Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. सिद्धू, सोनिया, प्रियंका

    नवजोत सिंह सिद्धू ने चिट्ठी में लिखा कि कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है क्योंकि पंजाब के पास वापस उठ खड़े होने का ये आखिरी मौका है. साथ ही सिद्धू ने वो 13 मुद्दे भी बताए जिस पर कांग्रेस को काम करना होगा.

    और पढ़ें
    next
  2. शकील अनवर

    बीबीसी बांग्ला सेवा

    शेख़ हसीना

    शेख हसीना ने जिस तरह से हिन्दुओं की सुरक्षा को भारत के नेताओं से जोड़ा वह एक अपवाद है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश की वर्तमान सरकार ख़ुद को असहज महसूस कर रही है.

    और पढ़ें
    next
  3. Post update

    बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं बंद हो रहा है. 18 अक्टूबर, सोमवार के अपडेट्स के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.

  4. गोवा फॉरवर्ड पार्टी अध्यक्ष ने ममता को 'दुर्गा' तो राज्य सरकार को 'भस्मासुर' कहा

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
    Image caption: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना 'दुर्गा' से और गोवा की सरकार को 'भस्मासुर' से करके एक नया विवाद पैदा कर दिया.

    उन्होंने शनिवार को कहा कि गोवा को पश्चिम बंगाल से 'दुर्गा' लाने की ज़रूरत है, जो इस 'भस्मासुर' भाजपा सरकार को ख़त्म कर दे.

    हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के साथ गठबंधन करने के लिए बातचीत कर रही है. टीएमसी ने पिछले महीने गोवा में चुनाव लड़ने का एलान किया था.

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

    मुख्यमंत्री सावंत ने तुलना को बेकार बताया

    किरण कंडोलकर के इस बयान की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ''गोवा के लोग कभी इस तुलना को बर्दाश्त नहीं कर सकते. देवी शांतादुर्गा की तुलना उस इंसान से नहीं हो सकती, जिन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम के बाद वहां की महिलाओं पर अत्याचार किया हो."

    ममता बनर्जी का नाम लिए बिना प्रमोद सावंत ने कहा कि लोगों ने देखा कि कैसे उस शख़्स और उनकी पार्टी ने "पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद लोगों को कुचला."

    सीएम ने कहा कि "आने वाले चुनाव में असामाजिक एजेंडा वाली नई पार्टियों को गोवा में घुसने" से रोकने के लिए भाजपा ने समान विचारधारा वाले दलों के लिए अपने दरवाज़े खुले रखे हैं."

  5. कश्मीर के कुलगाम में दो ग़ैर-स्थानीय लोगों की हत्या

    Kashmir

    कश्मीर के कुलमाग में रविवार को दो ग़ैर कश्मीरियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. लगभग एक पखवाड़े के दौरान कश्मीर में पांच ग़ैर-स्थानीय लोगों की हत्या की गई है.

    इससे पहले कश्मीरी सिख महिला शिक्षक सुपिंदर कौर, जम्मू के रहने वाले दीपक चंद और बिहार के विरेंद्र पासवान और एक कश्मीरी पंडित फॉर्मासिस्ट एमएल बिंदू की पांच सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    कश्मीर में हत्याएं, एमएल बिंद्रू के शोक संतप्त परिजन
    Image caption: एमएल बिंद्रू के शोक संतप्त परिजन

    पांच अक्तूबर से पांच हत्याएं

    शनिवार को संदिग्ध चरमपंथियों ने श्रीनगर और त्राल क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाओं में यूपी निवासी सगीर अहमद और एक अन्य ग़ैर स्थानीय विक्रेता अरविंद कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अक्तूबर को एक उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा की समीक्षा करने वाले हैं.

    इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने कश्मीर में चरमपंथी हमलों में मारे गए बिहार के दो नागरिकों के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से फ़ोन पर बात कर इस घटना पर अपनी गंभीर चिंता भी व्यक्त की है.

  6. जम्मू कश्मीर: सेना के दुर्घटनाग्रस्त विमान के सह-पायलट का शव मिला

    मोहित कंधारी, बीबीसी हिंदी के लिए

    सेना

    जम्मू-कश्मीर कठुआ में 3 अगस्त 2021 को दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलीकाप्टर के सह पायलट का शव रविवार को एक झील में बरामद किया गया.

    जम्मू में रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि "कप्तान जयंत जोशी का पार्थिव शरीर रविवार को रंजीत सागर डैम झील से 65-70 मीटर की गहराई से मिला है."

    सेना के पायलट और सह-पायलट ने 3 अगस्त को पठानकोट के पास मामून सैन्य स्टेशन से उड़ान भरी थी और अपनी नियमित उड़ान के दौरान उनका हेलीकॉप्टर झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

    सेना

    लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने अनुसार दुर्घटना के ठीक बाद से भारतीय सेना और नौसेना के गोताखोरों की टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी.

    दुर्घटना के ठीक 12 दिनों बाद लेफ्टिनेंट कर्नल ए एस बाथ का शव झील में क़रीब 75 मीटर की गहराई से मिला था.

    हेलीकॉप्टर का मलबा मिलने के बाद से गोताखोरों ने 60 वर्ग मीटर के क्षेत्र को चिह्नित किया था. इसके साथ-साथ केरल के कोच्चि से आए विशेष सोनार उपकरण की भी मदद ली जा रही थी.

    एक अनुमान के मुताबिक रंजीत सागर बांध झील 25 किलोमीटर लम्बी, आठ किलोमीटर चौड़ी तथा 500 फ़ीट से अधिक गहरी है.

  7. किसान नेता राकेश टिकैट का आरोप, सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या के बारे में सरकार को पहले से पता था

    किसान आंदोलन

    भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैट ने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित किसान की हत्या का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है, उन्होंने कहा निहंग समुदाय ने भी इसे धार्मिक मामला बताया है और सरकार को इसे किसान आंदोलन से नहीं जोड़ना चाहिए. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि घटना के बारे में उन्हें पहले से जानकारी थी.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “ये एक धार्मिक घटना है. इसका किसान आंदोलन सें सबंध नहीं है. ये उन्होंने (निहंग) ने भी कहा है कि ये हमारा मामला था, धार्मिक मामला था और सरकार इसे किसानों के साथ न जोड़े.”

    "हम उनसे बातचीत कर रहे हैं कि उनकी अभी यहां ज़रूरत नहीं है, कभी ज़रूरत होगी तो उनसे बात करेंगे.”

    “ये जो भी षडयंत्र था ये सरकार की देन है, क्योंकि अगर ये घटना हुई तो हमारी इंटेलीजेंस कहां थी. वहां पर दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग थी, वहीं हमारी इंटेलीजेंस रहती है, क्या उनकी जानकारी में ये नहीं था? ऐसा लगता है कि सबकी जानकारी में ये था और ये करवाया गया है.”

    View more on twitter
  8. वर्ल्ड टी20: पहले मैच में ओमान को मिली पापुआ न्यू गिनी पर 10 विकेट से जीत

    View more on twitter

    रविवार को वर्ल्ड टी20 के ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले शुरू हो गए हैं. पहला मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया.

    ओमान ने टॉस जीत कर पापुआ न्यू गिनी को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. 20 ओवर में पापुआ न्यू गिनी ने कप्तान असद वाला की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 129 रन बनाए. ओमान के ज़ीशान मक़सूद ने अपने चार ओवरों में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए.

    इसके बाद ओमान ने बहुत बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नजारा पेश किया और आसानी से 38 गेंद बाकी रहते ही यह मुक़ाबला 10 विकेट से जीत लिया. ओमान के सलामी बल्लेबाज़ों ने शतकीय साझेदारी निभाई. अक़ीब इलियास ने 43 गेंदों पर 50 रन और जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों पर 73 रनों की आकर्षक पारी खेली.

    ग्रुप स्टेज का दूसरा मुक़ाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जा रहा है.

  9. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 17 अक्टूबर 2021, सुनिए वात्सल्य राय से

    View more on facebook
  10. उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले जनता के मन में क्या है?

    मुज़फ़्फ़रनगर के बेहड़ा अस्सा गांव में आम लोगों से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा.

    View more on facebook
  11. 'कॉन्ट्रैक्ट किलर' की तरह काम कर रही हैं केंद्रीय जांच एजेंसियां​​: शिवसेना

    शिवसेना नेता संजय राउत
    Image caption: शिवसेना नेता संजय राउत

    शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने रविवार को बीजेपी और केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में राजनीतिक विरोधियों को ख़त्म करने के लिए अब ''कॉन्ट्रैक्ट किलिंग'' की जगह 'सरकारी हत्याओं'' ने ली है.

    इस समय, शिवसेना के नेतृत्व में चल रही राज्य की महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के कई मंत्रियों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग कर रहा है. कम से कम एक मंत्री की सीबीआई जांच भी चल रही है.

    शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में साप्ताहिक स्तंभ 'रोकटोक' में राउत ने लिखा है, ''महाराष्ट्र में क्या क़ानून का शासन है या छापेमारी का? केंद्रीय जांच एजेंसियों की राज्य में हो रही रिकॉर्ड तोड़ छापेमारी को देखते हुए यह सवाल किसी के मन में आ सकता है.' संजय राउत सामना के कार्यकारी संपादक हैं.

    संजय राउत और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
    Image caption: संजय राउत और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

    संजय राउत ने लिखा, ''राज्य में लगातार छापेमारी अब बिना किसी निवेश के एक नया व्यवसाय बन गया है. उनके अनुसार, “राजनीतिक विरोधियों को हटाने के लिए जनता के पैसे और सरकारी मशीनरी का उपयोग होता है. मुंबई में पहले (अंडरवर्ल्ड के समय सक्रिय था) कॉन्ट्रैक्ट किलिंग आम बात थी. विरोधियों को मारने के लिए भाड़े पर हत्यारों को रखा जाता था. लेकिन अब इसकी जगह 'सरकारी हत्याओं' ने ले ली है.''

    उन्होंने लिखा, ''केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​दिल्ली की सत्ता में बैठे दल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर के जैसे काम कर रही हैं. इन एजेंसियों के जरिए अवांछित राजनीतिक विरोधियों को ख़त्म करना अब नई नीति बन गई है.''

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और राज्य में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर ख़ान की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से की गई गिरफ़्तारी का जिक़्र करते हुए राउत ने लिखा, ''ख़ान को ड्रग रैकेट से जुड़ाव के मामले में गिरफ़्तार करके उन्हें आठ महीने के लिए जेल में डाल दिया गया.''

    उन्होंने अपने आलेख में लिखा, ''ख़ान को अब अदालत ने जमानत दे दी है. अदालत ने कहा कि ख़ान के पास ड्रग्स के बजाय हर्बल तंबाकू पाया गया. अब नवाब मलिक को एनसीबी अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कराना चाहिए.''

  12. Video content

    Video caption: पाकिस्तानी डॉक्टर बाकी लोगों को डॉक्टर ना बनने की सलाह दे रहे

    पाकिस्तान में आए दिन डॉक्टर हड़ताल पर जाते रहते हैं. मरीज़ों के साथ आने वाले लोग डॉक्टरों से हाथापाई तक कर जाते हैं.

  13. जनता बीजेपी की वोटों से कुटाई करेगीः अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा है कि उनकी पार्टी जातिगत जनगणना कराए जाने के पक्ष में है. उन्होंने बताया कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव और दक्षिण भारत के बड़े नेताओं ने इस जनगणना को कराने की मांग की थी, पर ऐसा नहीं हो पाया.

    View more on twitter

    उन्होंने कहा, ''सुनने में आया है कि बीजेपी अपने 150 विधायकों के टिकट काटने जा रही है. विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ 100 विधायक धरने पर बैठ गए. और हमारे पास पहले से 50 विधायक हैं. इसलिए गिनती बहुत आसान है. हमने 300 सीटें पार कर ली हैं.''

    अखिलेश ने हंगर इंडेक्स पर क्या कहा?

    अखिलेश यादव ने हंगर इंडेक्स में भारत के ख़राब प्रदर्शन पर तंज़ कसते हुए कहा, ''केंद्र सरकार ने कहा है कि वो भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 5,000 अरब डॉलर तक लेकर जाएंगे. उत्तर प्रदेश की सरकार ने कहा कि वो राज्य की अर्थव्यवस्था को 1,000 अरब डॉलर की बनाएंगे. लेकिन हंगर इंडेक्स में हमारा देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल से भी पीछे है. देश के सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे उत्तर प्रदेश में हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी सरकार ग़लत दिशा में काम कर रही है''

    महंगाई पर बोले अखिलेश

    अखिलेश ने कहा, "पेट्रोल के दाम 100 से पार हो गए हैं लेकिन बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसका पता नहीं है."

    अखिलेश बोले, "केवल पेट्रोल ही नहीं डीज़ल की जो कीमत बढ़ी है और एलपीजी की कीमत बढ़ी है उसका जवाब क्या है. सरसों तेल की कीमतें बढ़ी हैं. आप पूछेंगे कि क्यों महंगा हो गया तो वो बोलेंगे कि मिलावट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए ये महंगा हो गया. सरसों का तेल सस्ता हो जाए इसलिए बड़े उद्योगपतियों को राहत, सुविधा, सब्सिडी, ग्रांट या अलग से पैकेज देने का काम भारतीय जनता पार्टी करने जा रही है."

    अखिलेश ने कहा "जनता इंतजार कर रही है वो बीजेपी की वोटों से कुटाई करेगी."

    View more on twitter
  14. चीन और लाओस के बीच जल्द शुरू होगी बुलेट ट्रेन सेवा

    चीन-लाओस के बीच बुलेट ट्रेन सेवा

    चीन और लाओस के बीच बुलेट ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है.

    चीन-लाओस रेलवे कंपनी लिमिटेड के लिए बनी चीन की बुलेट ट्रेन को कंपनी को सौंप दिया गया है. यह ट्रेन शनिवार को विएनटिआन स्टेशन पहुंची थी.

    विएनटिआन स्टेशन पर एक समारोह के तहत बुलेट ट्रेन लाओस-चीन रेलवे कंपनी लिमिटेड (संयुक्त उपक्रम) को सौंप दी गई. लाओस की राजधानी विएनटिआ में इस नए स्टेशन का निर्माण किया गया है.

    इस ट्रेन का नाम लैन सैंग रखा गया है. लाओस को किसी समय पर लेन सांग (लाखों हाथी) साम्राज्य कहा जाता था.

    इस मौके़े पर लाओस में चीन के राजदूत जियांग ज़ाएडोंग और लाओस के सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन पमंत्री मौजूद थे.

    इस दौरान राजदूत जियांग ज़ाएडोंग ने कहा कि लाओस को आज अपने इतिहास में पहली आधुनिक ट्रेन मिली है, जो चीन-लाओस रेलवे के निर्माण में निर्णायक प्रगति है.

    View more on twitter

    उन्होंने कहा कि यह चीन द्वारा प्रस्तावित बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव और लाओस की रणनीति के बीच एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी है, जो एक ज़ीमन से घिरे देश से एक ज़मीन से जुड़े देश में बदल गया.

    उन्होंने कहा, “मौजूदा निर्माण प्रगति के मुताबिक लाओस ने इसकी अधिकारिक शुरुआत के लिए लाओ राष्ट्रीय दिवस (2 दिसंबर) का दिन तय किया है.”

    उन्होंने बताया कि चीन-लाओस रेलवे की शुरुआत होने से विएनटिआन से चीन-लाओस सीमा तक की यात्रा का समय दो दिन से घटकर तीन घंटे रह जाएगा.

    लाओस के परिवहन मंत्री ने कहा कि ईएमयू ट्रेन का डिजाइन और निर्माण लाओस-चीन रेलवे की इमारत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और लाओ सरकार इसे बहुत महत्व देती है.

  15. भूटान-चीन में हुए अहम समझौते पर क्या कह रहा है चीनी मीडिया?

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    चीन और भूटान के बीच गुरुवार को कई वर्षों से चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक 'थ्री-स्टेप रोडमैप' के समझौता ज्ञापन (MoU) पर दस्तख़त हुए हैं.

    इस समझौते को भारत के लिए एक बड़ी चिंता की बात बताया जा रहा है.

    वहीं दूसरी ओर चीन का मीडिया इसे एक बहुत बड़ी सफलता बता रहा है.

    भूटान और चीन ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए गुरुवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

    भूटान-चीन में हुए अहम समझौते पर क्या कह रहा है चीनी मीडिया?

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    सीमा विवाद हल करने को लेकर हाल ही में चीन और भूटान ने एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसे भारत के लिए चिंताजनक बताया जा रहा है.

    और पढ़ें
    next
  16. केरल में भारी बारिश और बाढ़ से नौ लोगों की मौत, 20 लापता

    केरल में भारी बारिश के बीच बचाव कार्य

    इमरान क़ुरैशी

    बेंगलुरू से, बीबीसी के लिए

    केरल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण नौ लोगों की जान चली गई है और 20 लोग लापता हैं.

    कोट्टायम और इडुक्की ज़िलों में घरों के मलबे और भूस्खलन के बीच लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

    आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक़ इडुक्की में छह लोगों की और कट्टायम में आज सुबह तक तीन लोगों की मौत हो गई क्योंकि भारी बारिश के कारण रात में बचाव कार्य भी रोकना पड़ा.

    कोट्टायम के कूटिकल में कई लोग फंसे हुए हैं, जहां शनिवार को हुई बारिश के चलते सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है.

    अरब सागर में कम दबाव बनने के कारण राज्य में भारी बारिश हो रही है. राज्य दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के जाने और उत्तर-पूर्वी मॉनसून के आने के बीच की स्थिति में है.

    केरल में भारी बारिश और बाढ़

    एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने पहचान छुपाने की शर्त पर बताया, “मद्रास रेजिमेंट ने कवाल्ली गाँव में बचाव कार्य किया है जो कोट्टायम ज़िले में कूटिकल से चार किमी दूर है.”

    हालांकि, धूप आने और बारिश से कुछ राहत मिलने से बचाव कार्यों में कुछ मदद मिली है. तमिलनाडु के सुलूर में भारतीय वायु सेना स्टेशन के हेलिकॉप्टर बचाव कार्यों के लिए तिरुवनंतपुरम में उतर पाए हैं.

    लेकिन, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लोगों से “बारिश ना रुकने पर बहुत ज़्यादा सावधान रहने” की अपील की है. मौसम विभाग ने आज केरल में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी है.

    मुख्यमंत्री ने कहा, “लक्षद्वीप के पास अरब सागर में बना हुआ कम दबाव अब कमज़ोर हो रहा है. लेकिन, मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक बारिश रह सकती है.”

  17. ईरान पर सख़्त हुआ सऊदी, बोला वार्ता में कुछ ठोस नहीं

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फरहान
    Image caption: सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फरहान

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने शुक्रवार को कहा कि ईरान की परमाणु गतिविधियों ने इलाक़े को एक ख़तरनाक जगह बना दिया है.

    फ़ैसल बिन फ़रहान ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं.

    उन्होंने कहा, “ईरान की परमाणु गतिविधियां चिंताजनक हैं. मुझे लगता है कि हम एक ख़तरनाक दौर में प्रवेश कर रहे हैं.”

    उन्होंने सऊदी अरब और ईरान के बीच बातचीत स्वीकार की लेकिन कहा कि कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है. ‘‘हम चर्चाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

    विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फरहान और एंटनी ब्लिंकन

    दोनों विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिका और सऊदी अरब के बीच मज़बूत संबंध होने की बात कही.

    उन्होंने कहा, “हम सउदी अरब की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम जलवायु परिवर्तन, यमन से लेकर ईरान तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर एकसाथ काम कर रहे हैं. हमारे पास एक पूरा एजेंडा है, जिसमें सऊदी अरब में अधिकारों को लेकर हुई प्रगति पर बात करना भी शामिल है.”

    फ़ैसल बिन फ़रहान ने इजरायल के साथ संबंधों को लेकर भी बात की.

    उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि उन्होंने क्षेत्रीय स्थिरता और शांति की दिशा में सकारात्मक योगदान दिया है. साथ ही हम ये मानते हैं कि स्थायी स्थिरता प्राप्त करने का एकमात्र तरीक़ा यह है कि अगर हम सम्मान और संप्रभुता के साथ फ़लस्तीन के मुद्दे का कोई हल ढूंढते हैं.

  18. इक़बाल अहमद

    बीबीसी संवाददाता

    पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख़ रशीद अहमद

    आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा के बीच मतभेद की ख़बरें हैं. पाकिस्तान की सेना ने अचानक आईएसआई प्रमुख को बदलने की घोषणा कर दी थी.

    और पढ़ें
    next
  19. बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के पीछे बीएनपी-जमात: सूचना मंत्री

    बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा

    बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने कोमिल्ला में क़ुरान के कथित अपमान को लेकर हुई हिंसा के लिए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    बांग्लादेश के अख़बार ढाका ट्रिब्यून ने हसन महमूद के हवाले से लिखा, “मिर्ज़ा फखरुल का बयान साबित करता है कि बीएनपी-जमात सांप्रदायिकता भड़काने में शामिल हैं.”

    सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री शेख हसीना को राजनीतिक रूप से प्रभावित ना कर पाने के कारण बीएनपी-जमात ने साज़िशों का रास्ता चुना है. कोमिल्ला में हुई घटना के पीछे राजनीतिक उद्देश्य हैं जिसके कारण पूरे देश में सांप्रदायिक हिंसा हुई. इसके पीछे कट्टर समूह हैं.”

    हसन महमूद ने कहा कि जो लोग मंदिरों को तोड़ रहे हैं और पुलिस पर हमला कर रहे हैं उन्हें सीसीटीवी कैमरा के ज़रिए पहचाना जा रहा है. हिंसा के पीछे के मास्टरमाइंड को भी न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

    बांग्लादेश के कोमिल्ला ज़िले में बुधवार को एक पूजा पंडाल में क़ुरान के कथित अपमान की बात के बाद से कोमिल्ला और चांदपुर समेत देश के कई हिस्सों में मंदिरों और पूजा पंडालों पर हमले हुए थे.

    इसके बाद शुक्रवार को राजधानी ढाका और नोआखाली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं.

    नोआखाली के बेगमगंज में एक पूजा पंडाल में आग और चांदपुर के हाजीगंज में झड़प के कारण कम से कम पाँच लोगों की मौत हुई है.

  20. अर्दोआन ने नस्लभेद और इस्लामोफोबिया को लेकर यूरोप को दी ये सलाह

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा कि नस्लभेद, इस्लामोफ़ोबिया, ज़ेनोफोबिया (विदेशियों से नापंसदगी) और भेदभाव यूरोप में तुर्की की मुख्य समस्या रहा है.

    जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में अर्दोआन ने कहा, “जर्मनी में तुर्की समुदाय हमारी साझा संपत्ति हैं और यह हमारे संबंधों का महत्वपूर्ण सामाजिक पहलू रखता है.”

    उन्होंने यूरोपीय देशों से भेदभावपूर्ण व्यवहार और नस्ली हमलों के ख़िलाफ़ प्रभावी कदम उठाने की मांग की.

    उन्होंने उम्मीद जताई कि एंगेला मर्केल अपना पद छोड़ने के बाद दोनों देशों के बीच दोस्ती में योगदान जारी रखेंगी.

    राष्ट्रपति ने ये भी उम्मीद जताई कि मौजूदा जर्मन चासंलर के साथ जिस तरह सफलतापूर्वक काम किया गया उसी तरह नई जर्मन सरकार के साथ भी रहेगा.

    वहीं, एंगेला मर्केल ने कहा कि अनियमित प्रवास पर तुर्की को यूरोपीय संघ का समर्थन जारी रहेगा.

    उन्होंने कहा, “हम मानव तस्करी को रोकना चाहते हैं. यूरोपीय संघ के लिए इस संबंध में तुर्की का समर्थन करना ज़रूरी है.”

    राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन और चांसलर एंगेला मर्केल

    दोनों के साझा हित

    एंगेला मर्केल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि तुर्की और जर्मनी के हमेशा साझा हित रहे हैं और अगली सरकार उन्हें इसी तरह देखेगी.

    इस प्रेस वार्ता से पहले अर्दोआन और मर्केल के बीच क़रीब एक घंटा लंबी बैठक हुई.

    राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपने एजेंडे, खासतौर पर द्विपक्षीय संबंधों के मुद्दों पर चर्चा की.

    16 सालों तक सत्ता में रहने के बाद एंगेला मर्केल इस साल राजनीति से विदाई ले रहे हैं लेकिन नई गठबंधन सरकार बनने तक वो इस पद पर बनी रहेंगी.

    View more on twitter