scorecardresearch
 

किसानों को हर साल 15 हजार, HC की नई बेंच...यूपी चुनाव के लिए ऐसा हो सकता है RLD का मेनिफेस्टो

आरएलडी यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र के लिए आशीर्वाद अभियान पर 22 प्रस्तावों की घोषणा करने जा रही है.

Advertisement
X
RLD प्रमुख जयंत चौधरी
RLD प्रमुख जयंत चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में अगले साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • मेनिफेस्टो में 22 प्रस्ताव होंगे शामिल

आरएलडी यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र के लिए आशीर्वाद अभियान पर 22 प्रस्तावों की घोषणा करने जा रही है. पार्टी प्रवक्ता शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि हम समाज में आम जनता के सुझाव ले रहे हैं. पार्टी एक ऐप बनाएगी, जिसके जरिए  लोगों से सीधे बातचीत हो सकेगी. उनके सुझाव लिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि आरएलडी आशीर्वाद अभियान पर 22 प्रस्तावों की घोषणा करने जा रही है. चौधरी चरण सिंह किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 12 हजार-15 हजार रुपये हर साल एक बार में दिए जाएंगे. इसके अलावा, शहरी क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों को गारंटीकृत रोजगार भी दिया जाएगा. इसके अलावा, जो कपल इंटर-कास्ट शादी करेगा, उसे एक लाख रुपये बतौर इनाम दिए जाएंगे. इसके अलावा, प्राइवेट स्कूल की फीस को भी रेग्युलेट किया जाएगा. वहीं, 50 हजार नई बसों का संचालन होगा.

आरएलडी पश्चिमी यूपी, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में हाई कोर्ट की बेंच बनवाने का भी वादा करने जा रही है. इसके अलावा, आलू के उत्पादन को डेढ़ गुना बढ़ाने और आलू अनुसंधान केंद्र और जोन केंद्र के निर्माण का भी वादा किया जाएगा. इसके अलावा पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित होगा. यूपी में पुलिस के ग्रेड पे और भत्तों में बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही महिला कर्मियों के लिए 50 फीसदी पद होंगे.

Advertisement

बता दें कि किसान आंदोलन की वजह से आरएलडी के लिए पश्चिमी यूपी काफी अहम माना जा रहा है. दशकों से पश्चिमी यूपी में पार्टी की मजबूत पकड़ रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में पार्टी ने प्रदर्शन अच्छा नहीं किया है. अब किसान आंदोलन के बाद आरएलडी फिर से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जता रही है.  


 

Advertisement
Advertisement