scorecardresearch
 
Advertisement

Congress नेता सैफुद्दीन ने संवाद को बताया Kashmir मसले का हल, Sudhanshu Trivedi ने द‍िया ये जवाब

Congress नेता सैफुद्दीन ने संवाद को बताया Kashmir मसले का हल, Sudhanshu Trivedi ने द‍िया ये जवाब

कश्मीर में आम नागरिकों खासकर प्रवासी मजदूरों की हत्या से हड़कप मचा हुआ है. शनिवार और रविवार को 2-2 प्रवासी मजदूरों की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट हुआ है. अक्टूबर के महीने में 11 नागरिकों की जान आतंकियों ने ली है. एक ओर आर्टिकल 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर को विकास के नए रास्ते पर ले चलने की कोशिशें हो रही हैं, तो दूसरी ओर चुन-चुन कर आम लोगों, खासकर बिहार और यूपी से आए प्रवासियों की हत्या के बाद दहशत का माहौल है. कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने संवाद को कश्मीर मसले का हल बताया है. इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब ये देश आजाद हुआ तब 564 रियासतें थीं सारी जगह मामला सुलझ गया, एक कश्मीर ही क्यों अटक गया. इसलिए, क्योंकि नेहरू जी ने हस्तक्षेप किया कि यहां बातचीत ही होगी बाकी कुछ नहीं होगा. देखें और क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी.

Two labourers from Bihar were gunned down by terrorists on Sunday, taking the number of civilians killed in targeted attacks in Jammu and Kashmir this month to 11. The targeted killing in Jammu and Kashmir has sparked a political debate in the country. During a debate in Dangal, Congress leader said that talks with Pakistan will resolve Kashmir issue. Watch what BJP spokesperson said.

Advertisement
Advertisement