हिन्दुत्व को लेकर इन दिनों भाजपा और शिवसेना आमने-सामने हैं। कभी दोनों एक साथ थे और अब दोनों एक दूसरे से विपरित छोर पर खड़े रहकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। दशहरे पर एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व को बाहर वालों से नहीं बल्कि उन नव हिंदुत्ववादियों से खतरा है, जिन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल किया।

ठाकरे का यह बयान बीजेपी पर हमले के रूप में देखा जा रहा है। इन्हीं बयानों को लेकर जब आजतक के एक डिबेट में शिवसेना प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए रामायण की चौपाई पढ़ने लगे। इससे पहले जब बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से ऐंकर सईद अंसारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कि चुनावी हिन्दुत्व बहुत लोगों का रहा है, हिन्दुत्व को मानने वाली कोई पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है और उसकी मातृ संगठन आरएसएस है।

प्रेम शुक्ला ने कहा कि बार-बार बात बाबरी मस्जिद की होती है। शिवसेना हमेशा बाबरी मस्जिद का क्रेडिट लेती है। वो पांच शिवसैनिकों का नाम बता दे, जो बाबरी में शामिल थे और आज कहां हैं। ये पांच का नाम नहीं बता सकते। दूसरी बात ये बार-बार कहते हैं कि हिन्दुत्व हमारा पुराना है। उन्होंने कहा- 1987 से पहले कभी भी शिवसेना ने हिन्दुत्व को अपना वैचारिक समर्थन नहीं दिया था। ये सत्य है।

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि शिवसेना ये बता दे कि पार्टी के मंडल में कोई गैर मराठी व्यक्ति रहा है क्या, नहीं रहा है। क्या कोई गैर ठाकरे, या कोई गैर मराठी शिवसेना का प्रमुख हो सकता है क्या? आप परिवार से और मराठी से निकलने को तैयार नहीं हैं। आप जो श्रेय ले रहे हैं, उसमें कौन लोग शामिल थे, उनके नाम-पते तक आपको नहीं पता है और आप हिन्दुत्व पर बातें कर रहे हैं।

इसके जवाब में शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि बंगाल में ममता दीदी ने इन्हें उखाड़ कर फेंक दिया। इसी तरह का हाल महाराष्ट्र में होने वाला है। जिसके बाद ऐंकर ने शिवसेना प्रवक्ता को बीच में टोकते हुए उन्हें भविष्य की बजाय वर्तमान की बात करने के लिए कहने लगे। शिवसेना प्रवक्ता ने बीजेपी के साथ विश्वासघात को लेकर कहा कि जब चुनाव से पहले बंद कमरे में भाजपा ने शिवसेना प्रमुख को वादा किया था कि चुनाव को बाद जो भी सीटें आएंगीं, उनमें आधे-आधे मुख्यमंत्री बनेंगे। चुनाव के बाद बीजेपी ने इसे पूरी तरह से नकार दिया।

शिवसेना नेता ने कहा कि बीजेपी कहती है वो राम की पार्टी है, राम ने क्या कहा है रघुकुल रीत सदा चली आई…प्राण जाए पर वचन न जाई और आप चुनाव के बाद क्या किए।