scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के बाद अब भोपाल में दुर्गा विसर्जन समारोह में दौड़ी कार, चपेट में आया बच्चा

भोपाल में दुर्गा विसर्जन समारोह में जा रहे लोगों को एक कार ने कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्चा घायल हो गया है. घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के समीप बजरिया तिराहे के करीब की है.

Advertisement
X
पहिए के नीचे आया बच्चा
पहिए के नीचे आया बच्चा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोपाल रेलवे स्टेशन के समीप बजरिया तिराहे की घटना
  • हादसे में एक बच्चा घायल, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार से लोगों को कुचलने की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसी तरह का हादसा हुआ है. भोपाल में दुर्गा विसर्जन समारोह में जुटे लोगों को एक कार ने कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्चा घायल हो गया है. घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के समीप बजरिया तिराहे के करीब की है.

जानकारी के मुताबिक भोपाल के रेलवे स्टेशन के पास बजरिया तिराहे पर शनिवार-रविवार की रात दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होना था. दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए कार्यक्रम में काफी भीड़ जुटी थी. समारोह चल ही रहा था कि एक कार अचानक भीड़ के बीच घुस गई. इसी बीच तेज रफ्तार से कार के चालक ने गाड़ी को रिवर्स लिया. इस दौरान एक बच्चा कार के पहिए के नीचे आ गया.

कार के पहिए के नीचे आया बच्चा घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार हुआ. चिकित्सकों ने बच्चे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक कार रिवर्स होते दिख रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कार में दो से तीन लोग सवार हैं.

Advertisement

हादसे को भोपाल पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस कार का नंबर निकालने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार को भी जब्त कर लिया है. 

भोपाल रेंज के डीआईजी इरशाद वली ने बताया, मूर्ति विसर्जन के दौरान एक कार भीड़ में घुस गई थी. उसने एक युवक को टक्कर भी मार दी थी. युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. उसकी स्थिति सामान्य है और डॉक्टर के हिसाब से उसे सामान चोटें आई हैं. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना वाली कार को जब्त कर लिया गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कार ने कुचला था. इस हादसे में एक की मौत हो गई थी जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement