकि कई कलाकारों ने अपनी बात सामने रखी है.

पूजा भट्ट ने ट्विटर पर लिखा कि वो शाहरुख खान के साथ हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 8
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 8

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर आर्यन ख़ान के लिए अपने संदेश में कहा कि वो अपने सभी अनुभवों को अपनाएँ.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 1
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Instagram समाप्त, 1

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ डायरेक्टर फ़राह ख़ान, करण जौहर, सलमान ख़ान शाहरुख़ से मिलने उनके घर पर गए.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)