यूपी के शाहजहांपुर जिले के कोर्ट परिसर में वकील की गोली मारकर हत्या

वकील का शव कोर्ट की तीसरी मंजिल पर मिला है. साथ ही शव के पास से देसी पिस्टल भी मिली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. 

शाहजहांपुर :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक जिला अदालत के परिसर में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.वकील का शव कोर्ट की तीसरी मंजिल पर मिला है. साथ ही शव के पास से देसी पिस्टल भी मिली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह के रूप में की गई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील किसी शख्स से बात कर रहे थे, अचानक से तेज आवाज हुई और वह जमीन पर गिर पड़े. 

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा, "शुरुआती खबरों के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि युवक अकेला था. घटना के वक्त उसके आसपास कोई अन्य व्यक्ति नहीं देखा गया था. फोरेंसिक टीम अपना काम कर रही है. हत्या के वक्त की की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं."

अदालत में उनके एक साथी वकील ने कहा, "हमें इस बारे में विस्तार से नहीं पता है. हम कोर्ट में थे, किसी ने आकर हमें बताया कि एक आदमी को गोली मार दी गई है और वह मर गया है. हम जब देखने के लिए आए तो हमें शव और उसके नजदीक एक देशी पिस्तौल मिली. वह पहले एक बैंक में कार्यरत थे और पिछले 4-5 सालों से वकील के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* उत्तर प्रदेश : दंपती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया; पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक
* लखीमपुर खीरी के घटनास्थल पर लाया गया 'मंत्री पुत्र', पुलिस ने रिक्रिएट करवाए किसानों को कुचलने का 'क्राइम सीन'
* आजमगढ़ में रेप पीड़िता ने की थाने में आत्महत्या, प्रभारी थानाध्‍यक्ष सस्पेंड