सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

DC vs RR IPL 2021: कप्तान सैमसन का अर्धशतक बेकार, राजस्थान को हराकर दिल्ली शीर्ष पर, प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी Published by: Rajeev Rai Updated Sat, 25 Sep 2021 07:27 PM IST
IPL 2021, DC vs RR Live Cricket Score Match Today News Updates in Hindi Delhi capitals defeated Rajasthan Royals
दिल्ला कैपिटल्स - फोटो : twitter@IPL

खास बातें

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Highlights: आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 36 वां मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने श्रेयस अय्यर के 43 रनों की मदद से 20 ओवर में 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम छह विकेट गंवाकर 121 रन ही बना पाई और 33 रन से मैच गंवा बैठी। 
विज्ञापन

लाइव अपडेट

07:18 PM, 25-Sep-2021

दिल्ली की शानदार जीत, शीर्ष पर पहुंची

आईपीएल 2021 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने श्रेयस अय्यर के 43 रनों की मदद से 20 ओवर में 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम छह विकेट गंवाकर 121 रन ही बना पाई और 33 रन से मैच गंवा बैठी। 

अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर 155 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। जीत के साथ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम 16 अंकों के साथ अंक तालिका में भी शीर्ष पर पहुंच गई है। इसके साथ ही उसने प्लेऑफ में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को पहले ही ओवर में लिविंगस्टन के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद जायसवाल भी अगली गेंद पर चलते बने। देखते-देखते राजस्थान की लगातार विकेटों की झड़ी लग गई। 10 ओवरों की समाप्ति पर रॉयल्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि एक छोर पर कप्तान सैमसन टिके रहे और उन्होंने नाबाद 70 रन बनाए लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और रॉयल्स को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली की ओर से सभी पांच गेंदबाज़ों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने रनों पर भी अंकुश लगाए रखा। 
 
07:04 PM, 25-Sep-2021

राजस्थान को 12 गेंदों में 54 रन की दरकार

राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत बेहद मुश्किल हो गई है। टीम को अब जीत के लिए 12 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता है। रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन और तबरेज़ शम्सी क्रीज पर हैं।
06:56 PM, 25-Sep-2021

दिल्ली के गेंदबाजों का कमाल

दिल्ली के गेंदबाजों ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राजस्थान के बल्लेबाज उनके सामने पूरी तरह से फेल रहे हैं। 
 
विज्ञापन
06:34 PM, 25-Sep-2021

राजस्थान की टीम लड़खड़ाई 

राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लोमरोर के बाद रियान पराग भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। लोमरोर को रबाडा तो पराग को अक्षर पटेल ने चलता किया। 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 59/5, संजू सैमसन (20*), राहुल तेवतिया (2*)
06:29 PM, 25-Sep-2021

आईपीएल 2021 में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर

राजस्थान ने पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में तीन विकेट गंवाकर 21 रन बनाए। यह इस आईपीएल में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 21 रन बनाए थे।
  • 21/3*: राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स
  • 21/1:  मुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स
  • 24/4: चेन्नई सुपरकिंग्स vs मुंबई इंडियंस
  • 25/1: कोलकाता नाइटराइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स
06:22 PM, 25-Sep-2021

अश्विन के 250 टी-20 विकेट्स पूरे 

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह अब टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने मिलर के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन से पहले अमित मिश्रा (262) और पीयूष चावला (262) ने ही यह कारनामा किया है।
विज्ञापन
06:20 PM, 25-Sep-2021

अश्विन का शिकार हुए मिलर 

एविन लुइस की जगह पर टीम में शामिल किए गए डेविड मिलर कुछ कमाल नहीं कर पाए। उन्हें अश्विन ने अपनी फिरकी में फंसाया। मिलर 10 गेंदों में आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
05:51 PM, 25-Sep-2021

सैमसन-मिलर पर जिम्मेदारी

 कप्तान संजू सैमसन और डेविड मिलर के ऊपर टीम को शुरूआती झटकोंं से उबारने की जिम्मेदारी है।
05:47 PM, 25-Sep-2021

यशस्वी हुए नोर्त्जे का शिकार 

दिल्ली के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की बेहद खराब शुरुआत हुई है। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर लिविंग्स्टन का विकेट गंवाने के बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल भी चलते बने। उन्हें नोर्त्जे ने पंत के हाथों कैच कराया। हालंकि अंपायर ने शुरू में नॉटआउट दिया था लेकिन पंत ने रिव्यू लिया और विकेट मिला। यशस्वी चार गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए।  
05:45 PM, 25-Sep-2021

लिविंगस्टन का फ्लॉप शो जारी 

लियम लिविंगस्टन एक बार फिर से बल्ले से नाकाम हुए। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे लिविंगस्टन पहले ही ओवर में एक रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्हें आवेश खान ने ओवर की आखिरी गेंद पर पंत के हाथों कैच कराया। एक ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 6/1, यशस्वी जायसवाल (5*), संजू सैमसन (0*)
 
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed