भारत से मैच से पहले अपनों के ही निशाने पर आई पाकिस्तानी टीम

वॉर्मअप मैच

इमेज स्रोत, Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images)

पाकिस्तान आकर न्यूज़ीलैंड की टीम बिना खेले जब वापस चली गई तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने कहा था कि इसका जवाब पाकिस्तान के क्रिकेटर टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से ही दे सकते हैं.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप मैचों के अलावा कई वॉर्म अप मैच भी चल रहे हैं. लगातार दो वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान की हार हुई है. ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं.

बुधवार को दक्षिण अफ़्रीका ने एक वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी. पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने ओपनर्स को जल्दी आउट करने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन रैसी वैन डेर डसेन की 101 रन की पारी सब पर भारी पड़ी.

रैसी ने 51 गेंद में 101 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा टेंबा बावुमा ने भी 42 गेंद में 46 रन की पारी खेली. मैच का फ़ैसला आख़िरी ओवर में हुआ.

पाकिस्तान के हसन अली के पास गेंद थी और उनके कंधे पर ही पूरा दारोमदार था. दक्षिण अफ़्रीका को ये मैच जीतने के लिए आख़िरी ओवर में 19 रनों की आवश्यकता थी.

लेकिन हसन अली ने आख़िरी ओवर में 22 रन दिए और दक्षिण अफ़्रीका को जीत मिल गई.

वॉर्मअप मैच

इमेज स्रोत, Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

हैरिस रउफ़ ने तीन ओवर में 33 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. शाहीन अफ़रीदी ने दो विकेट लिए लेकिन उन्होंने भी चार ओवर में 30 रन दिए.

अफ़रीदी ने बावुमा और हेनरिक को आउट किया. बाएं हाथ के गेंदबाज़ इमाद वसीम ने तीन ओवर में 19 रन दिए. इन्होंने भी दक्षिण अफ़्रीका के दो विकेट जल्दी ही झटक लिए थे.

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था. कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान से काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन दोनों 15 और 19 रन ही बना सके.

फ़ख़र ज़माँ ने 28 गेंद पर 52 रनों की शानदार पारी खेली. आसिफ़ अली ने भी 32 रन जोड़े.

इससे पहले पाकिस्तान वेस्ट इंडीज़ से वॉर्मअप मैच में सात विकेट से हार गया था. 24 अक्तूबर को पाकिस्तान का भारत से मैच है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज़ राजा ने कहा था कि अगर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत तो हरा देता है तो टीम को एक ब्लैंक चेक दिया जाएगा.

वॉर्मअप मैच

इमेज स्रोत, Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images

निराश पाकिस्तानी फ़ैन

टी-20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान अब तक खेले दो वॉर्मअप मैच में सात और छह विकेट से हार चुका है. पाकिस्तान को अब 24 अक्तूबर को भारत से भिड़ना है.

पाकिस्तानी टीम की हार से पाकिस्तान के लोग काफ़ी निराश नज़र आ रहे हैं. अपनी टीम के प्रदर्शन से नाराज़ लोगों ने सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया.

अब्दुल हदी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "पेट्रोल महँगा होने की वजह से आज जेनरेटर नहीं चल सका."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

असदुल्लाह मिरानी नाम लिखा, "बहुत ख़राब बॉलिंग. लेकिन अच्छी बात यह है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में बिना संतुष्ट हुए जाएगा. उन्हें जगाने के लिए अच्छी धुनाई ज़रूरी थी."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

सायमा नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा, "बैटिंग को रोते रहते थे, बॉलिंग में मार खा गए."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

इंज़माम उल हक़

इमेज स्रोत, Getty Images

इंज़माम उल हक़ ने बाँधे भारतीय टीम की तारीफ़ों के पुल

वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच इंज़माम उल हक़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की तारीफ़ की.

उन्होंने वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत की ख़ूब तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "भारत की टीम ने विराट कोहली के आए बिना 153 रन का लक्ष्य आसानी से चेज़ कर लिया, उसे कोई मुश्किल नहीं आई."

हक़ ने कहा, "वैसे तो किसी टूर्नामेंट या इवेंट में किसी टीम की जीत पक्की नहीं कही जा सकती. ये चांस पर निर्भर करता है लेकिन इस बार भारत की जीत का चांस बाक़ी सभी टीमों से ज़्यादा है."

उन्होंने कहा कि भारत के पास टी-20 वर्ल्ड खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी हैं और न सिर्फ़ अनुभवी बल्लेबाज़ हैं, बल्कि अनुभवी गेंदबाज़ भी हैं.

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे वॉर्म अप मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था.

इससे पहले भारत ने वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड की टीम को सात विकेट से हराया था.

वीडियो कैप्शन, कश्मीर में अब लड़कियां भी फ़ुटबॉल को किक मार रहीं

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)