टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है। इस महामुकाबले से पहले कई क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी राय प्रकट कर रहे हैं। इसी को लेकर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के आगे मजबूत बताया है। इसके अलावा उन्होंने सचिन तेंदुलकर से जुड़े एक विवाद पर भी खुलासा किया है।

अख्तर ने जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में अपने एक 9 साल पुराने सचिन तेंदुलकर से जुड़े विवादित बयान पर स्पष्टीकरण दिया है। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा है कि,’मैंने सचिन को लेकर ये नहीं लिखा था कि सचिन मुझसे डरते हैं। ये सिर्फ मीडिया हाइप थी।’

उन्होंने इस विवाद पर स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि,’सचिन के टेनिस एल्बो में दिक्कत थी तो वह हुक और पूल शॉट नहीं खेल पाते थे। ऐसे में मैं पीछे गेंद करूंगा तो उन्हें दिक्कत होगी मैं उन्हें फसाउंगा। मैंने ऐसा नहीं कहा था कि वे मुझसे डरते हैं। उनसे 2016 में जाकर उनके घर खुद बात की मैंने बताया कि मैंने ये नहीं लिखा था।’

जब पसली टूटने के बाद भी खेलते रहे सचिन…

उन्होंने आगे एक किस्सा बताते हुए कहा कि,’गुवाहाटी में मेरी एक तेज गेंद सचिन को लगी थी। उनकी एक पसली में फ्रैक्चर था इसके बावजूद वह खेलते रहे। मैच के बाद जब उन्होंने मुझे बताया तो मैं हैरान था। वह दर्द बर्दाश्त करते हुए खेलते रहे थे। मैंने पूछा कि आपने पहले क्यों नहीं बताया इस बारे में तो उन्होंने कहा कैसे बताता मैच में भारत फंसा हुआ था।’

पीसीबी के लिए आई गुड न्यूज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड द्वारा दौरा रद्द करने के बाद अब ये टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा

भारत को बताया मजबूत टीम

भारत-पाक मैच को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि,’भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा हाई वोल्टेज मुकाबला होता है। आपको अपने विपक्षी की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए लेकिन भारत एक मजबूत टीम है। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं।’

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को हाई-वोल्टेज मुकाबले से अपने-अपने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले कुल 12 बार वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है। जिसमें से 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में और 7 बार वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें भिड़ी हैं। हर बार भारत को ही जीत मिली है।