• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Couldn't Even Get 'pre' In The First Attempt, But Showed Courage And Became A UPSC Topper In The Second Time Itself.

UPSC-2020 की सेकेंड टॉपर जागृति से जानें कामयाबी के सूत्र:मोबाइल, टीवी से दूरी बना कर रखी; एग्जाम की डिमांड के हिसाब से खुद को तैयार किया, पढ़ाई में गैप नहीं किया

भोपाल3 वर्ष पहलेलेखक: ईश्वर सिंह परमार
  • कॉपी लिंक

भोपाल के गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर डॉ. एससी अवस्थी की बेटी जागृति ने उनसे कहा कि 'पापा मुझे UPSC क्लियर करना है'। यह सुन पिता डॉ. अवस्थी एक पल के लिए गहरी सोच में पड़ गए, क्योंकि तब बेटी BHEL (भेल) में इंजीनियर थी। सैलरी भी अच्छी थी। ओहदा भी बड़ा था। डॉ. अवस्थी ने सैलरी और ओहदे की बात कहते हुए सहमति दे दी। बेटी ने भी सुबह होते ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद UPSC में बैठकर IAS बनने की तैयारी शुरू कर दी। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिल सकी। इसके बावजूद हार नहीं मानी। जागृति ने इससे सीख ली कि इसमें कहीं ज्यादा मेहनत लगेगी। हौसले के साथ फिर से जुट गई।

जागृति पढ़ाई में ऐसे जुटीं कि UPSC के अलावा उन्हें कुछ नहीं


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Top Cities