scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir में होगा आतंक का खात्मा, पिछले 10 दिन में हुए 9 एनकाउंटर, 13 आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir में होगा आतंक का खात्मा, पिछले 10 दिन में हुए 9 एनकाउंटर, 13 आतंकी ढेर

पंपोर में परसों रात से एनकाउंटर शुरू हुआ. इसी रिहायशी इलाके में छुपकर आतंकी गोलियां बरसा रहे थे. सुरक्षा बलों ने गोलियों का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया. दोनों खूंखार आतंकी उमर मुश्ताक और शाहिद खुर्शीद धमाके के साथ उड़ गए. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है. पिछले 10 दिन में आतंकियों के साथ 9 एनकाउंटर हुए जिसमें 13 दहशतगर्दों को मार गिराया गया. 8 अक्टूबर को श्रीनगर के छानपुरा में मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी आकिब बशीर मारा गया. बशीर शोपियां का रहने वाला था. 9 अक्टूबर को श्रीनगर के ही मैथन में एनकाउंटर हुआ लेकिन यहां से आतंकी फरार हो गया. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अब भी जारी है. देखें ये रिपोर्ट.

The operation of the security forces is still going on to end terror in Jammu-Kashmir. In the last 10 days, 9 encounters took place in which 13 terrorists were killed. On 8 October, an encounter took place in Chanpura, Srinagar in which a terrorist Aaqib Bashir was killed. Encounter in Panpore is going on for the last two days and dreaded terrorists Umar Mushtaq and Shahid Khurshid were killed. Watch this report.

Advertisement
Advertisement