• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • After Reaching 10 Minutes Late, She Was Not Allowed To Enter, When The Admit Card Of A Married Woman From Gujarat Fell, She Kept Crying At The Gate In Sikar, Went Inside To Feed Many Children.

एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलने पर रोती-बिलखती रही:देरी से पहुंचने वाले गेट के बाहर हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे, पर प्रबंधन नहीं पसीजा; गुजरात से आई महिला का एडमिट कार्ड खो गया

जयपुर3 वर्ष पहलेलेखक: विक्रम सिंह सोलंकी
  • कॉपी लिंक
सेंटर के बाहर गेट पर रोती-बिलखती रही युवती। - Dainik Bhaskar
सेंटर के बाहर गेट पर रोती-बिलखती रही युवती।

REET की दोनों पारियों की परीक्षा रविवार को पूरी हो चुकी है। सुबह पहली पारी 10:30 बजे से शुरू हुई थी। परीक्षा शुरू होने के बाद से ही विवाद होने लगा। कुछ अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर देरी से आए तो एंट्री नहीं दी गई। एग्जाम हॉल में जाने के लिए कई महिला अभ्यर्थी-रोती बिलखती रहीं। सीकर में तीन युवतियां 5 मिनट देरी से पहुंची तो अंदर नहीं जाने दिया गया। अजमेर में गुजरात से परीक्षा देने आई महिला का एडमिट कार्ड रास्ते में गिर गया। इस पर बहन के पास से लेकर आई। तब तक विलंब हो चुका था। वह रोने लगी। महिला ने बताया कि गुजरात के दाहोद से आई थी। दो साल से रीट की तैयारी कर रही थी। 5 मिनट की देरी की वजह से उसे एंट्री नहीं मिली। इसके अलावा परीक्षा सेंटर के बाहर हाथों से धागे तो बालों में से क्लिप भी उतरवा दी गई। हाथों से कंगन उतरवाए गए। कान की बाली भी उतरवा दी गई। शादीशुदा महिलाओं को मंगलसूत्र भी पहनकर नहीं जाने दिया गया।

गेट पर रोती-बिलखती रही कैंडिडेट


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Top Cities