भारत में कोरोना टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या गुरुवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके देश की जनता को बधाई दी और कहा कि यह भारत के विज्ञान और लोगों के सहयोग की विजय है। पीएम मोदी ने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

ऐसे में न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ के शो ‘पूछता है भारत’ ऐश्वर्य के साथ पर एक डिबेट हुई, जिसमें राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी भड़क गए और समाजवादी पार्टी के नेता तारिक अहमद लारी और कांग्रेस नेता रत्नाकर त्रिपाठी पर जमकर बरसे।

अवस्थी ने समाजवादी पार्टी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि ये कहा जा रहा है कि वैक्सीनेशन का जश्न मनाने पर बहुत पैसा खर्च किया जा रहा है, जबकि मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित जब ठंड से कराह रहे थे, उस वक्त सैफई में उत्सव मनाया जा रहा था और करोड़ों रुपए में नाच हो रहा था। कहो तो मैं बता दूं कि कितना पैसा कहां-कहां खर्च हुआ।

बता दें कि देश में 100 करोड़ वैक्सीन की खुराक दिए जाने पर जश्न का माहौल है। इसी पर जब सवाल उठे तो राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने एंकर से कह दिया कि जिन लोगों को आप डिबेट में बैठा लेते हैं, उनका असली चेहरा आज सामने आ गया है।

इसके अलावा जब ‘मुफ्त वैक्सीनेशन’ पर कांग्रेस प्रवक्ता ने नाराजगी जताई तो अवनिजेश अवस्थी ने कहा कि इस तरह तो प्रियंका गांधी की मुफ्त योजना भी सिर्फ दिखावा है।

अवनिजेश अवस्थी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रत्नाकर त्रिपाठी से कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार यह मांग कर रही थी कि सभी देशवासियों का टीकाकरण मुफ्त हो, आप ऐसी मांग क्यों कर रहे थे?

अवस्थी ने कहा कि कोई भी चीज मुफ्त नहीं होती। बिजली भी मुफ्त नहीं है। आज प्रियंका गांधी वाड्रा ने जो मुफ्त में देने की घोषणा की है, वो इसको कैसे अमल में लाएंगी? क्या वो वाड्रा परिवार की अपनी आमदनी से चीजें देंगीं? वो टैक्सपेयर के पैसे से नहीं देंगीं क्या?