scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: महंगाई को लेकर वायरल हो रहे शिवराज चौहान के एडिटेड वीडियो को लोगों ने माना सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो एडिटेड है. इसमें सॉफ्टवेयर की मदद से "महंगाई डायन खाए जात है" वाला गाना जोड़ा गया है. असली वीडियो में शिवराज मंदिर में भजन-कीर्तन कर रहे हैं.

कोई नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाए, आमतौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है. पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने हाल ही में कई बार केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का सर्मथन किया. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी कहा है कि सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए.

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वीडियो में शिवराज कुछ लोगों के संग बैठकर वाद्ययन्त्रों के साथ "पीपली लाइव" फिल्म का मशहूर गाना "महंगाई डायन खाए जात है" गाते हुए नजर आ रहे हैं. शिवराज के बगल में एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बैठे हैं.

 

वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स वीडियो को पुराना बता रहे हैं, वहीं कुछ सचमुच ये समझ रहे हैं कि शिवराज 'मामा' मोदी के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

Advertisement

क्या है सच्चाई?

शिवराज सिंह चौहान का वायरल हो रहा ये वीडियो एडिटेड है. वीडियो में सॉफ्टवेयर की मदद से "महंगाई डायन खाए जात है" वाला ये गाना जोड़ा दिया गया है.

खोजने पर सामने आया कि वीडियो 20 अक्टूबर का है जब शिवराज सिंह चौहान शरद पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के पन्ना पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने एक मंदिर में भजन-कीर्तन किया था जिसके वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके "महंगाई डायन" वाला गाना लगा दिया गया है. असली वीडियो को "जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़" के इस ट्वीट में देखा जा सकता है. ट्वीट में मौजूद वीडियो दूसरे एंगल से शूट किया गया है.

"पंजाब केसरी" ने भी शिवराज सिंह चौहान के भजन गाते हुए ये वीडियो यूट्यूब पर डाला है. बढ़ती महंगाई के चलते सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फर्जी वीडियो को शिवराज सिंह चौहान पर तंज करते हुए जानबूझकर साझा किया है. इनमें से एक दिग्विजय सिंह के बेटे और राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह भी हैं. लेकिन देखने में ऐसा लगता है कि कुछ लोग इस कटाक्ष को सही समझ बैठे और वीडियो शेयर करने लगे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement