Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- पवन सिंह अतुल, सिंधुवासिनी और कीर्ति दुबे

time_stated_uk

  1. आर्यन खान ड्रग्स केसः आरोपों के बीच एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पहुंचे दिल्ली

    समीर वानखेड़े

    मुंबई ड्रग पार्टी मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ख़ुद पर लग रहे आरोपों के बीच सोमवार रात दिल्ली पहुंचे हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "मुझे यहां तलब नहीं किया गया है बल्कि मैं किसी दूसरे उद्देश्य से यहां आया हूं. मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं."

    View more on twitter

    इस बीच ड्रग्स मामले की जांच में वानखेड़े की भूमिका की जांच के लिए एनसीबी ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है.

    एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है कि "डायरेक्टर जनरल के निर्देश पर मुख्य सतर्कता अधिकारी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है."

    दरअसल क्रूज़ मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर साईल ने एक एफिडेविट के जरिए आरोप लगाया कि कोरे कागज को पंचनामा बताते हुए उनके हस्ताक्षर कराए गए.

    प्रभाकर ने दावा किया है कि केपी गोसावी और सैम डिसूजा को 18 करोड़ की डील करते हुए उन्होंने सुना. जिसमें गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही.

    इस दावे के बाद प्रभाकर साईल सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ़्तर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई है.

  2. पाकिस्तान की जीत पर इमरान ख़ान का बयान

    Video content

    Video caption: पाकिस्तान की जीत पर क्या बोले इमरान ख़ान?

    भारत की हार से जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक मायूस हैं वहीं पाकिस्तान में वर्ल्ड कप में भारत के ख़िलाफ़ पहली जीत पर काफ़ी ख़ुशी का इज़हार किया जा रहा है.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मैच देखते हुए अपने मंत्रिमंडल की तस्वीर ट्वीट की है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी है.

    इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान टीम को मुबारकबाद और ख़ासकर बाबर आज़म को जिन्होंने आगे रहते हुए ख़ुद नेतृत्व किया और साथ ही साथ रिज़वान और शाहीन अफ़रीदी को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं. राष्ट्र आप सब पर गर्व करता है."

    दूसरी ओर इमरान ख़ान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल शेख़ रशीद अहमद ने एक क़दम आगे बढ़ते हुए यह तक कह दिया कि यही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का फ़ाइनल था और वो इसके लिए पूरे इस्लामी दुनिया के लोगों को मुबारकबाद देते हैं.

  3. शोएब अख़्तर ने हरभजन को किया ट्रोल

    Video content

    Video caption: शोएब अख़्तर ने हरभजन को किया ट्रोल

    टी20 विश्व कप के मुक़ाबले में भारत की पाकिस्तान से हार के बाद ट्विटर पर ना सिर्फ़ फ़ैन्स के बीच बल्कि पूर्व खिलाड़ियों के बीच भी ट्रोलिंग हुई.

    पूर्व भारतीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के बीच हल्की-फुल्की नोंक-झोंक होती रहती है.

    इस बार भी पाकिस्तान की जीत पर शोएब अख़्तर ने हरभजन सिंह को उनके एक बयान पर ट्रोल करने का मौक़ा नहीं छोड़ा. उन्होंने भारत की हार को लेकर हरभजन सिंह से कहा कि 'क्या कर सकते हैं, बर्दाश्त करो.'

    भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक टीवी चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम को भारत को वॉकओवर दे देना चाहिए. फिर से हारकर निराश क्यों होना चाहते हैं.

  4. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने डाबर के विज्ञापन पर जताई आपत्ति, कहा- वापस लें वरना कानूनी कार्रवाई होगी

    फ़ेम का विज्ञापन

    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि उन्होंने राज्य के पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया है कि वो डाबर इंडिया को एक "आपत्तिजनक" विज्ञापन वापस लेने के लिए कहें.

    इस विज्ञापन में एक महिला समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ का त्योहार मनाते हुए दिखाया गया है. मिश्र ने पुलिस प्रमुख से कहा है कि अगर विज्ञापन वापस नहीं लिया जाता है तो कंपनी पर कानूनी कदम उठाएं.

    प्रदेश के गृहमंत्री का ये बयान डाबर इंडिया लिमिटेड के उत्पाद फेम क्रीम ब्लीच के विज्ञापन को लेकर आया है, जिसमें एक समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ मनाते हुए और एक-दूसरे को छलनी से देखते हुए दिखाया गया है.

    नरोत्तम मिश्रा

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पत्रकारों से बात करते हुए मिश्र ने कहा, "मैं इसे गंभीर मामला मानता हूं इसलिए क्योंकि इस तरह के विज्ञापन और क्लिपिंग केवल हिंदू त्योहारों की रस्मों पर बनाए जाते हैं. उन्होंने (विज्ञापन) समलैंगिकों को करवा चौथ मनाते हुए और एक-दूसरे को छलनी से देखते हुए दिखाया. भविष्य में,वे दो पुरुषों को 'फेरे' लेते दिखाएंगे. यह आपत्तिजनक है."

    मिश्र ने बताया कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को कंपनी से इस विज्ञापन को वापस लेने के लिए कहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, "अगर ऐसा करने में कंपनी विफल रहती है, तो इस पर कानूनी क़दम उठाएंगे."

    रविवार को करवा चौथ मनाया गया. करवा चौथ पर,उत्तर भारत में विवाहित महिलाएं,अपने पति की सुरक्षा और दीर्घायु के लिए शाम चांद निकलने तक उपवास रखती हैं.

  5. पाकिस्तान से आख़िर क्यों हार गई विराट कोहली की टीम

    भारतीय क्रिकेट टीम

    विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया पर कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने का टैग लगा ही हुआ है, अब वह विश्व कप मुक़ाबलों में पाकिस्तान से हारने वाली पहली भारतीय टीम भी बन गई है.

    यह सही है कि इस अभियान में एक हार से सबकुछ ख़त्म नहीं हो गया है, लेकिन यह हार उस परंपरागत प्रतिद्वंद्वी से मिली जो कि मनोबल गिराने वाली साबित हो सकती है. पर हार के दौरान भारतीय टीम के प्रदर्शन से लेकर रणनीतियों और टीम चयन में भी कई ख़ामियां नज़र आईं.

    सबसे प्रमुख बात तो यह है कि हमारी टीम के खेलने के अंदाज़ से लगा ही नहीं कि इस मुक़ाबले में उसने पहले बल्लेबाज़ी करने की रणनीति बनाई है. वह शायद बाद में बल्लेबाज़ी करने की योजना बनाकर ही आए थे.

    अगर इस संबंध में कोई लक्ष्य देने की रणनीति बनाई होती तो शायद उसके हिसाब से भारतीय बल्लेबाज़ खेलते दिखते. पर ऐसा कभी दिखा ही नहीं बल्कि भारतीय टीम शुरुआत में लगे तीन झटकों से उबरने के प्रयासों में ही लगी रही और जीत के लिए बड़ा लक्ष्य देने के इरादे में कभी नहीं दिखी.

    पाकिस्तान से आख़िर क्यों हार गई विराट कोहली की टीम

    भारतीय क्रिकेट टीम

    आकड़ों में विराट कोहली की टीम बहुत मज़बूत थी, लेकिन जब दोनों टीमें भिड़ीं तो मैदान पर पाकिस्तान का पलड़ा हर मोर्चे पर भारी नज़र आया. कहां-कहां चूक गए विराट के शेर और क्या-क्या हुई ग़लतियां.

    और पढ़ें
    next
  6. भारत-पाक मैच: भारतीय प्रशंसक निराश, टीम चयन पर उठाए सवाल

    Video content

    Video caption: भारत-पाक मैच: भारतीय प्रशंसक निराश, टीम चयन पर उठाए सवाल

    टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान से एकतरफ़ा हार का मुँह देखना पड़ा.

    मैच में टीम के प्रदर्शन से प्रशंसक काफ़ी निराश नज़र आए और टीम चयन पर सवाल खड़े किए.

    लेकिन ये भी उम्मीद जताई की टीम इंडिया यहां से वापसी करके दिखाएगी.

  7. बाबर आज़म ने जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में कही ये बात

    Video content

    Video caption: बाबर आज़म ने जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में कही ये बात

    टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान ने दस विकेट से हरा दिया.

    इस जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने अपनी टीम से बातचीत की.

    उन्होंने कहा कि इस जीत का लुत्फ़ लेना है, लेकिन टीम का लक्ष्य कुछ और है.

  8. व्लादिमीर पुतिन का ये बयान क्या भारत के लिए झटका है?

    Video content

    Video caption: व्लादिमीर पुतिन का ये बयान भारत के लिए झटका है?

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि तालिबान को आतंकवादी संगठनों की लिस्ट से हटाना संभव है.

    लेकिन साथ में पुतिन ने ये भी कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र के स्तर से होना चाहिए.

    तालिबान को आतंकवादी संगठनों की लिस्ट से बाहर करने के मामले में पुतिन ने कहा कि इस प्रक्रिया में केवल रूस नहीं है.

    पुतिन ने कहा कि हम तालिबान के प्रतिनिधियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.

    रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि तालिबान के प्रतिनिधियों को मॉस्को बुलाया और उनके साथ लगातार संपर्क में हैं.

  9. चीन का नया सीमा क़ानून, क्या भारत की मुश्किलें बढ़ा सकता है?

    शी जिनपिंग, नरेंद्र मोदी

    भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने अपनी सरहदों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए शनिवार को एक नया क़ानून पारित किया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ चीन का ये नया सीमा क़ानून अगले साल एक जनवरी से लागू होने वाला है.

    भारत के साथ लगने वाली सीमा पर अप्रैल, 2020 से ही चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

    वियतनाम और म्यांमार से अवैध रूप से सीमा पार करने वाले लोगों की वजह से चीन के सामने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने की भी चुनौती है.

    साथ ही तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद अफ़ग़ानिस्तान के हालात पर चीन लगातार नज़र बनाए हुए है.

    चीन का नया सीमा क़ानून, क्या भारत की मुश्किलें बढ़ा सकता है?

    शी जिनपिंग, नरेंद्र मोदी

    चीन ने नया भूमि सीमा क़ानून पास किया है. 14 देशों के साथ उसकी तकरीबन 22 हज़ार किलोमीटर लंबी सीमा लगती है, जिसमें 12 देशों के साथ अब विवाद नहीं है. जानिए भारत के लिए इसके क्या हैं मायने?

    और पढ़ें
    next
  10. पाकिस्तान के शाहीन अफ़रीदी ने ऐसे लिखी थी जीत की स्क्रिप्ट

    शाहीन अफ़रीदी

    रविवार के मैच से पहले टी-20 विश्व कप में भारत की टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी थी. क्रिकेट में आँकड़ों का स्थान तो है, लेकिन उलटफेर भी क्रिकेट का दस्तूर है. भारत के क्रिकेट प्रेमियों की सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं.

    भारत पाकिस्तान से सिर्फ़ हारा नहीं, बुरी तरह हारा. टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट से हारना शर्मनाक हार है. इस हार ने इस विश्व कप में भारत की ख़िताबी जीत की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है.

    क्रिकेट के जानकार कह सकते हैं कि भारत को टॉस से ही झटका लग गया था. दुबई के माहौल में पाकिस्तान के लिए टॉस जीतना एक टर्निंग प्वाइंट ज़रूर था. लेकिन जिस तरह उसके बाद पाकिस्तान ने न सिर्फ़ गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

    टी-20 क्रिकेट में दुनिया की बेहतरीन जोड़ी मानी जाने वाली रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को ख़राब शुरुआत दी. लेकिन दोनों के विकेट उनकी ख़राब बल्लेबाज़ी से ज़्यादा पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण गिरे.

    पाकिस्तान ने हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक तेज़ गेंदबाज़ दिए हैं. किसी भी दौर में पाकिस्तान की सबसे अधिक मज़बूती उसकी तेज़ गेंदबाज़ी रही है. अगर ये कहा जाए कि शाहीन शाह अफ़रीदी ने पाकिस्तान की जीत की आधारशिला रखी और जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी.

    शाहीन अफ़रीदी का क़द, उनकी गति और उनकी घूमती गेंदें भारत के टॉप बल्लेबाज़ों के पल्ले नहीं पड़ रही थी. यही वो समय था जब पाकिस्तान ने जीत की आधारशिला रख दी. शाहीन शाह को लोग शहंशाह भी कहते हैं.

    पाकिस्तान के शाहीन अफ़रीदी ने ऐसे लिखी थी जीत की स्क्रिप्ट

    शाहीन अफ़रीदी

    भारत के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान के शाहीन अफ़रीदी ने टॉप ऑर्डर को काफ़ी परेशान किया और पाकिस्तान की जीत की आधारशिला रखी.

    और पढ़ें
    next
  11. #IndVPak : वीरेंद्र सहवाग ने किस पर फोड़ा 'पटाखा'?

    विरेंदर सहवाग

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के एक बयान पर बहस छिड़ गई है. सहवाग का ये बयान ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद सामने आया.

    सहवाग ने पाकिस्तान की जीत के बाद भारत के कुछ हिस्सों में कथित तौर पर पटाखे फोड़े जाने का ज़िक्र किया है और इसके जरिए दिवाली के मौके पर पटाखे चलाने पर लगाई गई रोक पर सवाल उठाया है.

    सहवाग ने सोमवार सुबह ट्विटर पर लिखा, "दिवाली के मौके पर पटाखों पर पाबंदी है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत पर पटाखे चलाए गए."

    वीरेंद्र सहवाग ने आगे लिखा, "अच्छा वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे."

    सहवाग इसके आगे लिखते हैं, "तो, दिवाली पर पटाखे चलाने में क्या नुक़सान है. हिपोक्रेसी क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है."

    #IndVPak : वीरेंद्र सहवाग ने किस पर फोड़ा 'पटाखा'?

    विरेंदर सहवाग

    पूर्व ओपनर सहवाग के एक बयान को लेकर छिड़ी बहस. भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर और बांग्लादेश क्यों हैं चर्चा में, पढ़िए.

    और पढ़ें
    next
  12. आज का कार्टून: नहीं, निंदा नहीं करनी है

    कार्टून

    टी-20 विश्वकप में भारत की पाकिस्तान से हार पर आज का कार्टून.

    आज का कार्टून: नहीं, निंदा नहीं करनी है

    कार्टून

    टी-20 विश्वकप में भारत की पाकिस्तान से हार पर आज का कार्टून.

    और पढ़ें
    next
  13. आईपीएल में शामिल हुईं अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई टीमें, जानिए कीमत

    आईपीएल

    इंडियन प्रीमियर लीग में अहमदाबाद और लखनऊ, दो नई टीमें जुड़ गई है. अहमदाबाद की फ्रेंचाइज़ी इंटरनेशनल कंपनी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को मिली है, वहीं लखनऊ की टीम आरपीएसजी ग्रुप को मिली है.

    बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ मेंम जानकारी दी है कि आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम की फ्रेंचाइज़ी के लिए 7090 करोड़ रुपये और सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम के लिए 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाई और फ्रेंचाइज़ी अपने नाम की.

    इन नई टीमों के लिए बोली दुबई में लगाई गई. 22 कंपनियों ने 10 लाख रुपये के टेंडर दस्तावेज लिए थे और नई टीमों के लिए आधार मूल्य 2,000 करोड़ रुपये तय की गई थी.

    आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त,2021 को नॉन-रिफंडेबल टेंडर फीस के भुगतान पर उपलब्ध'इनविटेशन टू टेंडर' ("आईटीटी") दस्तावेज जारी किया था.

    View more on twitter
  14. शमी के ट्रोल्स को सचिन का जवाब- टीम को सपोर्ट करने का मतलब हर खिलाड़ी को सपोर्ट करना, मैं शमी के साथ हूं

    सचिन तेंदुलकर

    रविवार को हुए टी-20 मैच में भारत को पाकिस्तान से मिली क़रारी हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब शमी के समर्थन में एक के बाद एक लोग सामने आ रहे हैं.

    पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शमी के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा, "जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हर उस शख़्स को सपोर्ट करते हैं जो टीम इंडिया की नुमाइंदगी करता है. मोहम्मद शमी एक विश्व-स्तरीय गेंदबाज़ हैं. उनका दिन ख़राब रहा. जैसा किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं."

    View more on twitter

    इसके अलावा जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए लिखा, "जो लोग मोहम्मद शमी के बारे में घटिया बातें कर रहे हैं, उनसे मेरी एक विनती है, आप क्रिकेट ना देखें और आपकी कमी महसूस भी नहीं होगी."

    View more on twitter

    बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट किया, "वाह, हम क्या बन चुके हैं? एक राष्ट्रीय खिलाड़ी जो हमारे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं ,उन्हें एक हार पर ट्रोल किया जा रहा है? हम कहां पहुंच चुके हैं. शर्मनाक! हमें माफ़ कीजिए शमी और मजबूत बने रहिए."

    View more on twitter

    मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3.5 ओवर में 43 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. उनकी गेंद पर छह चौक्के और एक छक्का लगा.

    इससे पहले एआईएमएआईएम के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शमी के बचाव में कहा है, "मोहम्मद शमी को कल के मैच के बाद सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है, ये दिखाता है कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ कितनी कट्टरता और नफ़रत है. क्रिकेट में या तो जीत होती है या हार. टीम में कुल 11 खिलाड़ी हैं, लेकिन टारगेट केवल एक मुस्लिम खिलाड़ी को किया जा रहा है, क्या बीजेपी सरकार इसकी निंदा करेगी?"

    View more on twitter

    पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने भी शमी के पक्ष में ट्विट करते हुए लिखा, "मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन होने वाले हमले हैरान करने वाले हैं, हम सब उनके साथ खड़े हैं. वह चैंपियन हैं और जो भी भारत की टोपी पहनता है उसके दिल में भारत इन ऑनलाइन भीड़ से कई ज़्यादा बसता है. तुम्हारे साथ हूं शमी,अलगे मैच में दिखाओ जलवा."

    इरफ़ान पठान ने इस ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है, "कुछ साल पहले मैं भी ऐसी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहा हूं जो पाकिस्तान से हारी है, लेकिन मुझे कभी नहीं कहा गया कि-पाकिस्तान चले जाओ! ये बकवास बंद होनी चाहिए."

  15. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 25 अक्टूबर 2021

    सुनिए मोहनलाल शर्मा से

    View more on facebook

    सूडान में सत्ता पर सेना का कब्ज़ा, कई नेताओं को किया गिरफ़्तार

    मुंबई ड्रग पार्टी मामले की जांच को लेकर जारी हैं आरोप- प्रत्यारोप,

    आर्यन खान की जमानत याचिका पर मंगलवार को फिर होगी सुनवाई.

    अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा

    View more on youtube
  16. मुंबई ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर को पुलिस सुरक्षा, लगाए हैं एनसीबी पर आरोप

    प्रभाकर सईल

    मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सईल आज मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ़्तर पहुंचे जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई है.

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘’ क्रूज़ ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सईल को उनकी मांग पर पुलिस सुरक्षा दी गई है.’’

    दरअसल प्रभाकर सईल केपी गोसावी के बॉडीगार्ड हैं और क्रूज़ ड्रग्स मामले में मुख्य गवाह भी हैं.

    उन्होंने एक एफिडेविट के जरिए आरोप लगाया कि कोरे कागज को पंचनामा बताते हुए उनके हस्ताक्षर कराए गए.

    View more on twitter

    उनका दावा है कि उन्होंने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को 18 करोड़ की डील करते हुए उन्होंने सुना है. गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपए एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी.

    मुंबई में चल रही एक क्रूज़ पार्टी से अभिनेता शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की गिरफ्तारी की गई है, इस मामले में एनसीबी की जांच पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

  17. डायबिटीज़ की 12 ज़रूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय

    डायबटीज़

    दवा की कीमत तय करने वाले नियामक, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने बताया है कि 12 एंटी डायबिटिक दवाओं की कीमत निर्धारित कर दी गई है.

    इनमें ग्लिमीपिराइड टैबलेट,ग्लूकोज इंजेक्शन और इंटरमीडिएट एक्टिग इंसुलिन सॉल्युशन शामिल है.

    एक ट्विट के ज़रिएनियामक ने कहा,‘’ प्रत्येक भारतीय के लिए डायबिटीज़ जैसी बीमारियों के खिलाफ़ इलाज को संभव बनाने के लिए,एनपीपीए ने 12 एंटी-डायबिटिक जेनेरिक दवाओं की अधिकतम कीमतें तय करने का कदम उठाया है. ‘’

    View more on twitter

    अब एक मिलीग्राम वाली ग्लिमिपिराइड टैबलेट की अधिकतम कीमत 3.6 रुपये प्रति टैबलेट होगी,जबकि 2 मिलीग्राम की कीमत 5.72 रुपये तय की गई है.

    25% वाले 1 मिली ग्लूकोज इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 17 पैसे निर्धारित की गई है,जबकि 40IU /एमएल वाले 1 मिली इंसुलिन इंजेक्शन की कीमत 15.09 रुपये है.

    इसी तरह 1 मिली इंटरमीडिएट एक्टिंग (एनपीएच) सॉल्यूशन इंसुलिन के 40 आईयू / एमएल इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 15.09 रुपये है.

    एनपीपीए ने कहा है कि 500 मिलीग्राम वाले मेटफॉर्मिन इमिडिएट रिलीज टैबलेट की अधिकतम कीमत 1.51 रुपये प्रति टैबलेट तय की गई है,जबकि 750 मिलीग्राम की कीमत 3.05 रुपये प्रति टैबलेट और 1,000 मिलीग्रामकी कीमत 3.61 रुपये प्रति टैबलेट होगी.

  18. शमी की ट्रोलिंग को ओवैसी ने बताया 'मुसलमानों से नफ़रत', पठान ने कहा - अब रुके ये बकवास

    मोहम्मद शमी

    टी-20 मैच में पाकिस्तान ने भारत को हरा कर कई रिकॉर्ड बदल दिए हैं. ये पहली बार है जब पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत को हराया है और ये भी पहली बार हुआ है जब भारत टी-20 में10 विकेट के बड़े अंतर से हारा है.

    भारत को पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को खूब ट्रोल किया जा रहा है. मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3.5 ओवर में 43 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. उनकी गेंद पर छह चौक्के और एक छक्का मारा गया.

    शमी के इस प्रदर्शन पर हो रही उनकी ट्रोलिंग के विरोध में कई लोगों ने आवाज़ उठाई हैं और शमी के समर्थन में उतरे हैं.

    एआईएमएआईएम के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शमी के बचाव में कहा है,‘’ मोहम्मद शमी को कल के मैच के बाद सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है, ये दिखाता है कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ कितनी कट्टरता और नफ़रत है. क्रिकेट में या तो जीत होती है या हार. टीम में कुल 11 खिलाड़ी हैं लेकिन टारगेट केवल एक मुस्लिम खिलाड़ी को किया जा रहा है, क्या बीजेपी सरकार इसकी निंदा करेगी? ‘’

    View more on twitter

    इससे पहले पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने भी शमी के पक्ष में ट्विट करते हुए लिखा,‘’ मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन होने वाले हमले हैरान करने वाले हैं, हम सब उनके साथ खड़े हैं. वह चैंपियन हैं और जो भी भारत की टोपी पहनता है उसके दिल में भारत इन ऑनलाइन भीड़ से कई ज़्यादा बसता है. तुम्हारे साथ हूं शमी, अलगे मैच में दिखाओ जलवा.‘’

    View more on twitter

    इरफ़ान पठान ने इस ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है,‘’ कुछ साल पहले मैं भी ऐसी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहा हूं जो पाकिस्तान से हारी है, लेकिन मुझे कभी नहीं कहा गया कि-पाकिस्तान चले जाओ!ये बकवास बंद होनी चाहिए.‘’

    View more on twitter

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया और टीम इंडिया से शमी के समर्थन में आगे आने की अपील की. उन्होंने लिखा, ‘’'मोहम्‍मद शमी उन11खिलाड़‍ियों में से एक थे जो बीती रात मैच हार गए. वह मैदान पर अकेले खिलाड़ी नहीं थे. टीम इंडिया, आपका घुटनों पर बैठकर ब्‍लैक लाइव्‍स मैटर आंदोलन को समर्थन देने के कोई मायने नहीं हैं, अगर आप लोग आपने उस साथी के साथ नहीं खड़े हो सकते जिसे सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल और अपमानित किया जा रहा है.'

    इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने ब्‍लैक लाइव्‍स मैटर आंदोलन के समर्थन में मैदान में घुटने टेक कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया था.

    View more on twitter

    युजवेंद्र चहल ने शमी के पक्ष में ट्वीट किया- ‘’हमें आप पर गर्व है शमी भईया.‘

    View more on twitter
  19. मुंबई ड्रग्स मामलाः समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों पर एनसीबी ने शुरू की जांच

    समीर वानखेड़े

    मुंबई ड्रग पार्टी मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लग रहे आरोपों के बीच एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है कि सतर्कता विभाग मामले की जांच करेगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा,‘’मुख्य सतर्कता अधिकारी इस मामले की उचित जांच करेंगे. चूंकि ये जांच अभी शुरू हुई है ऐसे में किसी अधिकारी पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.’’

    View more on twitter

    वहीं मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानाखेड़े ने सोमवार को सेशंस अदालत में व्‍यक्‍त‍िगत तौर पर हलफ़नामा दायर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘’क्रूज़ ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें धमकी दी जा रही है और उनकी मृत मां और परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है. वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं.’’

    इसके अलावा एक दूसरे हलफ़नामे में एनसीबी ने प्रभाकर सईल के आरोपों पर कहा कि क्रूज़ ड्रग्स केस के गवाहों को धमका कर बयान बदलवाया जा रहा है.

    दरअसल,प्रभाकर सईल केपी गोसावी के बॉडीगार्ड हैं और इस मामले में मुख्य गवाह भी हैं, उन्होंने एक एफिडेविट के जरिए आरोप लगाया कि कोरे कागज को पंचनामा बताते हुए उनके हस्ताक्षर कराए गए.

    प्रभाकर साल

    उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केपी गोसावी और सैम डिसूजा को 18 करोड़ की डील करते हुए उन्होंने सुना है.

    प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपए एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही.

    केपी गोसावी वही शख़्स हैं जिनकी सेल्फ़ी आर्यन ख़ान के साथ वायरल हुई थी.

    प्रभाकर का दावा है कि केपी गोसावी और सैम डिसूजा की मुलाकात अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी से मर्सिडीज कार में हुई.

  20. सुब्रमण्यम स्वामी बोले, चीन के हाथ जाती लद्दाख-अरुणाचल की जमीन, मोदी सरकार चुप

    सुब्रामण्यम स्वामी

    राज्य सभा में बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पड़ोसी देशों से भारत के संबंधों पर एक सख़्त टिप्पणी की है.

    स्वामी ने ट्विट कर कहा है, “मोदी सरकार चुपचाप लद्दाख और अरुणाचल की ज़मीन, चीन के हाथों खोती जा रही है. साथ ही भारत ने कई पड़ोसी देशों की दोस्ती, चीन के पक्ष में खो दी है. पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान जल्द ही कश्मीर में आतंकी युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. ये सब मास्टरस्ट्रोक नहीं हो सकता.”

    स्वामी पहले भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर सख़्त बयान देते रहे हैं. ये ताज़ा बयान, उनकी अपनी ही पार्टी की विदेश नीति पर सवाल उठा रहा है.

    View more on twitter

    जब उनसे एक यूज़र ने ट्वीटर पर पूछा कि क्या इन सब के लिए कांग्रेस का धन्यावाद नहीं किया जा सकता तो स्वामी ने जवाब दिया, “नेहरू तक? बीजेपी को ये सब ठीक करने के लिए वोट मिले थे, इसे और बदतर बनाने के लिए नहीं.”

    लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के बीच विवाद हाल के वर्षों में बढ़ता गया है. चीन ने इसी महीने भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अरुणाचल दौरे का ये कहते हुए विरोध किया था कि ये एक विवादित क्षेत्र है.

    उधर लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हाल के महीनें में ख़ूनी संघर्ष भी हुआ है.

    स्वामी पेगासस जासूसी मामले में भी सरकार ने सवाल पूछते रहे हैं.

    इस साल जुलाई में उन्होंने कहा था, "पेगासस स्पाईवेयर एक कमर्शियल कंपनी है, जो पैसा लेकर ही काम करती है. इसलिए एक सवाल लाज़मी है कि भारतीय लोगों पर जासूसी के लिए उन्हें पैसे किसने दिए. अगर भारत सरकार ने नहीं दिए, तो आख़िर किसने दिए. मोदी सरकार को इसका जवाब देश की जनता को देना चाहिए."