दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना पाई।

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब दिल्ली कैपिटल्स 155 रन से कम का स्कोर करने के बाद मैच जीतने में सफल रही है। खास यह है कि उसने तीनों बार यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही बनाया है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2009 और आईपीएल 2012 में ऐसा कारनामा किया था।

आईपीएल 2012 में उसने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन का स्कोर किया था। राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन ही बना पाई थी। इसी तरह आईपीएल 2009 में दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन स्थित मैनगाउंग ओवल मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन बनाए थे। तब राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना पाई थी।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उसके पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस के नाम था। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पावर प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में 3 विकेट पर 21 रन ही बनाए।

मुंबई इंडियंस ने केएल राहुल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई में हुए मैच में भी पावर प्ले में 21 रन ही बनाए थे, लेकिन तब उसने सिर्फ एक विकेट ही गंवाया था। इस मामले में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ही है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने दुबई में मुंबई इंडिंयस के खिलाफ पावर प्ले में 24 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे।

वहीं, इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है। केकेआर ने मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पावर प्ले में एक विकेट पर 25 रन बनाए थे।

यह मैच रविचंद्रन अश्विन के लिए भी खास रहा। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के डेविड मिलर को ऋषभ पंत के हाथों स्टम्प कराया। टी20 क्रिकेट में यह उनका 250वां विकेट रहा। अश्विन से पहले टी20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ 2 गेंदबाज (पीयूष चावला और अमित मिश्रा) ही 250 विकेट ले पाए हैं। खास यह है कि ये तीनों ही स्पिनर हैं।