scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में टारगेट किलिंग का क्या है जवाब? देखिए दंगल

कश्मीर में टारगेट किलिंग का क्या है जवाब? देखिए दंगल

आज बात उस तालिबान के दोस्त की जिसने हमारी जमीं पर खून-खराबे का नया प्लान तैयार किया है. बात पाकिस्तान की, जिसकी रगों में ही आतंक का लहू बहता है और वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कल कश्मीर में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरियों को मार डाला और ये सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है. नागरिकों की टारगेट किलिंग से पाकिस्तान दहशत का माहौल बनाने का इरादा पूरा करने में लगा हुआ है. 1965 में जुल्फिकार अली भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ऐलान किया था कि पाकिस्तान भारत से एक हजार साल तक जंग लड़ेगा. लेकिन 1971 में पाकिस्तान की ऐसी मुंह की खानी पड़ी कि वो आजतक नहीं उबर सका है. आज दंगल में हम चर्चा करेंगे कि कश्मीर में इस टारगेट किलिंग का क्या है जवाब?

Jammu and Kashmir is witnessing a spate of targeted killings. Nine civilians have been shot dead in targeted attacks by terrorists in weeks, with two civilians losing their lives on Saturday. According to JK Police, terrorists on Saturday killed two non-locals - one from Bihar and another from Uttar Pradesh - in the Srinagar and Pulwama districts of Jammu and Kashmir. In this episode of Dangal, we will discuss that how will security forces control the targeted killings in Kashmir.

Advertisement
Advertisement