मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग युवक-युवती के एक जोड़े को घेरकर खड़े हैं और चेहरा दिखाने के लिए कहा जा रहा है। घटना शहर के इस्लाम नगर इलाके की है। हालांकि पीड़ित लड़की ने घटना की शिकायत नहीं दर्ज करवाई है। लेकिन पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दो लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की है।

वायरल वीडियो में एक लड़की को घेरकर कुछ लोग उसका बुर्का हटाने के लिए कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बुर्का उतरवा रहे लोगों को संदेह था कि लड़की किसी अन्य धर्म की है और पहचान छिपाने के लिए बुर्का-हिजाब पहनकर आई थी।

वीडियो में ही कुछ महिलाएं भी हैं जो युवती से चेहरा दिखाने के लिए कहती हैं। हालांकि युवक के समझाने के बाद युवती अपना बुर्का और हिजाब हटा देती है। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है। वीडियो में रिकॉर्ड आ रही बातचीत की आवाज से यह स्पष्ट था कि रिकॉर्डिंग जानते बूझते की गई थी।

घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने कहा कि युवक और युवती दोपहर के समय इस्लाम नगर पहुंचे थे। कुछ लोगों ने उन्हें रोका और बुर्का हटाने और अपना चेहरा दिखाने के लिए दवाब डाला।

पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत एक्शन लिया गया है। उन्हें इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक- हमारा ध्येय घृणा के माहौल पर अंकुश लगाना है, जिससे फिर से ऐसी घटना न हो। अगर इस तरह की घटना फिर से होती है तो सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।