Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र डेंगू की चपेट में

    अनंत झणाणे, बीबीसी हिंदी के लिए, लखनऊ से

    आशीष मिश्र

    शनिवार शाम को लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम के प्रमुख डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने उनके डेंगू होने की पुष्टि की है.

    आशीष को शुक्रवार को लखीमपुर खीरी मामले की जाँच कर रही एसआईटी ने 48 घंटे की रिमांड पर लिया था. शनिवार को पूछताछ के दौरान आशीष की तबीयत ख़राब थी और लखीमपुर जेल के जेलर पी पी सिंह के मुताबिक़ आशीष को शुक्रवार शाम से बुख़ार की शिकायत थी.

    रिमांड पर पूछताछ करने से पहले और बाद में रोज़ आशीष का मेडिकल परीक्षण करवाया जाता रहा है और इन्हीं जाँच में उनका डेंगू टेस्ट करवाया गया जिसमें वो पॉज़िटिव निकले.

    टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद आशीष से पूछताछ नहीं हो सकी और उन्हें वापस लखीमपुर जेल भेज दिया गया.

    अब उनका जेल अस्पताल में फ़ौरी इलाज करवाया जा रहा है और कारगर प्रशासन ज़िला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संपर्क में है. ज़रूरत पड़ने पर उन्हें इलाज के लिए या तो ज़िला अस्पताल में या फिर लखनऊ ले जाने का विकल्प भी पुलिस के पास मौजूद है.

  2. भारत बनाम पाकिस्तान, INDvsPAK, ICC WORLD T20, PAKvsIND

    पहले मैच में 2 गेंद रहते नतीजा, दूसरे में दो बार की चैंपियन 55 रन पर आउट. अब भारत-पाक आमने सामने. क्या अपना गुस्सा उतार सकेगा पाकिस्तान? क्या यूएई में बाबर आज़म का रिकॉर्ड विराट की टीम पर पड़ेगा भारी या भारत जीत के अपने रिकॉर्ड को और बड़ा करेगा?

    और पढ़ें
    next
  3. जम्मू और कश्मीर में चुनाव पर गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

    अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि संसद में किए गए वादे के मुताबिक जम्मू और कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलेगा और उसके बाद विधानसभा के चुनाव होंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कश्मीर के युवाओं से एक कार्यक्रम में बात करते हुए उन्होंने कहा, "चुनाव होंगे. (कश्मीर के राजनेता) चाहते हैं कि परिसीमन को रोका जाए. क्यों? क्योंकि इससे उनकी राजनीति को नुकसान होता है. अब कश्मीर में ऐसी चीज़ें नहीं रुकेंगी."

    "कश्मीर के युवाओं को सही मौके मिलें, इसलिए सही परिसीमन होगा. इसके बाद चुनाव होंगे और फिर राज्य का दर्जा वापस मिलेगा. मैंने देश की संसद में ये कहा है, यही रोडमैप है."

    शाह ने कहा कि उन्हें युवाओं से बात कर बहुत अच्छा लगा और युवा "कश्मीर के लिए सही रास्ता तय करेंगे और विकास की यात्रा के शेयरहोल्डर बनेंगे."

    View more on twitter
  4. शनिवार को फिर बढ़े दाम, डेढ़ साल में पेट्रोल 36 रुपये और डीज़ल 26.58 रुपये महंगा हुआ

    पेट्रोल

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन शनिवार को 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.

    मई 2020 की शुरुआत से पेट्रोल के दाम कुल 36 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 26.58 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं.

    समाचार एजेसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.97 रुपये हो गई है.

    देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है, एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीज़ल 100 का आंकड़ा पार कर गया है.

  5. भारत-पाक टी-20: 'ब्लैंक चेक में जो चाहे रक़म भर दो लेकिन भारत को हरा दो'

    पाकिस्तान क्रिकेट

    "लाहौर में स्नोफॉल होने के चांस ज़्यादा हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच अभी द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं हो सकती. हां, ये दोनों आईसीसी के टूर्नामेंट में भिड़ सकते हैं."

    यह जवाब था भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और वर्तमान में पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ राजा ने पिछले साल कोविड-19 के कारण लगे लॉकडॉउन के दौरान उनसे वीडियो चैट की.

    पिछली बार भारत और पाकिस्तान साल 2019 में इंग्लैंड में हुए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आमने सामने हुए थे जहां भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 89 रन से हराया और किसी भी प्रारूप के विश्व कप में हर बार पाकिस्तान को हराने का रिकार्ड बरक़रार रखा. अब यह दोनों एक बार फ़िर आईसीसी के ही टूर्नामेंट वर्ल्ड टी20 में ही आमने सामने होंगे.

    2021 आईसीसी वर्ल्ड टी-20 का आग़ाज़ 17 अक्तूबर से हो चुका है. आधिकारिक रूप से भारत इसका मेज़बान है लेकिन मुक़ाबले संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे हैं. इसकी वजह वहां कोविड-19 से निपटने के बेहतरीन इंतज़ाम और बीसीसीआई के अपने सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल का संयुक्त अरब अमीरात में सफलतापूर्वक किया गया आयोजन भी है.

    भारत-पाक टी-20: 'ब्लैंक चेक में जो चाहे रक़म भर दो लेकिन भारत को हरा दो'

    पाकिस्तान क्रिकेट

    कभी भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सिरीज़ के बेहद लोकप्रिय रहे तेज़ गेंदबाज़ पाकिस्तान के सिकंदर बख्त कहते हैं जो भी हो ये भारत-पाक के बीच अजीब सी और दिलचस्प प्रतिद्वंद्विता है. इंशाअल्लाह यह ऐसे ही बनी रहे.

    और पढ़ें
    next
  6. चीन में एप्पल का कारोबार और उससे जुड़े बड़े सवाल

    चीन में एप्पल का कारोबार

    एक वक़्त था कि जब अमेरिका की तमाम बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां चीन में कारोबार कर रही थीं. यहां तक कि उनमें फ़ेसबुक भी था.

    आज चीन में एप्पल की जो व्यापक स्तर पर मौजूदगी है, उस पर सबकी नज़र रहती है. पिछले हफ़्ते माइक्रोसॉफ़्ट ने एलान किया कि वो अपनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन का कामकाज चीन में बंद कर रही है.

    हालांकि माइक्रोसॉफ़्ट चीन में कारोबार करती रहेगी. लेकिन लिंक्डइन का कामकाज रोकने के फ़ैसले पर माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि चीन सरकार की नीतियों के साथ तालमेल बिठा पाना कंपनी के लिए लगातार मुश्किल होता जा रहा था. एप्पल के साथ भी चीन में सेंसरशिप को लेकर अपनी समस्याएं हैं.

    बीबीसी ने पिछले हफ़्ते ये रिपोर्ट दी थी कि चीन में दो लोकप्रिय धार्मिक ऐप को एप्पल के ऐप स्टोर से हटा दिया गया था. बाद में ये बात सामने आई कि अमेज़न का ऑडिबल ऐप और याहू फिनांस ऐप भी एप्पल के ऐप स्टोर से हटा दिया गया है.

    चीन में एप्पल का कारोबार और उससे जुड़े बड़े सवाल

    चीन में एप्पल का कारोबार

    एप्पल के ऐप स्टोर पर नज़र रखने वाले ग्रुप 'एप्पल सेंसरशिप' का कहना है कि इस महीने हटाए गए ऐप्स की संख्या में वृद्धि हुई है. इन हालात में ये सवाल पैदा होता है कि आख़िर चीन में चल क्या रहा है?

    और पढ़ें
    next
  7. टी-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को रोमांचक मैच में हराया

    टी 20

    शनिवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया.

    119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम ने दो गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.

    स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 गेंदों में 35 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए.

    इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 118/9 का स्कोर बनाया था.

    View more on twitter
  8. विराट कोहली पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच और कप्तानी छोड़ने पर बोले

    विराट

    भारत पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम में सभी को भरोसा है कि वो फ़ील्ड पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

    उन्होंने कहा, "हमने टीम के बारे में चर्चा की है, मैं अभी जानकारी नहीं दूंगा लेकिन हमने एक संतुलित टीम बनाई है. खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में आईपीएल में काफ़ी टी-20 क्रिकेट खेली है इसलिए हमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है."

    "हर कोई अच्छा खेल रहा है, ये टीम के लिए पॉज़िटिव चीज़ है.अब सब कुछ मैच वाले दिन फ़ील्ड पर किए गए प्रदर्शन पर निर्भर करता है. जैसा कि मैंने कहा कि सभी को बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है. सभी अपनी ज़िम्मेदारियों को समझते हैं."

    View more on twitter

    कप्तानी छोड़ने पर विराट क्या बोले

    कोहली के लिए बतौर कप्तान ये आख़िरी टी-20 टूर्नामेंट हैं. आईपीएल के दौरान उन्होंने एलान किया था कि वो वर्ल्ड टी20 के बाद कप्तानी छोड़ देंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शनिवार को जब उनके कप्तानी छोड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने इसपर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि विवाद पैदा करने वालों को मौका नहीं देना चाहते.

    उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही बहुत सफ़ाई दे दी है और मुझे नहीं लगता कि मुझे इसपर और बात करनी चाहिए.”

    उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने पर है.

    “लोग कोशिश करते हैं कि वो उन चीज़ों को खोद कर निकाले जो हैं ही नहीं. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो उन्हें और मौका दूं.”

    “मैंने अपने बारे में ईमानदारी से और खुलकर बात की और अगर लोगों को लगता है कि इस बारे में और कुछ बोलना है, तो उनके लिए मुझे बुरा लगता है. ऐसा नहीं है.”

  9. बीबीसी इंडिया बोल, 23 अक्टूबर 2021, भारत-पाकिस्तान मैच क्यों युद्ध सा बन जाता है?

    View more on youtube
  10. चिराग पासवान के सलाहकार का दावा, पशुपतिनाथ एनडीए की दी गई 15 सीटों पर नहीं लड़ना चाहते थे

    चिराग

    चिराग पासवान के सलाहकार सौरभ पांडेय ने पशुपति पारस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए से मिले 15 सीटों पर लड़ने के ऑफ़र को उन्होंने भी ठुकराया था.

    पारस की चिट्ठी को पांडेय ने ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मैंने बिहार को ना सिर्फ अपनी आखों से बल्कि राम विलास पासवान की भी आखों से देखा है. बिहार फर्स्ट के मूल में भारत फर्स्ट छिपा हुआ है. सब कुछ देखने और समझने के बाद ही मैंने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट डॉक्यूमेंट तैयार किया था, जिसे 14 अप्रैल, 2020 को गांधी मैदान में प्रस्तावित रैली में रामविलास पासवान के हाथों से जारी किया जाना था. लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया."

    View more on twitter

    उन्होंने कहा, "एनडीए द्वारा 15 सीट देने की बात से चिराग पासवान ने सभी को अवगत कराया था और आप 15 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे जिसका लिखित और वीडियो प्रमाण कार्यालय में मौजूद है.15 सीट पर लड़कर क्या बिहार फर्स्ट बिहारी, फर्स्ट की बलि चढ़ा देनी चाहिए थी? क्या यह उचित होता?”

    पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनावों में एलजेपी ने एनडीए से अलग लड़ने का फ़ैसला किया था. चुनाव के बाद पार्टी टूट गई और पारस ने चिराग पासवान पर मनमानी करने का आरोप लगाया था.

  11. अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर 12 महीनों में 17 लाख अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया

    अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर

    अमेरिका ने कहा है कि मेक्सिको बॉर्डर पर पिछले 12 महीनों में 17 लाख प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है. मेक्सिको से अवैध तरीके से अमेरिका आने पर हिरासत में लिए जाने के ये अब तक के सबसे बड़े आंकड़े हैं.

    अमेरिका के कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से ज़्यादा अवैध प्रवासियों को मेक्सिको या उनके मूल देशों में भेजा जा चुका है.

    सरकारी एजेंटों ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनका संबंध दुनिया के 160 से भी ज़्यादा देशों से है. राष्ट्रपति जो बाइडन की लोकप्रियता जनमत सर्वेक्षणों में पिछले दिनों में कम हुई है.

    इसकी वजह कुछ हद तक बाइडन प्रशासन की अप्रवासन नीति को भी बताया जा रहा है. इस महीने की शुरुआत में एसोशिएटेड प्रेस और एनओआरसी सेंटर फ़ॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च के सर्वे में महज 35 फ़ीसदी अमेरिकियों ने बाइडन प्रशासन की अप्रवासन नीति को वाजिब ठहराया है.

    अमेरिका-मेक्सिको बोर्डर

    राष्ट्रपति बाइडन ने ट्रंप प्रशासन की तुलना में अधिक मानवीय अप्रवासन नीति अपनाने की बात कही थी लेकिन अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर डेमोक्रेट शासन के पिछले नौ महीनों के दौरान संकट गहरा गया है.

    सितंबर में ख़त्म हुए वित्तीय वर्ष 2021 में हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या अब तक का रिकॉर्ड है. साल 2020 में अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर 16 लाख लोगों को हिरासत में लिया गया था.

    लेकिन साठ के दशक के अब तक इतने लोगों को पहले कभी हिरासत में नहीं लिया गया था जितना कि इस बार लिया गया है. यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन का कहना है कि बॉर्डर पार करने की कोशिशों के मामले बढ़ने की वजह कोरोना महामारी भी है.

    अवैध तरीके से अमेरिका आने की कोशिश करने वालों में ज़्यादातर लोग मेक्सिको, ग्वातेमाला, होंडुरास और अल सल्वादोर से हैं. हिरासत में लिए गए लोगों में लगभग 11 लाख ऐसे वयस्क हैं जो बिना बच्चों के अमेरिका में दाखिल हुए थे.

    अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि लगभग 145,000 बच्चे भी मिले जिनके साथ कोई नहीं था. बच्चों की ये संख्या भी अब तक का रिकॉर्ड है. उनमें से 11 हज़ार बच्चे शुक्रवार तक सरकार के संरक्षण में थे.

  12. वांग वेनबिन

    चीन ने कहा है कि ताइवान के बारे में बोलते हुए अमेरिका को शब्दों को लेकर सतर्क रहना चाहिए और ताइवान की आज़ादी के लिए अलगाववादी ताकतों को कोई 'ग़लत संकेत' नहीं भेजना चाहिए .

    और पढ़ें
    next
  13. Video content

    Video caption: योगेंद्र यादव को किसानों ने क्यों हटाया?

    योगेंद्र यादव को संयुक्त किसान मोर्चा ने एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है.

  14. यूपी में प्रियंका गांधी ने '7 प्रतिज्ञाओं' के साथ शुरू की कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा

    अनंत झणाणे, लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए

    कांग्रेस

    शनिवार को यूपी के बाराबंकी ज़िले से प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा बाराबंकी से शुरू होकर, लखनऊ, उन्नाव, फ़तेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन से होते हुए झाँसी में ख़त्म होगी.

    यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं. प्रतिज्ञा यात्रा का दूसरा रूट वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली में समाप्त होगा, जिसमें चंदौली, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और अमेठी ज़िले शामिल हैं. इसमे प्रमोद तिवारी समेत अन्य कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.

    यात्रा का तीसरा रूट पश्चिम उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा में समाप्त होगा जिसमें मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदांयू, अलीगढ़, हाथरस, आगरा ज़िले शामिल होंगे. इसका नेतृत्व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद करेंगे.

    View more on twitter

    प्रियंका गांधी के नए एलान

    शनिवार दोपहर प्रियंका गांधी लखनऊ से सटे ग्रामीण ज़िले बाराबंकी पहुँची और कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाओं का एलान किया.

    उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 2022 विधान सभा चुनाव के लिए महिलाओं को अपना सबसे अहम मुद्दा बना रही है. पहले प्रियंका गांधी ने 40 प्रतिशत टिकट महिला प्रत्याशियों को देने की घोषणा की, उसके बाद उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार इंटर पास लड़कियों को स्मार्ट फ़ोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी देगी.

    महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी दो घोषणाओं के साथ साथ प्रियंका ने पाँच और नए एलान किए जिसमें किसानों की क़र्ज़ माफ़ी 2500 रुपये में गेहूं धान, और 400 के रेट से गन्ने की ख़रीद. सबका बिजली बिल हाफ़ और करोना काल की मार झेल रहे छोटे व्यापारियों के बकाए की माफ़ी,करोना की आर्थिक मार झेल रहे परिवारों को 25,000 की आर्थिक मदद और 20 लाख लोगों को सरकारी रोज़गार देने के बड़े वादे शामिल हैं.

    प्रियंका गांधी ने शनिवार को यात्रा को रवाना करते हुए कहा, "इस यात्रा से यह प्रतिज्ञा गाँव-गाँव जाएगी, और हम जन-जन तक बताएँगे की हमने यह प्रतिज्ञा क्यों लीं, और किस तरह से हम इन्हें पूरा करेंगे."

    View more on twitter

    "फ़ोन, स्कूटी देना वोट पाने का नहीं, सशक्त बनाने का ज़रिया है"

    मीडिया ने इस सवाल पर कि क्या लोगों का प्यार वोटों में तब्दील होगा, प्रियंका ने कहा, "मोहब्बत मोहब्बत होती है उसे क्वांटिफ़ाई नहीं किया जाता."

    लड़कियों को स्मार्ट फ़ोन और ई स्कूटी दिए जाने वाली घोषणा के बारे में प्रियंका ने कहा कि, "कोई कहेगा की यह तोहफ़ा है, वोट चाहते हैं इसीलिए दे रहे हैं. बिल्कुल ग़लत बात है, यह तोहफ़ा नहीं है, यह एक माध्यम है, एक ज़रिया है जिससे आप सशक्त बन सकती हैं. आज जो स्मार्ट फ़ोन है, उसके ज़रिए महिला अपनी सुरक्षा कर सकती है. और ई स्कूटी है जो लड़कियाँ पढ़ रही हैं, जिनकी पढ़ाई पूरी हो गयी है और वो नौकरी कर रही हैं, उनको बहुत सहूलियत होगी."

    हालांकि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों वाली विधान सभा में कांग्रेस के सिर्फ़ सात विधायक हैं. बड़े बड़े चुनावी वायदे कर प्रियंका गांधी कांग्रेस को राज्य में फिर से टक्कर में लाने की कोशिश करती दिख रही हैं, लेकिन उनकी पार्टी के लिए चुनौती कठिन है.

  15. INDvsPAK: वर्ल्ड टी-20 मुक़ाबले के लिए पाकिस्तान टीम का एलान

    पाक

    भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले वर्ल्ड टी-20 मुक़ाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है.

    बाबर आजम की कप्तानी में 12 खिलाड़ियों के नाम का एलान किया गया है:

    • बाबर आजम (कप्तान)
    • मोहम्मद रिज़वान
    • फ़ख़र ज़मान
    • मोहम्मद हफीज़
    • शोएब मलिक
    • आसिफ़ अली
    • इमाद वसीम
    • शादाब ख़ान
    • शाहीन अफ़रीदी
    • हसन अली
    • हरीस रऊफ
    • हैदर अली
    • हरीस रऊफ
    • हैदर अली
    View more on twitter

    वर्ल्ड टी20 2021 के सुपर-12 राउंड में दोनों टीमों के के लिए यह पहला मुक़ाबला होगा.

    अबतक दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टी-20 के 5 मुक़ाबले खेले गए हैं और इस सभी में भारत को जीत मिली है.

    भारत विराट कोहली की अगुवाई में उतरेगा. भारतीय अंतिम एकादश का पता कल ही मैच से पहले चलेगा.

    ये विराट कोहली की कप्तानी में खेले जाने वाला आख़िरी टी-20 टूर्नामेंट होगा. महेंद्र सिंह धोनी टीम के मेंटॉर हैं.

  16. टी-20 विश्व कप: अगर पाकिस्तान भारत से हारता है तो क्या होगा

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम

    भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप का मुक़ाबला होने जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए इस विश्व कप का पहला मैच है.

    भारत और पाकिस्तान दोनों टी-20 विश्व कप के ग्रुप 2 में हैं. इस ग्रुप में अफ़ग़ानिस्तान, न्यूज़ीलैंड, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीम भी शामिल हैं.

    दोनों टीमों के लिए जीत से विश्व कप का आगाज़ करना ज़रूरी है. मैच नज़दीक आते-आते टीमों की तुलना और नतीजों के असर पर चर्चा शुरू हो गई है.

    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बताया कि पाकिस्तानी टीम के लिए ये मैच जीतना कितना ज़रूरी है. अगर ऐसा नहीं होता तो इसका क्या असर हो सकता है.

    ब्रैड हॉग ने कहा कि अगर पाकिस्तान पहला मैच हारता है तो हो सकता है कि वो अपनी लय वापस ना पा सके और सेमी-फाइनल के लिए मुश्किल हो.

    उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता से उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.

    दोनों टीमों को लेकर अलग-अलग तरह के विश्लेषण सामने आ रहे हैं. कुछ विशेषज्ञ भारतीय टीम का पलड़ा भारी बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि अगर पाकिस्तान सही रणनीति से खेले तो भारत को हरा सकता है.

    ब्रैड हॉग ने कहा कि भारतीय टीम अगर पाकिस्तान को हरा देती है तो वो सेमी-फ़ाइनल में आसानी से प्रवेश कर लेगी लेकिन पाकिस्तान का अगले दो दिन बाद न्यूज़ीलैंड से मैच होना है, जिसमें उसके लिए वापसी करना मुश्किल होगा.

    उन्होंने कहा, “पहले मैच में हुई हार या जीत पाकिस्तान की टीम के लिए बहुत मायने रखती है. अगर हार हुई तो उन्हें न्यूज़ीलैंड के साथ खेलने से पहले मनोबल जुटाने के लिए कम समय मिलेगा.”

    हालांकि, ब्रैड हॉग सेमी फाइनल की सूची में भारत और पाकिस्तान दोनों को जगह देते हैं. उनके मुताबिक़ ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान और ग्रुप 1 से वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड सेमी फाइनल में पहुंचेंगे.

    View more on youtube
  17. इसराइली पीएम और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की घंटों बताचीत

    इसराइल के प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
    Image caption: इसराइल के प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    इसराइल के प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बेनेट की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शुक्रवार को मुलाक़ात हुई जो क़रीब पाँच घंटों तक चली.

    दोनों नेताओं के बीच ये मुलाक़ात रूस के सोची शहर में ब्लैक सी रिजॉर्ट में हुई.

    इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी कर इस मुलाक़ात की जानकारी दी गई है.

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने बातया कि बैठक गर्मजोशी से भरी और सकारात्मक थी, जिसमें दोनों देशों के संबंधों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.

    बयान में कहा गया, “कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बेनेट और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सोची में पाँच घंटे चली बैठक ख़त्म हुई है. इसमें द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की गई.”

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “बैठक के बाद दोनों नेता रिज़ॉर्ट की छत पर आए और फिर नज़दीक की गलियों से होते हुए बीच की तरफ़ निकल गए.”

    “दोनों के बीच एक लंबी बैठक होने की वजह से इसराइली प्रतिनिधिमंडल रूस में ही रुकेगा और शनिवार शाम के बाद लौटेगा.”

    View more on twitter
  18. अरुसा आलम और कैप्टन अमरिंदर सिंह

    पंजाब के उपमुख्यमंत्री ने अमरिंदर सिंह की दोस्त अरूसा आलम के आईएसआई से कथित संबंध को लेकर जाँच के आदेश दिए हैं.

    और पढ़ें
    next
  19. पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम और अमरिंदर सिंह पर क्या जाँच होगी?

    कैप्टन अमरिंदर सिंह

    पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्त अरूसा आलम के पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई से संबंधों को लेकर जाँच के आदेश दे दिए.

    अरूसा आलम पाकिस्तानी पत्रकार हैं जो रक्षा संबंधी मामले कवर करती हैं.

    अरूसा आलम का मामला पहले भी उठता रहा है लेकिन इस बार जाँच के आदेश आने के बाद सुखजिंदर सिंह और अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई.

    कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के हवाले से ट्वीट किया.

    उन्होंने सुखजिंदर सिंह के लिए लिखा, “तो अब आप व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रहे हैं. पद संभालने के एक महीने बाद आपके पास लोगों को दिखाने के लिए सिर्फ़ यही है. बरगाडी और ड्रग मामलों को लेकर आपके बड़े-बड़े वादों का क्या हुआ? पंजाब उन वादों के पूरा होने का इंतज़ार कर रहा है.”

    View more on twitter

    अमरिंदर सिंह ने कहा, “मेरी कैबिनेट में आप मंत्री थे. आपने कभी अरूसा आलम को लेकर शिकायत नहीं की. वह 16 सालों से भारत सरकार से मंज़ूरी लेकर आ रही हैं. या आप ये आरोप लगा रहे हैं कि इस दौरान एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की आईएसआई से मिलीभगत थी.”

    उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और अरूसा आलम की हाथ मिलाते हुए एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की.

    View more on twitter

    कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि राज्य की सुरक्षा की क़ीमत पर पंजाब पुलिस को इस आधारहीन जाँच में लगाया जा रहा है.

    उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे इस बात की चिंता है कि जब आतंकवाद का ख़तरा ज़्यादा है और त्योहार नज़दीक हैं तब क़ानून और व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान देने की बजाय आपने पंजाब की सुरक्षा की क़ीमत पर डीजीपी को आधारहीन जाँच में लगा दिया है.”

    ये बहस यहीं तक नहीं रुकी और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी चार ट्वीट करके कैप्टन अमरिंदर सिंह को जवाब दिया.

    कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरूसा आलम
    Image caption: अरूसा आलम

    सुखजिंदर सिंह ने पूछा, क्यों परेशान हैं आप

    उन्होंने लिखा, “मैं एक सच्चा राष्ट्रवादी हूं और आप बेहतर जानते हैं कि किस बिंदु से हमारे मतभेद पैदा हुए थे. आपको क़ानून और व्यवस्था के लिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि मौजूदा सरकार ने पंजाब सरकार को किसी बाहरी के हवाले नहीं किया है. अब पुलिस लोगों की सुरक्षा कर रही है, चीकू और सीताफल की नहीं.”

    View more on twitter

    उन्होंने लिखा, “वैसे सर, आप अरूसा और आईएसआई लिंक को लेकर पेरशान क्यूं हैं? उनका वीज़ा किसने प्रायोजित किया और उनसे जुड़ी हर चीज़ की पूरी जाँच की जाएगी. मुझे उम्मीद है कि संबंधित सभी लोग जाँच में पुलिस का सहयोग करेंगे."

    सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी के चुनावी वादों को पूरा करने को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व पर अविश्वास जताया था.

    इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के जवाब दिया, “क्या आपने इतने सालों में मुझे कभी परेशान देखा है? बल्कि आप परेशान और उलझन में लग रहे हैं. आप इस तथाकथित जाँच को लेकर अपना मन क्यों नहीं बना लेते? जहाँ तक अरूसा का वीज़ा प्रायोजित करने की बात है तो बिल्कुल पिछले 16 सालों से मैं ऐसा कर रहा हूं. ऐसे वीज़ा के लिए भारतीय उच्चायोग को अनुरोध भेजे जाते हैं, जिन्हें पहले रॉ और आईबी से मंज़ूरी दी जाती है. इस मामले में हर बार यही हुआ है.”

    View more on twitter