भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले अगर कुछ रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर है। (नोट: ये आंकड़े 2016 वर्ल्ड कप तक के हैं)

इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा मेंटोर एमएस धोनी के नाम जहां सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड है। वहीं वे टी20 वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा डिस्मिसल करने वाले भी विकेटकीपर हैं।

इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में कुल 14 मुकाबले जीते हैं और उनका सक्सेस रेट है 71.42 प्रतिशत।

बयान पर फंसे युवराज सिंह का विवादों से रहा है पुराना नाता, पिता योगराज सिंह ने भी कई बार किए विवादित कमेंट

इसके अलावा धोनी ने सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में कप्तानी की है। वहीं उन्होंने विकेट के पीछे से कुल 32 बार खिलाड़ियों को कैच या स्टम्पिंग के जरिए आउट किया है।

टी20 वर्ल्ड कप में किस टीम ने खेले सबसे ज्यादा मैच?

  • श्रीलंका- 35
  • पाकिस्तान- 34
  • भारत- 33
  • इंग्लैंड- 32
  • वेस्ट इंडीज- 31
  • न्यूजीलैंड- 30
  • दक्षिण अफ्रीका- 30
  • ऑस्ट्रेलिया- 29

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें

  • श्रीलंका- 22
  • भारत- 20
  • पाकिस्तान- 19
  • दक्षिण अफ्रीका- 18
  • वेस्टइंडीज- 17

46 साल के इतिहास में भारत से हमेशा वर्ल्ड कप में हारा है पाकिस्तान, जानिए कब-कब टीम इंडिया ने पड़ोसी को चटाई धूल

भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम को सुपर-12 के लिए ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2 (क्वालीफायर के ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम) और बी1 (क्वालीफायर के ग्रुप बी की टॉप टीम) होंगी।

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार 2007 में हुआ था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ये टूर्नामेंट जीता था। वहीं आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप हुआ था। वहां फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था।