Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- पवन सिंह अतुल, कमलेश मठेनी और शुभम किशोर

time_stated_uk

  1. Post update

    बीबीसी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं बंद हो रहा है. शुक्रवार, 22 अक्टूबर के अपडेट्स के लिए आप यहाँ क्लिककर सकते हैं.

  2. अमरिंदर सिंह कांग्रेस पर फिर बरसे, कहा- धर्म निरपेक्षता की बात न करें

    अमरिंदर सिंह

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस को धर्म निरपेक्षता पर बात नहीं करनी चाहिए.

    उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन और सिद्धू समेत कई दूसरे बीजेपी से कांग्रेस आए दूसरे नेताओं की ओर इशारा किया.

    सिंह का ये बयान कांग्रेस के पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंह “धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ नहीं रह पा रहे.”

    अमरिंदर सिंह से मीडिया एडवाइज़र ने सिंह के हवाले से ट्वीट कर इसके जवाब में लिखा है- “हरीश रावत जी, धर्म निरपेक्षता के बारे में बात करना बंद करें. मत भूले कि नवजोत सिंह सिद्धू को तब लाया गया था, जब वो बीजेपी में 14 साल रह चुके थे. और नाना पटोले और रेवनाथ रेड्डी आरएसएसस नहीं तो कहां से आए? और परगट सिंह चार सालों तक अकाली दल के साथ थे!”

    View more on twitter

    “आप महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ क्या कर रहे हैं. क्या हरीश रावत जी, आप ये कहना चाहते हैं अगर कांग्रेस को सूट करे तो सांप्रदायिक पार्टी से हाथ मिलाना सही हैं. ये राजनीति अवसरवाद नहीं तो क्या है?”

    अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को नई पार्टी बनाने का एलान करते हुए कहा था कि अगर बीजेपी किसान आंदोलन की माँगों का हल निकालने में कामयाब होती है तो 2022 के विधानसभा चुनावों में उनके साथ गठबंधन मुमकिन हो सकता है.

    इसपर रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था, “अगर वो कौआ ख़ाकर बीजेपी में जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं. उन्हें कौन रोक सकता है, अगर वो धर्म निरपेक्षता की अपनी पुरानी प्रतिबद्धता को भूल गए हैं. उन्हें ‘सर्वधर्म संभव’ का प्रतीक माना जाता और वो कांग्रेस की परंपरा से लंबे समय के तक जुड़े रहे. अगर वो जाना चाहते हैं, जाएं.”

  3. आर्यन ख़ान मामला: नवाब मलिक के आरोपोंं पर समीर वानखेड़े ने दी सफ़ाई, दुबई जाने से किया इनकार

    समीर वानखेड़े

    महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के गंभीर आरोपों पर एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सफ़ाई दी है और कहा कि मलिक बेबुनियाद आरोप लगा रहे है.

    नवाब मलिक ने सुबह आरोप लगाया था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद से बॉलीवुड के लोगों को फंसाया जा रहा है.

    उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब बॉलीवुड के लोग मालदीव में थे, तब समीर वानखेड़े का परिवार भी वहीं था.

    उन्होंने समीर वानखेड़े पर दुबई और मालदीव में उगाही करने का आरोप लगाया. वानखेड़े ने कहा कि मालदीव परिवार के साथ सरकारी की अनुमति लेने के बाद गए थे और दुबई जाने की बात को ग़लत बताया.

    नवाब मलिक

    मलिक के आरोप

    नवाब मलिक ने कहा “कोरोना के दौरान सारी इंडस्ट्री मालदीव में थी, तब अधिकारी दुबई और मालदीव में क्या कर रहे थे. इसका खुलासा अधिकारी समीर वानखेड़े को करना पड़ेगा. हम मांग करते हैं कि वो बताएं क्या वो दुबई गए थे , जब पूरी इडस्ट्री मालदीव में थी, तो उनके परिवार के लोग वहां क्या कर रहे हैं. हमें पूरा यकीन है कि सारी उगाही मालदीव और दुबई में हुई है, और इनकी तस्वीरें मैं शेयर करूंगा.”

    मलिक इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों के सोशल मीडिया अकाउंट की तस्वीरें शेयर की.

    View more on twitter

    वानखेड़े और एनसीबी की सफ़ाई

    इन आरोपो का जवाब देते हुए वानखेड़े ने कहा कि ‘उगाही’ एक ‘बहुत ख़राब’ शब्द है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “मैं मालदीव आधिकारिक अनुमति लेकर गया था. मैं अपने बच्चों और परिवार के साथ सरकार की अनुमति लेने के बाद गया था. अगर वो इसे उगाही कहते हैं तो ये बिल्कुल मंज़ूर नहीं है.

    एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि वानखेड़े ने मालदीव जाने के लिए छुट्टी ली थी लेकिन दुबई नहीं गए.

    एनसीबी के बयान के बाद मलिक ने एक फ़ोटो ट्वीट किया और दावा किया वो तस्वीर दुबई की है.

    इसके जवाब में वानखेड़े ने कहा कि वो तस्वीर मुंबई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि सच्चाई छुप नहीं सकती.

    “मेरे पासपोर्ट और वीज़ा के डेटा से आप पता लगा सकते हैं कि मैं कहां था. आप एयरपोर्ट से डेटा निकाल सकते है.”

    View more on twitter

    पहले भी मलिक लगा चुके हैं आरोप

    मलिक एनसीबी पर पहले भी आरोप लगाते रहे हैं, उनहोंने आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने अपने परिचित फ्लेचर पटेल नाम के एक व्यक्ति को केस में गवाह बनाया है.

    उन्होंने वानखेड़े के साथ उनकी तस्वीरें भी ट्वीट की थीं.

    पटेल ने ये भी आरोप लगाया था कि क्रूज़ पर छापेमारी के बाद तीन लोगों को छोड़ दिया गया था.

    शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को 2 अक्टूबर को एक लग्ज़री क्रूज़ पर छापे के दौरान पकड़ा गया था. एनसीबी उनके बेल का विरोध करती रही हैं.

    मंगलवार को आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका एक बार फिर ख़ारिज कर दी गई. अब बॉम्बे हाई कोर्ट 26 अक्तूबर को उनकी ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई करेगा.

    View more on twitter
  4. केंद्र सरकार के अधिकारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा

    महंगाई भत्ता

    गुरुवार को कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंज़ूरी दी है. ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू होगी.पेंशन पाने वाले लोगों को मिलने वाला महंगाई राहत (डीआर) भी तीन प्रतिशत बढ़ेगा.

    ये दर अब 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो गई है.

    ये बढ़ोतरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफ़ारिशों पर आधारित है. इस कदम से केन्द्र सरकार के लगभग 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशन पाने वालों को फायदा होगा

    View more on twitter
  5. कैप्टन ने सिद्धू को कहा- फ़्रॉड और चीट, मामला अंबानी से जुड़ा

    अमरिंदर सिंह

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को धोखेबाज़ और फ़्रॉड बताते हुए उन आरोपों का जवाब दिया जिनमें सिद्‌धू ने सिंह को कृषि कानूनों का वास्तुकार बताया था.

    सिद्धू ने गुरुवार को सिंह का एक पुराना बयान ट्वीट किया जिसमें वो पंजाब में बड़ी कंपनियों को लाने और मुकेश अंबानी से अपनी बातचीत का ज़िक्र कर रहे हैं.

    सिंद्धू ने ट्वीट के साथ लिखा, “तीनों कृषि कानूनों के वास्तुकार, जो अंबानी को पंजाब की किसानी में लेकर आए, जिन्होंने पंजाब के किसानों छोटे व्यापारियो, मज़दूरों को बर्बाद किया, एक-दो बड़े कॉरपोरेट घरानों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए.”

    View more on twitter

    इसके जवाब में अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइज़र रवीन ठुकराल नेे सिंह के हवाले से लिखा, “आप कितने बड़े फ़्रॉड और धोखेबाज़ है सिद्धू. आप मेरे 15 साल पुरानी फ़सल विविधीकरण की पहल को कृषि क़ानूनों से जोड़कर देख रहे हैं, जिन कानूनों के ख़िलाफ़ मैं अभी भी लड़ रहा हूं और जिनसे मैंने अपना राजनीतिक भविष्य जोड़ लिया है.”

    “ये साफ़ नज़र आता है कि आपको पंजाब और इसके किसानों के हितों के बारे में कुछ नहीं पता है. आपको विविधिकरण और कृषि क़ानून क्या हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं है. इसके बावजूद आप पंजाब के नेतृत्व का सपना देख रहे हैं. ये कैसे मुमकिन है!”

    "ये मज़ाक ही है कि आपने ये वीडियो उस समय पोस्ट किया जब पंजाब कांग्रेस अपने प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समित के प्रचार में ज़ोर शोर से जुटी है. क्या आप उसके भी ख़िलाफ़ हैं?"

    View more on twitter

    सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच आरोप प्रत्यारोप नई बात नहीं है. जब अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे, तब भी सिद्धू खुलकर उनकी आलोचना करते थे. अपने पद से इस्तीफ़ा देने के बाद सिंह ने सिद्धू के पाकिस्तान के पीएम से कनेक्शन का ज़िक्र करने हुए उन्हें पंजाब के लिए ख़तरनाक बताया था.

    कैप्टन ने कहा था कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर रखा जाता है तो सबसे बड़ी बात ये देखने वाली होगी कि क्या कांग्रेस के सीटों की संख्या पंजाब में दहाई के आंकड़े को भी पार करेगी?

    माना जाता है कि विधायकों को अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ ख़ड़ा करने में सिद्धू की अहम भूमिका थी.

    सिद्धू ने कुछ दिनों पहले नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्‌वारा की गईं कुछ नियुक्तियों की आलोचना करते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.हालांकि उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया गया. बाद में उन्होंने कहा था कि वो कांग्रेस हाईकमान के मुताबिक काम करेंगे.

  6. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 21 अक्टूबर 2021, सुनिए वात्सल्य राय से

    View more on youtube
  7. अभिनेत्री अनन्या पांडे से एनसीबी की पूछताछ. ज़्यादा जानकारी के साथ मुंबई से बीबीसी संवाददाता मयांक भागवत

    View more on facebook
  8. पाकिस्तान के विदेश मंत्री, ISI चीफ़ अफ़ग़ानिस्तान में, तालिबान से मिलने के बाद क्या कहा?

    शाह महमूद क़ुरैशी

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी एक दिन की अफ़ग़ानिस्तान यात्रा पर गुरुवार को क़ाबुल पहुंचे. पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख जनरल फ़ैज़ अहमद भी इस दौरे पर कुरैशी के साथ हैं.

    तालिबान सरकार से मुलाक़ात के बाद शाह महमूद क़ुरेशी ने पत्रकारों को बताया, "अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ एक बातचीत हुई है. इस बातचीत में प्रधानमंत्री भी थे और कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री भी मौजूद थे."

    वार्ताओं के बाद जब क़ुरैशी पत्रकारों से मुख़ातिब हुए तो उनके साथ अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मोत्तकी भी थे.

    मीडिया से बातचीत का ये वीडियो तालिाबन प्रवक्ता अहमदुल्ला वासिक़ ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है.

    तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद किसी पाकिस्तानी मंत्री का ये पहला अफ़ग़ानिस्तान दौरा है.

    हालांकि तालिबान की सरकार बनने से पहले भी आइएसआई चीफ़ लेफ़्टिनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद ने एक बार अफ़ग़ानिस्तान का दौरा किया था. ये उनका दूसरा दौरा है.

    ये दौरा एक ऐसे समय पर हो रहा है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई नेता तालिबान से एक समावेशी सरकार बनाने और महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने की अपील कर रहे हैं.

    View more on twitter

    गुरुवार को मॉस्को में तालिबान ने दस देशों के प्रतिनिधियों से मिलकर, तुरंत मानवीय सहायता की गुहार लगाई थी.

    भारत ने भी पहली बार कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान की मदद को तैयार है.

  9. आर्यन ख़ान की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 30 अक्तूबर तक जेल में रहना होगा

    आर्यन ख़ान

    मुंबई की एक स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने ड्रग केस में आर्यन ख़ान की न्यायिक हिरासत को 30 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई केे मुुताबिक ख़ान के साथ ही अरबाज़ मर्चेंट और आठ दूसरे अभियुक्तों की भी न्यायिक हिरासत 30 तारीख तक के लिए बढ़ा दी गई है. इसका मतलब है कि अगर हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली तो उन्हें 30 अक्तूबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा.

    मुंबई हाईकोर्ट में आर्यन ख़ान की बेल याचिका पर 26 अक्तूबर को सुनवाई होनी है.

    इससे पहले आज शाहरुख़ ख़ान, आर्यन से मिलने मुबंई की आर्थर रोड जेल गए थे.

    इसके बाद आज ही एनसीबी की एक टीम शाहरुख़ ख़ान के मन्नत में पहुंची थी. एनसीबी की एक टीम फ़िल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर पर भी पहुंची थी.

    अनन्या पांडे, एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. अनन्या को एनसीबी ने अपने दफ़्तर भी बुलाया था और वे इस वक्त अपने पिता के साथ एनसीबी दफ़्तर में ही हैं.

  10. वैक्सीन की सप्लाई में असमानता से लंबी खिच रही है महामारी - विश्व स्वास्थ्य संगठन

    वैक्सीन

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना महामारी “उम्मीद से एक साल ज़्यादा खिंच सकती है क्योंकि ग़रीब देशों को उनकी ज़रूरत के मुताबिक टीके नहीं मिल रहे.”

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर ब्रूस ऑलवर्ड ने कहा कि इसका मतलब है कि ये बीमारी “2022 के ज़्यादातर महीनों तक खिंच सकती है.”

    अफ़्रीका की कुल आबादी के केवल 5 प्रतिशत लोगों को अभी तक टीका दिया जा सका है. दूसरे देशों में ये संख्या 40 प्रतिशत है.

    कोविड वैक्सीन की ज़्यादातर डोज़ अमीर देशों या मध्यम आय वाले देशों में दी गई है. अफ़्रीका में अभी तक दुनियाभर के सिर्फ 2.6 प्रतिशत डोज़ दिए गए हैं.

  11. अर्दोआन ने अमेरिका, जर्मनी और फ़्रांस के राजदूतों को निष्कासित करने की धमकी क्यों दी?

    अर्दोआन

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने चेतावनी दी है कि तुर्की की जेल में बंद व्यवसायी उस्मान कवाला की रिहाई की मांग करने वाले 10 देशों के राजदूतों को निष्कासन का सामना करना पड़ सकता है.

    अर्दोआन ने कहा, "मैंने अपने विदेश मंत्री से कहा कि हमें इन राजदूतों की मेज़बानी नहीं करनी चाहिए."

    तुर्की में अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस सहित दस देशों के राजदूतों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि तुर्की को ईसीएचआर और अन्य अंतरराष्ट्रीय समझौतों के दायित्वों का पालन करने की जरूरत है.

    इस बयान में उस्मान कवाला की तत्काल रिहाई का भी आह्वान किया गया था. कवाला चार साल से जेल में है.

    कवाला पर 2013 में तुर्की में हुए प्रदर्शनों के दौरान सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप है.

    अदालत ने उन्हें इस अभियोग का दोषी नहीं पाया था लेकिन रिहाई के दिन ही उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था.

  12. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगाए गंभीर आरोप

    नवाब मलिक

    महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद से बॉलीवुड के लोगों को फंसाया जा रहा है.

    उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब बॉलीवुड के लोग मालदीव में थे, तब समीर वानखेड़े का परिवार भी वहीं था. उन्होंंने समीर वानखेड़े पर दुबई और मालदीव में उगाही करने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा कि “सुशांत की आत्महत्या हुई या हत्या, ये गुत्थी अभी नहीं सुलझी है लेकिन एनसीबी का पूरा खेल वहां शुरू हुआ. रिया चक्रवर्ती को ग़लत तरीके से फंसाया गया, दर्जनों फ़िल्म अभिनेताओं, अभिनेत्रियों की परेड कराई गई. कुछ लोगों को मुकदमें में फंसाने का काम किया गया.”

    “कोरोना के दौरान सारी इंडस्ट्री मालदीव में थी, तब अधिकारी दुबई और मालदीव में क्या कर रहे थे. इसका खुलासा अधिकारी समीर वानखेड़े को करना पड़ेगा. हम मांग करते हैं कि क्या वो दुबई गए थे क्या, जब पूरी इडस्ट्री मालदीव में थी, तो उनके परिवार के लोग वहां क्या कर रहे हैं. हमें पूरा यकीन है कि सारी उगाही मालदीव और दुबई में हुई है, और इनकी तस्वीरें मैं शेयर करूंगा.”

    View more on twitter

    मलिक एमसीबी पर पहले भी आरोप लगाते रहे हैं, उनहोंने आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने अपने परिचित फ्लेचर पटेल नाम के एक व्यक्ति को केस में गवाह बनाया है.

    उन्होंने वानखेड़े के साथ उनकी तस्वीरें भी ट्वीट की थीं.

    पटेल ने ये भी आरोप लगाया था कि क्रूज़ पर छापेमारी के बाद तीन लोगों को छोड़ दिया गया था.

    शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को 2 अक्टूबर को एक लग्ज़री क्रूज़ पर छापे के दौरान पकड़ा गया था. एनसीबी उनके बेल का विरोध करती रही हैं.

    मंगलवार को आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका एक बार फिर ख़ारिज कर दी गई. अब बॉम्बे हाई कोर्ट 26 अक्तूबर को उनकी ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई करेगा.

  13. भारत में लगाए गए कोरोना के 100 करोड़ टीके, WHO ने दी बधाई

    वैक्सीनेशन

    भारत में कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने के नौ महीनों बाद आज देश ने 100 करोड़ टीके लगाने का आंकड़ा छू लिया है.

    भारत में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए, फिर वरिष्ठ नागरिकों और उसके बाद 18 से 45 साल की उम्र वाले लोगों को भी टीके की इजाजत दे दी गई.

    इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई दी और डॉक्टर व नर्सों के योगदान के लिए उनका आभार जताया.

    उन्होंने ट्वीट किया, “भारत ने रचा इतिहास! हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.”

    View more on twitter

    पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया, “ये उपलब्धि भारत की है, भारत के प्रत्येक नागरिक की है. मैं देश की वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों, वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन में जुटे कर्मयोगियों, वैक्सीन लगाने में जुटे हेल्थ सेक्टर के प्रोफेशनल्स, सभी का आभार व्यक्त करता हूं.”

    View more on twitter

    प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में वैक्सीन साइट पर स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाक़ात भी की.

    वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया.

    View more on twitter

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, “भारत को बधाई! हमने 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन डोज़ के साथ एक मील का पत्थर हासिल किया है. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए दिन-रात काम करने वाले हमारे कोरोना योद्धाओं और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम.”

    View more on twitter

    आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने भी इस उपलब्थि के लिए सभी को बधाई दी.

    उन्होंने कहा, “मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं. हम अपने देश में एक अरब हैं और पूरी दुनिया सात अरब है. इसलिए हमने विश्व टीकाकरण के मामले में पहले ही 1/7 का योगदान दे दिया है.”

    View more on twitter

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने भी भारत को इस उपलब्थि के लिए बधाई दी.

    उन्होंने कहा, “कोविड-19 से संवेदनशील आबादी की रक्षा करने और वैक्सीन समानता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के आपके प्रयासों के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के लोगों को बधाई.”

    View more on twitter

    इस मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देश को बधाई दी.

    कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वैक्सीन की कमी पर सवाल उठाए गए थे. टीकाकरण अभियान भी धीमी गति से आगे बढ़ रहा था. लेकिन, अगले कुछ महीनों में इसमें तेज़ी आई है और सरकार ने इस साल 100 करोड़ वैक्सीन लगाने का दावा पूरा कर लिया है.

    हालांकि, अब भी 100 करोड़ लोगों में केवल 70 प्रतिशत को ही एक वैक्सीन लग पाई और पूरी तरह वैक्सीनेट होने वाले लोगों की संख्या तो लगभग इसकी आधी है.

    कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विशेषज्ञ जल्द से जल्द टीकाकरण अभियान पूरा करने पर जोर देते हैं.

    इसराइल के प्रधानमंत्री ने भी भारत और पीएम मोदी को एक बिलियन वैक्सीन का आकड़ा छूने पर बधाई दी है.

    View more on twitter
  14. SC ने कहा, किसानों को प्रदर्शन का अधिकार पर अनिश्चितकाल के लिए सड़क रोकने का नहीं

    दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर बैठे किसान

    सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सीमाओं से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग वाली याचिका पर जवाब देने के लिए किसान यूनियनों को चार सप्ताह का समय दिया है.

    दिल्ली की सीमाओं पर तीन केंद्रीय खेती कानून का विरोध करने बैठे किसानों पर एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन्हें प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है.

    लेकिन अदालत ने साफ़ किया किसान अनिश्चितकाल के लिए सड़कों को ब्लॉक नहीं कर सकते.

    अदालत ने कहा, “आख़िर में कोई तो हल निकालना होगा. हांलाकि केंद्रीय क़ानूनों के ख़िलाफ़ याचिका लंबित है, हम किसानों के विरोध करने के अधिकार के ख़िलाफ़ नहीं हैं. लेकिन सड़कों को ब्लॉक नहीं किया जा सकता.“

    अदालत मोनिका अग्रवाल की एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी. याचिका में दिल्ली की सीमाओं जुट किसान प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग की गई है.

    सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाले बेंच ने कहा, “किसानों को प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन अनिश्चितकाल के लिए सड़क रोकने का नहीं.”

    अदालत में एक किसान यूनियन ने कहा कि रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि पुलिस ने रोका हुआ है.

    अदालत ने संयुक्त किसान मोर्चा सहित सभी किसान यूनियनों से चार सप्ताह के भीतर एक विस्तृत जवाब देने को कहा है.

    मामले की अगली सुनवाई सात दिसंबर को होगी.

  15. शाहरुख़ के घर मन्नत पहुँची एनसीबी की टीम. ज़्यादा जानकारी के साथ मुंबई से बीबीसी संवाददाता मयंक भागवत

    View more on facebook
  16. शाहरुख़ ख़ान और अनन्या पांडे के घर पर एनसीबी के अधिकारी

    शाहरुख ख़ान और अनन्या पांडे

    नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आज शाहरुख ख़ान के घर 'मन्नत' और अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर पर तफ़्तीश के लिए पहुंची.

    अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं.

    एनसीबी की एक टीम अनन्या पांडे के घर और दूसरी टीम शाहरुख़ ख़ान के घर पर पहुंची थी. फिलहाल, दोनों ही टीमें तफ़्तीश पूरी होने पर निकल गई हैं.

    View more on twitter

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एनसीबी ने आज अनन्या पांडे के पूछताछ के लिए भी बुलाया है.

    हालांकि, एनसीबी के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि जांच के लिए लोगों को बुलाया जाता है लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि वो अपराधी हैं, उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया जाता है.

    क्रूज़ पर हुई एक कथित ड्रग्स पार्टी के मामले में ये तफ़्तीश की जा रही है. इस मामले में पहले ही शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को एनसीबी ने गिरफ़्तार किया हुआ है.

    उनके साथ अरबाज़ मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा की भी गिरफ़्तारी की गई है. इन तीनों पर ड्रग्स खरीदने और उनका सेवन करने का आरोप है.

    फिलहाल इनकी जमानत की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन अभी तक जमानत नहीं हो पाई है. बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन ख़ान की जमानत याचिक पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है.

    रुख ख़ान आज शाह अपने बेटे से मिलने के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल भी पहुंचे थे.

    View more on twitter
  17. आर्यन ख़ान की जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को होगी सुनवाई

    आर्यन ख़ान

    ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी.

    इससे पहले मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने इस मामले में आरोपी आर्यन ख़ान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी.

    इसके बाद मामले से जुड़े वकीलों ने बताया था कि आर्यन ख़ान की जमानत के लिए अब बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी.

    आर्यन ख़ान को क्रूज़ पर हुई कथित ड्रग्स पार्टी के दौरान हिरासत में लिया गया था और बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया. आर्यन पर आरोप हैं कि उन्होंने ड्रग्स ख़रीदे और उनका सेवन किया था.

    इन सभी को दो-तीन अक्टूबर की रात रेड के दौरान हिरासत में लिया गया था और बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया.

    मुंबई की सेशन्स कोर्ट ने इसके पहले आर्यन ख़ान को सात दिन के लिए एनसीबी की रिमांड में भेजा था और उसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया था.

    View more on twitter

    इससे पहले आज फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान से मिलने पहुंचे.

    आर्यन की गिरफ़्तारी के बाद पहली बार शाहरुख़ अपने बेटे से मिले हैं.

    जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के डर से आर्थर रोड जेल प्रशासन ने वकीलों और परिजनों से मिलने करने पर रोक लगाई हुई थी.

    लेकिन अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, इसलिए जेल प्रशासन ने 21 अक्टूबर से कोरोना नियमों का पालन करते हुए, क़ैदियों से मिलने की अनुमति फिर से शुरू कर दी है.

  18. रूस ने बताया तालिबान सरकार को मान्यता हासिल करने के लिए क्या करना होगा

    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
    Image caption: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अफ़ग़ानिस्तान में एक समावेशी सरकार के गठन की अपील की जो देश में "सभी जातीय और राजनीतिक ताकतों के हितों को दर्शाती हो."

    रूस की राजधानी मॉस्को में बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान को लेकर एक उच्च-स्तरीय वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें 10 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

    हालांकि, इस सम्मेलन में अमेरिका शामिल नहीं हुआ.

    सर्गेई लावरोव ने सम्मेलन में कहा, “अफ़ग़ानिस्तान में स्थायी शांति स्थापित करने का काम अब भी प्रासंगिक है. इसका समाधान हम एक ऐसी समावेश सरकार में देखते हैं जो वास्तव में देश में सभी जातीय और राजनीतिक ताकतों के हितों को दिखाती हो.”

    अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सरकार में उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनफ़ी
    Image caption: अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सरकार में उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनफ़ी

    इस बैठक में अंतरिम तालिबान सरकार के उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनफ़ी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान सरकार को मान्यता देने की गुज़ारिश की.

    उन्होंने कहा कि ये साबित हो चुका है कि तालिबान सरकार पर दबाव डालने से कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के फंड जारी करने की गुज़ारिश भी की.

    सर्गेई लावरोव ने अफ़ग़ानिस्तान के मानवीय संकट को देखते हुए दुनिया से अफ़ग़ानिस्तान की मौजूदा सरकार के साथ जुड़ने की अपील की.

    उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में आधिकारिक मान्यता की कमी, देश के सामाजिक, आर्थिक व वित्तीय मामलों में समस्याएं और मानवीय चुनौतियां ये दिखाती हैं कि देश में वर्तमान स्थिति को स्थिर नहीं कहा जा सकता.”

    अब्दुल सलाम हनफ़ी ने कहा कि मौजूदा तालिबान सरकार समावेशी है क्योंकि उसमें पांच लाख से ज़्यादा पुराने सरकार कर्मचारी अब भी काम कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “हमें सैन्य सहायता नहीं चाहिए लेकिन हमें अफ़ग़ानिस्तान में पुनर्वास और शांति के लिए सहायता की ज़रूरत है.”

    रूस ने कहा कि रूस, चीन और पाकिस्तान ने मौजूदा सरकार की मान्यता पर विचार किए बिना अफ़ग़ानिस्तान को मानवीय सहायता देने का संकल्प लिया है.

  19. इसराइली पीएम बेनेट नेफ़्टाली ने कहा- 'वी लव इंडिया' तो जयशंकर ने दिया ये जवाब

    एस जयशंकर और बेनेट नेफ़्टाली

    इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी की दोस्ती की चर्चा अक्सर होती थी लेकिन अब बेनेट नेफ़्टाली ने भी भारत को लेकर बहुत ही अहम बयान दिया है.

    इसराइल के प्रधानमंत्री बेनेट नेफ़्टाली ने बुधवार को कहा कि उनका देश भारत से प्यार करता है और भारत को एक अहम दोस्त के तौर पर देखता है.

    बेनेट नेफ़्टाली ने कहा, ''मैं इसराइल के लोगों की ओर से ये बात कह रहा हूँ. हम लोग भारत से बहुत प्यार करते हैं. हम भारत को एक अहम दोस्त मानते हैं और इस रिश्ते को सभी क्षेत्रों में विस्तार देना चाहते हैं.''

    बेनेट नेफ़्टाली के इस बयान का वीडियो इसराइली प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है. इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेनेट नेफ़्टाली को भारत आने का भी न्योता दिया है.

    बेनेटे नेफ़्टाली जब ऐसा बोल रहे थे तो उनके सामने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठे थे. एस जयशंकर ने भी उन्हें भारत की ओर से जवाब दिया.

    इसराइली पीएम नेफ़्टाली बेनेट ने कहा- 'वी लव इंडिया' तो जयशंकर ने दिया ये जवाब

    एस जयशंकर और बेनेट नेफ़्टाली

    इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी की दोस्ती की चर्चा अक्सर होती थी लेकिन अब नेफ़्टाली बेनेट ने भी भारत को लेकर बहुत ही अहम बयान दिया है.

    और पढ़ें
    next
  20. आगरा: सफ़ाईकर्मी की मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई

    सफ़ाईकर्मी अरुण वाल्मीकि
    Image caption: सफ़ाईकर्मी अरुण वाल्मीकि

    अनंत झणाणेबीबीसी हिंदी के लिए

    उत्तर प्रदेश में सफ़ाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक़ उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.

    आगरा में सामने आए इस मामले में पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी कर दी है.

    आगरा के एसएसपी मुनिराज ने बताया, "थाना जगदीशपुर में पुलिस हिरासत में हुई मौत का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. इस मामले की गहनता से जांच करवाई जा रही है.''

    अरुण वाल्मीकि जगदीशपुर थाने में सफ़ाई कर्मचारी थे. उन पर थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी करने का आरोप था.

    बरामदगी और पूछताछ के लिए जब पुलिस अरुण को लेकर उनके घर पहुँची तो वहां उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गई.

    अरुण की पत्नी सोनम रोते हुए आरोप लगाती हैं, "पुलिस वालों ने उन्हें मार दिया. नमक-मिर्च सब उनके शरीर पर डाला हुआ था. मोटे-मोटे डंडे से मारते रहे. उन लोगों ने मार डाला."

    अरुण की माँ विमला देवी रोते बिलखते कहती हैं, "मेरे लाल को जिस पुलिस वाले ने मार डाला है, उसे मैं पहचान लूंगी."

    मुक़दमे में किसी को नामज़द नहीं किया गया लेकिन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ एक इंस्पेक्टर समेत पाँच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों के नाम हैं: आनंद शाही (इंस्पेक्टर), योगेंद्र (सब इंस्पेक्टर), सत्यम (सिपाही), रूपेश (सिपाही) और महेंद्र (सिपाही).

    प्रियंका गांधी

    अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी

    देर रात कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आगरा पहुँची और अरुण वाल्मीकि के परिवार वालों से मुलाक़ात की.

    प्रियंका गाँधी को लखनऊ से आगरा जाने से पहले पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर रोका जिसके बाद तीन लोगों को आगरा जाकर परिवारवालों से मिलने की इजाज़त दी गई.

    परिवार से मिलने के बाद प्रियंका ने कहा, "उनकी बीवी ने मुझे बताया कि उनके पति को बेहरमी से पीटा गया है. उनके शरीर पर बड़े-बड़े घाव हैं. यहाँ तक कि उनको इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया है. जो बातें मुझे बताईं मैं उन्हें दोहराना भी नहीं चाहती क्योंकि मैं सोच भी नहीं सकती कि ऐसा किसी के साथ हो सकता है."

    अरुण की पत्नी सोनम
    Image caption: अरुण वाल्मीकि की पत्नी सोनम

    पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "पोस्टमॉर्टम के दौरान परिवार का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था. पीएम रिपोर्ट परिवार को नहीं दी गई है. भाई को एक तहरीर दिखाई गई और उससे साइन कराई गई. उनको पढ़ना नहीं आता है. उनको यह भी नहीं मालूम है कि उन्होंने साइन क्या किया है."

    प्रियंका गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि चोरी की बरामदगी करने आए पुलिसकर्मी परिवार के जमा पैसे भी ले गए.

    उन्होंने कहा, "अरुण जी के भाई ने अलमारी में अपनी बेटी की शादी के लिए जो रखा था, वो भी लेकर चले गए हैं. यह किस तरह का देश बना रहे हैं. यहाँ किसी के लिए न्याय नहीं हैं. न्याय सिर्फ़ मंत्रियों के लिए है जिनके बेटे अपराध करते हैं. वो कुछ भी कर सकते हैं. यहाँ पर गरीब परिवार के साथ इतना अत्याचार हो रहा है और हम सब चुप रहें. सरकार चुप क्यों है?"

    फ़िलहाल पुलिस ने पाँच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. एफ़आईआर में कोई भी नामज़द नहीं है और किसी की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.