scorecardresearch
 
Advertisement

Terrorism को लेकर PM Modi ने UNGA में दिया बड़ा संदेश, देखें क्या कहा

Terrorism को लेकर PM Modi ने UNGA में दिया बड़ा संदेश, देखें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा- अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी मुल्क के खिलाफ आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए. दुनिया के सामने चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान का नाम पीएम ने नहीं लिया, लेकिन स्पष्ट रूप से कड़े शब्दों में चेतावनी जरूर दी. पीएम बोले- रिग्रेसिव थिंकिंग के साथ जो देश आतंकवाद का पॉलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है. ये सुनिश्चित किया जाना बेहद जरूरी है अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमले के लिए न हो. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is on United States three-day tour. On Saturday, PM Modi addresses United Nations General Assembly 76th session in New York. During the address, PM Modi said- those who are using terrorism with regressive thinking as a political tool needs to understand that terrorism is a threat for them also. We need to ensure that the land of Afghanistan should not be used to cultivate terrorism. We need to be on alert that no one takes benefit of the current situation of Afghanistan. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement