scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: नागपुर के कलमना में निर्माणाधीन पुल गिरा, काम बंद होने से टला बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक इस पुल का काम दो कंपनियों को दिया गया था जो मिलकर इस पुल का निर्माण कर रही थीं. लेकिन अचानक से निर्माण के दौरान ही फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया.

Advertisement
X
नागपुर के कलमना में निर्माणाधीन उड़ानपुल गिरा (ANI)
नागपुर के कलमना में निर्माणाधीन उड़ानपुल गिरा (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नागपुर के कलमना में निर्माणाधीन उड़ानपुल गिरा
  • पुल का काम फिलहाल बंद था, वहां कोई मजदूर मौजूद नहीं था

नागपुर के कलमना स्थित भरत चौक के पास एक निर्माणाधीन पुल गिर गया. मंगलवार रात करीब 9 बजे की ये घटना बताई जा रही है. हालांकि इस दौरान यहां पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. यह पुल नागपुर के एचबी टाउन से कलमना तक बनाया जा रहा था, जिसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI)   बना रही थी.

जानकारी के मुताबिक इस पुल का काम दो कंपनियों को दिया गया था जो मिलकर इस पुल का निर्माण कर रही थीं. लेकिन अचानक से निर्माण के दौरान ही फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया. पुल के गिरने के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लोगों में डर था और घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. उस भीड़ को काबू में करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. चिंता इस बात की थी कि कही पुल का बाकी बचा हिस्सा भी गिर ना जाए. उसी वजह से मौके पर पहुंच पुलिस ने सबसे पहले वहां से लोगों को हटाया था. उस इलाके की आवाजाही को भी रोक दिया गया था.

घटना को देखते हुए नागपुर के मेयर भी मौके पर पहुंचे. उनके अलावा दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं. नागपुर के मेयर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वैसे इस पुल का निर्माण कर रही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी अपनी तरफ से जांच की बात कह रही है. अब किसके स्तर पर ये लापरवाही हुई है, ये विस्तृत जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.

Advertisement

शुरुआती जांच के बाद इतना जरूर कहा जा रहा है कि क्योंकि पुल का निर्माण बंद था, ऐसे में मौके पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे और एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया. लेकिन अगर निर्माण जारी रहता तो कई मजदूर और आम लोग भी अपनी जान गंवा सकते थे. 

Advertisement
Advertisement