T20 World Cup India v Pakistan: पाकिस्तान की किसी भी वर्ल्ड कप में भारत के ख़िलाफ़ पहली जीत, भारत 10 विकेट से हारा

रिज़वान और बाबर की सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय पारियां खेली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रिज़वान और बाबर की सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं

टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2021 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. भारत के 152 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में बिना विकेट खोए पा लिया.

मोहम्मद रिज़वान ने 55 गेंदों में 79 रन और कप्तान बाबर आज़म ने 52 गेंदों में 68 रन बनाए.

पाकिस्तान ने आज तक विश्व कप के किसी भी मुक़ाबले में भारत के ख़िलाफ़ जीत दर्ज नहीं की थी. पाकिस्तान की यह ऐतिहासिक जीत है.

पहली पारी में भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया था. शुरुआती झटकों के बाद भारतीय टीम संभली और इसमें कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की बड़ी भूमिका रही. कोहली ने 57 रन और पंत ने 39 रन बनाए.

152 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए पहला ओवर अच्छा रहा. भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज़ी मोहम्मद रिज़वान ने 10 रन निकाले.

दूसरा ओवर मोहम्मद शमी ने डाला और उन्होंने 8 रन दिए जिसके बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 18 रन पर पहुंच गया.

रिज़वान-बाबर की रिकॉर्ड साझेदारी

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कप्तान बाबर आज़म ने 52 गेंदों में 68 रन बनाए

जसप्रीत बुमराह ने तीसरा ओवर डालते हुए सिर्फ़ 4 रन दिए और पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 22 रन तक पहुंचा.

चौथा ओवर भारतीय टीम की ओर से चौथे गेंदबाज़ के रूप में वरुण चक्रवर्ती ने डाला और उन्होंने सिर्फ़ 2 रन दिए.

मोहम्मद शमी ने पांचवां ओवर डाला जो बहुत महंगा साबित हुआ. इसमें शमी ने 11 रन लुटाए और पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 35 रन पहुंचा. मोहम्मद रिज़वान 21 रन और बाबर आज़म 14 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे.

रिज़वान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद रिज़वान ने 55 गेंदों में 79 रन बनाए

भारत की ओर से छठा ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला और 8 रन दिए इसके साथ ही पहले पावरप्ले की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 43 रन था.

वहीं छह ओवर के दौरान भारत का स्कोर 3 विकेट के नुक़सान पर 36 रन था. इसी से अंदाज़ा लगाया जाने लगा था कि पाकिस्तान की टीम जीत की ओर बढ़ रही है.

10 ओवर में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 71 रन बना लिए. तब तक मोहम्मद रिज़वान 35 रन और बाबर आज़म 34 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे.

बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत दी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत दी और टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया

12 ओवर के बाद पाकिस्तान बिना विकेट खोए 85 रन बना चुका था और उसकी सलामी जोड़ी क्रीज़ पर जम चुकी थी.

13वें ओवर में बाबर आज़म ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 40 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 101 रन पर पहुंच गया था.

15वें ओवर में मोहम्मद रिज़वान ने चौका मारकर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 41 गेंदों में यह पारी खेली. इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 121 रन था.

रिज़वान और बाबर इसी तरह खेलते रहे और टीम को 17.5 ओवर में जीत दिला दी. इसी के साथ ही टी-20 विश्व कप में रिज़वान और बाबर की यह रिकॉर्ड साझेदारी भी है.

कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन बनाए

लड़खड़ाती भारतीय टीम को जब कप्तान ने संभाला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही झटका लगा. पहले ओवर में ही केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी टूट गई.

पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही शाहीन शाह अफ़रीदी ने भारत को बड़ा झटका देते हुए रोहित शर्मा को शून्य के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उस वक़्त भारतीय टीम का स्कोर मात्र 1 रन था जो केएल राहुल ने लिया था.

पहले ओवर में भारत सिर्फ़ 2 रन बना सका जबकि वो एक विकेट गंवा चुका था. क्रीज़ पर केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी थी.

दूसरे ओवर में पाकिस्तान के स्पिनर इमाद वसीम ने सिर्फ़ 4 रन दिए.

तीसरा ओवर फिर शाहीन अफ़रीदी डालने आए और उन्होंने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया. केएल राहुल सिर्फ़ तीन रन बना पाए. उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए सूर्यकुमार यादव ने शाहीन की गेंद पर छक्का भी लगाया.

सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हुए

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, शाहीन अफ़रीदी ने 3 विकेट लिए

चौथे ओवर तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुक़सान पर 21 रन बना लिए थे और सूर्यकुमार यादव ने हाथ खोलते हुए बल्ले से कई बेहतरीन शॉट खेले.

पांचवां ओवर फिर शाहीन अफ़रीदी ने डाला लेकिन इस बार वो विकेट नहीं ले पाए और उन्होंने 9 रन लुटाए और उनकी पांचवीं गेंद पर कोहली ने शानदार छक्का लगाया. पांच ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुक़सान पर 30 रन था.

छठे ओवर की चौथी गेंद पर हसन अली ने सूर्यकुमार यादव को 11 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच आउट कराया. छह ओवर यानी पहले पावरप्ले की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुक़सान पर 36 रन था.

सूर्यकुमार यादव के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने आए और टीम का स्कोर 7 ओवर की समाप्ति पर 39 रन था. वहीं दूसरी ओर कप्तान कोहली जमे हुए थे.

आठवां ओवर मोहम्मद हफ़ीज़ ने डाला और उन्होंने सिर्फ़ 4 रन दिए, तब भारतीय टीम का स्कोर 43/3 था.

नौवां ओवर शादाब ख़ान ने डाला और ऋषभ पंत ने उनकी अंतिम गेंद पर शानदार चौका लगाया. उस समय भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुक़सान पर 53 रन था.

ऋषभ पंत की आक्रामक पारी

पंत 39 रन बनाकर आउट हुए

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ऋषभ पंत 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए

मोहम्मद हफ़ीज़ ने 10वां ओवर डाला और उसमें उन्होंने सिर्फ़ 8 रन दिए और भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुक़सान पर 60 रन था. तब कोहली 26 रन बनाकर और पंत 19 रन बनाकर क्रीज़ पर जम चुके थे.

11वां ओवर हारिस रऊफ़ ने डाला और उन्होंने 6 रन दिए. इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/3 हो चुका था.

हसन अली ने 12वां ओवर डाला और यह ओवर पाकिस्तान के लिए बहुत भारी साबित हुआ. उनकी दूसरी और तीसरी गेंद पर पंत ने लगातार दो छक्के लगाए. हसन के इस ओवर में भारतीय टीम ने 15 रन बटोरे और स्कोर 81/3 पहुंचाया.

कप्तान कोहली का अर्धशतक

शादाब ख़ान के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत लंबा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे और 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम का स्कोर 87/4 था.

14वां ओवर हारिस रऊफ़ ने डाला और उन्होंने 9 रन दिए. इसके बाद भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुक़सान पर 96 रन था.

भारतीय क्रिकेट टीम ने 15वें ओवर की समाप्ति पर 100 रन पूरे किए. तब कोहली 37 रन और रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज़ पर थे.

हसन अली ने 16वां ओवर फेंकते हुए 10 रन दिए और भारतीय टीम का स्कोर 110/4 पहुंच गया. 17वें ओवर में हारिस रऊफ़ ने सिर्फ़ 4 रन दिए और भारत का स्कोर 114/4 पहुंचा.

18वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 45 गेंदों में 50 रन बनाए. लेकिन हसन अली के इसी ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा 13 रन बनाकर कैच आउट हो गए. भारतीय टीम का स्कोर तब 127/5 था.

कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

शाहीन अफ़रीदी ने 19वां ओवर डाला और उम्मीद के मुताबिक़ उन्होंने विकेट निकाला. उन्होंने कप्तान कोहली को 57 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच आउट कराया.

लेकिन इसके बाद 19वें ओवर में ही शाहीन ने ओवर थ्रो और नो बॉल के कारण 17 रन भी लुटाए और भारतीय टीम का स्कोर 144/6 पहुंच गया.

हारिस रऊफ़ ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को बाबर आज़म के हाथों कैच आउट कराया. इस ओवर में भारतीय टीम सिर्फ़ 7 रन जुटा पाई और टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर कुल 151 रन बनाए.

रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए

कोहली टॉस हारे

टॉस के दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया था कि अगर वो टॉस जीतते तो वो भी गेंदबाज़ी करते और भारतीय टीम के अंतिम-11 में आर अश्विन, ईशान किशन को जगह नहीं दी गई है. स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा रहेंगे.

तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार टीम में रहेंगे.

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने बताया है कि अंतिम-11 में हैदर अली को जगह नहीं मिली है. पाकिस्तान ने अपने 12 खिलाड़ियों की घोषणा पहले ही कर दी थी.

कोहली और बाबर

इमेज स्रोत, Reuters

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच से भारत और पाकिस्तान दोनों का टी-20 विश्व कप 2021 का अभियान शुरू हुआ है.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जब भारत का क्रिकेट मैच होता है तो प्रशंसकों पर उसका जुनून सिर चढ़कर बोलता है.

इस मैच का आलम यह था कि रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच से एक दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर #INDvPAK ट्विटर सहित अधिकतर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था.

प्रशंसक

इमेज स्रोत, Reuters

भारत के लिए जहां टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना विजयी रिकॉर्ड कायम रखने की चुनौती थी वहीं पाकिस्तान पहली बार भारतीय टीम के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करना चाहती थी.

टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का 5 बार आमना-सामना हुआ है और उसमें भारत ने सभी मैच जीते हैं. भारत ने 2007 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को दो बार हराया था.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म

भारत और पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान अपने 12 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा पहले ही कर चुका था लेकिन उससे हैदर अली को बाहर कर दिया गया.

पाकिस्तान की टीम में बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), फ़ख़र ज़मां, मोहम्मद हफ़ीज़, शोएब मलिक, आसिफ़ अली, शादाब ख़ान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ़ और शाहीन शाह अफ़रीदी को जगह दी गई.

रोहित शर्मा और केएल राहुल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और केएल राहुल

वहीं भारत ने अपने अंतिम-11 में ईशान किशन और आर अश्विन को जगह नहीं दी.

भारतीय टीम में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)