scorecardresearch
 

T20 WC: एक बॉल पर 3 बार रनआउट होने से बचे बल्लेबाज, आधी टीम भी नहीं कर पाई आउट

आयरलैंड और नामीबिया के मैच में एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला. एक ही बॉल पर तीन बार रनआउट के चांस पैदा हुए, लेकिन एक भी बार बल्लेबाज आउट नहीं हुआ.

Advertisement
X
T20 WC: Ireland Vs Namibia
T20 WC: Ireland Vs Namibia
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नामीबिया ने आयरलैंड को हराया
  • सुपर-12 राउंड में जगह बनाई

टी-20 वर्ल्डकप में नामीबिया की टीम ने इतिहास रच दिया है. आयरलैंड को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर नामीबिया अब सुपर-12 राउंड में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. अब नामीबिया का मुकाबला सुपर-12 राउंड में भारत के साथ भी हो सकता है. 

नामीबिया और आयरलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक अजीबो-गरीब नज़ारा देखने को मिला. आयरलैंड जब अपनी पारी की आखिरी बॉल खेल रही थी, तब बल्लेबाज के बैट से बॉल लगी और विकेट के पास ही रुक गई. बॉलर ने विकेट की ओर बॉल फेंकी, लेकिन वो स्टम्प पर नहीं लगी और रनआउट का मौका मिस हो गया. 

उस बॉल को कीपर भी मिस कर चुका था, ऐसे में बॉल बाउंड्री तक पहुंच गई. वहां से फील्डर ने बॉल फेंकी तो विकेटकीपर ने दोबारा रनआउट के एक मौके को मिस कर दिया. विकेटकीपर ने बॉल को दूसरे एंड पर फेंका और गजब फिर हुआ कि वहां भी फील्डर से रनआउट मिस हो गया. 

Advertisement

एक ही बॉल पर तीन बार बल्लेबाज रनआउट होने से बचे और दौड़ते-दौड़ते बल्लेबाजों ने तीन रन ले लिए. इस तरह का नज़ारा क्रिकेट फील्ड पर काफी कम ही देखने को मिलता है, जहां पर एक ही बॉल पर तीन बार रनआउट का चांस पैदा हो और तीनों ही बार वो चांस मिस भी हो जाए. 

आयरलैंड ने अपने 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बनाए, जिसे नामीबिया ने 18.3 ओवर में पार कर लिया. नामीबिया के लिए सबसे बड़ा स्टार डेविड विज़ी रहे जिन्होंने दो विकेट लिए और 14 बॉल में 28 रन बना दिए. डेविड विज़ी ने अपना पिछला टी-20 वर्ल्डकप साउथ अफ्रीका की तरफ से खेला था. 


 

Advertisement
Advertisement