• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • T20 world cup
  • Australia Vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup Updates; Aron Finch Kagiso Rabada Quinton De Cock Adam Zampa | AUS Vs SA Match Cricket Updates

ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका:कंगारुओं की जीत के साथ हुआ सुपर-12 का आगाज, साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

अबु धाबी3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले क्वालिफायर मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 118/9 का स्कोर बनाया था। एडेन मार्करम (40) टॉप स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए। मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

119 रनों के टारगेट को कंगारू टीम ने 19.4 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एक समय 81 पर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट लेकर अफ्रीकी टीम ने मुकाबलों को रोमांचक बनाने का काम किया था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने छठे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 40 रन जोड़कर अफ्रीका को वापसी को मौका नहीं दिया।

टॉप ऑर्डर ने किया निराश
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में एनरिक नॉर्त्या ने एरोन फिंच (0) को आउट कर साउथ अफ्रीका को बड़ी सफलता दिलाई। डेविड वार्नर (14) की विकेट रबाडा के खाते में आई। मिचेल मार्श 11 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ 35 के स्कोर पर नॉर्त्या को अपनी विकेट थमा बैठे। अगले ही ओवर में तबरेज शम्सी ने मैक्सवेल (18) को बोल्ड कर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

  • एरोन फिंच छठी बार T-20I फॉर्मेट में 0 पर आउट हुए।
  • पावरप्ले तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/2 था।
  • चौथे विकेट के लिए स्मिथ और मैक्सवेल ने 42 गेंदों पर 42 रन जोड़े।
  • 81 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।
  • साउथ अफ्रीका के लिए 50 टी-20I विकेट लेने वाले तबरेज शम्सी तीसरे गेंदबाज बने।
  • स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर नाबाद 24 और वेड ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए।
  • 2 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

अफ्रीकी टीम ने किया निराश
पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान तेंबा बाउमा (12) की विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने रासी वैन डेर डूसन (2) को आउट कर अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका पहुंचाया। हेजलवुड ने इसके बाद डिकॉक (7) को आउट कर टीम की कमर तोड़कर रख दी। हेनरिक क्लासेन (13) की विकेट पैट कमिंस के खाते में आई। ए़डेन मार्करम (40) को छोड़ कोई भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। कंगारू टीम की ओर से मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।

  • पावरप्ले तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 29/3 था।
  • साउथ अफ्रीका ने अपने पहले 5 विकेट 80 के स्कोर पर गंवा दिए थे।
  • एडम जम्पा ने एक ही ओवर में डेविड मिलर (16) और ड्वेन प्रिटोरियस (1) को आउट किया था।
  • कगिसो रबाडा ने 23 गेंदों पर नाबाद (19) रन बनाए।

अजब-गजब तरीके से आउट हुए डिकॉक
मैच में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अजब तरीके से आउट हुए। जोश हेजलवुड की गेंद पर डिकॉक स्कूप मारने गए और गेंद उनके बैट पर लगते हुए थाई पैड पर लगी। इसके बाद गेंद हवा में उड़ी और सीधे जाकर विकेट पर लग गई। डिकॉक खुद विश्वास नहीं कर पाए। वे निराश होकर अपनी विकेट देखते हुए पवेलियन लौट गए। सोशल मीडिया पर डिकॉक के आउट होने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दोनों टीमें

AUS- एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

SA- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी।

खबरें और भी हैं...

Top Cities