scorecardresearch
 

IPL: राजस्थान को हरा फिर टॉप पर काबिज दिल्ली, अब प्लेऑफ की दहलीज पर

आईपीएल-14 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान संजू सैमसन की 53 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी राजस्थान को हार से बचाने में नाकाफी साबित हुई.

Advertisement
X
Anrich Nortje (@BCCI)
Anrich Nortje (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से मात दी
  • टीम के नाम 10 मैचों में 16 अंक हैं, RR के 9 मैचों में 8 अंक

आईपीएल-14 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान संजू सैमसन की 53 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी राजस्थान को हार से बचाने में नाकाफी साबित हुई.

इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गई. टीम के नाम 10 मैचों में 16 अंक हैं. राजस्थान की टीम इस मुकाबले के बाद पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई, उसके नौ मैच में 8 अंक हैं.

दिल्ली ने मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर की 43 और शिमरोन हेटमेयर की ताबड़तोड़ 28 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट पर 154 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 121 रन पर रोक दिया. सैमसन ने अपनी नाबाद पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. दिल्ली के लिए एनरिक नोर्तजे ने 4 ओवरों में महज 18 रन देकर दो विकेट निकाले.

दिल्ली की पारी में अय्यर ने 32 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 43, जबकि हेटमेयर ने 16 गेंदों में 5 चौके की मदद से 28 रन बनाए. राजस्थान के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट झटके.

दिल्ली की जीत में गेंदबाजों का कमाल

दिल्ली की इस जीत का श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने पावर प्ले में राजस्थान को एक भी बाउंड्री लगाने का मौका नहीं दिया. राजस्थान की टीम शुरुआती छह ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 21 रन ही बना सकी. आईपीएल के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब पावर प्ले में एक भी चौका या छक्का नहीं लगा हो. इससे पहले 2009 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में ऐसा हुआ है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. आवेश खान (29 रन पर एक विकेट) ने पहले ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (1 रन), तो वहीं एनरिक नोर्तजे ने दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल को चलता किया.

... टी20 में अश्विन के 250 विकेट पूरे 

पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए अश्विन (20 रन पर एक विकेट) ने डेविड मिलर (7 रन) को आउट किया, अश्विन की फ्लाइटेड गेंद पर मिलर आगे निकले और पंत ने गिल्लियां बिखेर दीं. टी20 क्रिकेट में यह अश्विन का 250वां शिकार था. इस मामले में पीयूष चावला और अमित मिश्रा सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं, उन दोनों के नाम एकसमान 262 विकेट हैं.

सैमसन ने हालांकि सातवें ओवर में अश्विन के खिलाफ पारी का पहला चौका लगाया, तो वहीं महिपाल लोमरोर ने नौवें में इसी गेंदबाज के खिलाफ छक्का जड़ा. कैगिसो रबाडा (26 रन पर एक विकेट) ने हालांकि 11वें ओवर में लोमरोर को खतरनाक होने से पहले ही पवेलियन की राह दिखा दी. उन्होंने 24 गेंद में 19 रन बनाए.

संजू ने एक छोर संभाले रखा, पर...

अक्षर पटेल ने अगले ओवर में रियान पराग (2 रन) को आउट कर राजस्थान को पांचवां झटका दिया, जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 55 रन हो गया. सैमसन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और 14वें ओवर में नोर्तजे के खिलाफ चौका जड़ने के बाद रबाडा के द्वारा किए गए 15वें ओवर में तीन बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा.

Advertisement

तेवतिया नहीं कर सके कोई 'जादू'

राजस्थान को अब आखिरी पांच ओवरों में 73 रनों की दरकार थी और सैमसन के साथ तेवतिया क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन वह बड़ा शॉट लगाने में नाकाम हो रहे थे. इस दौरान सैमसन ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. अगले ओवर में तेवतिया के आउट होते ही राजस्थान की जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी. वह नोर्तजे का दूसरा शिकार बने.

Advertisement
Advertisement