scorecardresearch
 

T20 WC से पहले विराट बोले- धोनी का साथ बढ़ाएगा जोश, Ind-Pak मैच पर दिया ये बयान

टी-20 वर्ल्डकप का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही वक्त बचा है, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. शनिवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस से बात की.

Advertisement
X
Virat Kohli, MS Dhoni (File)
Virat Kohli, MS Dhoni (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमएस धोनी के साथ आने से काफी खुश: कोहली
  • टी-20 वर्ल्डकप के लिए मेंटर बने हैं एमएस धोनी

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप से पहले कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यूएई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट ने इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की तैयारियों और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बतौर मेंटर साथ जुड़ने को लेकर भी बात की. विराट कोहली ने कहा कि एमएस धोनी के टीम के साथ जुड़ने से हर कोई काफी खुश है. एमएस धोनी की मौजूदगी टीम का जोश बढ़ाएगी. 

विराट कोहली ने कहा कि एमएस धोनी हमेशा ही हमारे लिए मेंटर रहे हैं, ऐसे में उनका अनुभव काफी काम आएगा. 

भारत-पाकिस्तान मैच पर दिया ये बयान

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विराट कोहली ने कहा कि फैंस के लिए ये एक बड़ा गेम हो सकता है, लेकिन हम इसे किसी भी सामान्य मैच की तरह ले रहे हैं. टी-20 टीम में युजवेंद्र चहल के ना चुने जाने पर विराट ने कहा कि ये एक मुश्किल फैसला था, हम राहुल चाहर को मौका देना चाहते थे. उन्होंने हाल ही में अच्छी बॉलिंग की है, इसी वजह से राहुल का पलड़ा भारी दिखा. 

विराट कोहली ने कहा कि हमारा फोकस वर्ल्डकप जीतने पर है, ऐसे में कोच-स्टाफ को लेकर क्या बात हो रही है उसपर फोकस नहीं है. हम ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल रख रहे हैं, ताकि वर्ल्डकप पर फोकस करें.

Advertisement

क्लिक करें: Ind Vs Pak: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने माना- T20 WC में होने वाले मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी!

भुवनेश्वर और अश्विन को लेकर कही ये बात

बतौर टी-20 कप्तान अपना आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म की भी बात की. भुवनेश्वर कुमार को लेकर विराट कोहली ने कहा कि हमें उनको लेकर कोई चिंता नहीं है, भुवी की इकॉनोमी शानदार है. 

विराट बोले कि आईपीएल में जो हमने हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला था, उसमें भुवनेश्वर ने एबी डिविलियर्स के खिलाफ शानदार आखिरी ओवर डाला था. ऐसे में पूरी फिटनेस के साथ भुवनेश्वर जो अनुभव लेकर आते हैं, वह हमारे लिए खास है. 

टी-20 वर्ल्डकप टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी पर विराट कोहली ने कहा कि अश्विन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी इम्प्रूव किया है. वह बड़े प्लेयर्स के खिलाफ भी बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं, ऐसे में अश्विन का साथ होना काफी फायदेमंद है. अश्विन-जडेजा की जोड़ी एक साथ बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जो टीम के लिए अच्छे रिजल्ट देगी. 

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होनी है, लेकिन भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. भारत को सुपर 12 स्टेज पर अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. साथ ही दो मैच और भी खेले जाएंगे. भारत ने अबतक सिर्फ 2007 में ही टी-20 वर्ल्डकप खेला है. 

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड: 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

 

Advertisement
Advertisement