scorecardresearch
 
Advertisement

IPL: दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से धोया, अंक तालिका में टॉप पर

aajtak.in | अबु धाबी | 25 सितंबर 2021, 8:47 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 36वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ दिल्ली के 10 मैचों में 16 अंक हो गए हैं. वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

RR vs DC Match Live Score RR vs DC Match Live Score

हाइलाइट्स

  • IPL के 14 वें सीजन का 36वां मुकाबला
  • दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच
  • दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से हराया
  • अंक तालिका में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

राजस्थान रॉयल्स की ये पांचवीं हार है. वह 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. हालांकि वह अब भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है.

7:21 PM (2 वर्ष पहले)

33 रन से जीती दिल्ली

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से हरा दिया है. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 121 रन बना पाई. कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. दिल्ली की ओर से  एनरिक नोर्तजे ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. आवेश खान, अश्विन, रबाडा और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आए. 


 

7:02 PM (2 वर्ष पहले)

जीत की दहलीज पर दिल्ली

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स जीत की ओर बढ़ रही है. उसने आरआर को छठा झटका दिया है. राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 99 के स्कोर पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा है. 17.2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 99-6 है. 
 

6:47 PM (2 वर्ष पहले)

सैमसन ने जिंदा की राजस्थान की उम्मीदें

Posted by :- Devang Gautam

संजू सैमसन कप्तानी पारी खेल रहे हैं. वह 34 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. उनका साथ राहुल तेवतिया दे रहे हैं. वह 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 82-5 है. 

6:36 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली जीत की ओर

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. रियान पराग के रूप में राजस्थान को पांचवां झटका लगा है. उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया है. पराग 2 रन ही बना पाए. राजस्थान का स्कोर 11.5 ओवर में 55-5 है. 

Advertisement
6:27 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान को चौथा झटका

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान को चौथा झटका लगा है. महिपाल लोमरोर 24 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 48 के स्कोर पर राजस्थान का चौथा विकेट गिरा है. लोमरोर को रबाडा ने आवेश खान के हाथों कैच कराया. राजस्थान का स्कोर 10.2 ओवर में 48-4 है. 

6:11 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
6:03 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान को तीसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान को तीसरा झटका लगा है. विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर आउट हो गए हैं. उन्हें अश्विन ने पंत के हाथों स्टंप कराया. मिलर 7 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 17-3 है.

5:47 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान की बेहद खराब शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान ने खराब शुरुआत की है. उसके दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं. स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 6 रन लगे हैं. लियाम लिविंगस्टोन को आवेश खान ने 1 रन पर और एनरिक नोर्तजे ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया. 1.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6-2 है.

5:25 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को दिया 154 रनों का टारगेट

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं. उसकी ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. राजस्थान के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और सकारिया ने 2-2 और कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. 

Advertisement
5:14 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को छठा झटका

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल भी आउट हो गए हैं. वह 7 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें चेतन सकारिया ने पवेलियन भेजा है. 18.2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 142-6 है. 

5:07 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौटी

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. शिमरॉन हेटमेयर आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे. वह 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए. मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हे पवेलियन भेजा. दिल्ली का स्कोर 16.3 ओवर में 121-5 है.

4:57 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:50 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को चौथा झटका

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली को चौथा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 43 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया. राहुल तेवतिया ने अय्यर को पवेलियन भेजा है. 90 के स्कोर पर दिल्ली का चौथा विकेट गिरा है. 

4:31 PM (2 वर्ष पहले)

कप्तान पंत 24 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें बोल्ड किया है. 83 के स्कोर पर दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा है. पंत 24 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 84-3 है. 

Advertisement
4:21 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली का स्कोर 66-2

Posted by :- Devang Gautam

10 ओवर के बाद दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 26 और पंत 18 रन पर खेल रहे हैं. 

4:10 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली का स्कोर- 47-2

Posted by :- Devang Gautam

8 ओवर के बाद दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए हैं. अय्यर 15 रन और कप्तान पंत 12 रन पर खेल रहे हैं. 

3:55 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
3:55 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान की बेहतरीन शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान ने शानदार शुरुआत की है. उसने दिल्ली के दोनों खतरनाक ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया है. चेतन सकारिया ने शॉ को आउट कर दिया है. वह 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. 21 के स्कोर पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा है. 4.1 ओवर के बाद उसका स्कोर 21-2 है.

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
3:49 PM (2 वर्ष पहले)

कार्तिक त्यागी का कमाल

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब के खिलाफ कमाल का आखिरी ओवर फेंकने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने दिल्ली के खिलाफ भी अपना फॉर्म जारी रखा है. उन्होंने शिखर धवन को बोल्ड कर दिया है. धवन 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. 18 के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा है. 3.1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 18-1 है.

3:36 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ हैं. राजस्थान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मुस्ताफिजुर रहमान ने की. उनके इस ओवर में धवन और शॉ ने 6 रन बटोरे. 

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
3:24 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी. 

दिल्ली- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ललित यादव, शिमरॉन हेटमेयर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रबाडा, एनरिक नोर्तजे, आवेश खान.

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

Advertisement
2:59 PM (2 वर्ष पहले)

मजबूत है दिल्ली की टीम

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली कैपटिल्स की टीम इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी अच्छी लय में नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद अच्छी वापसी की है. उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 47 रन बनाए. दिल्ली के मध्यक्रम में कप्तान पंत, स्टीव स्मिथ और शिमरॉन हेटमेयर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं.

गेंदबाजी विभाग में दिल्ली के तीनों तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे और आवेश खान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रॉयल्स के बल्लेबाजों की इन तीनों के सामने कड़ी परीक्षा होगी.

2:51 PM (2 वर्ष पहले)

5वें स्थान पर है राजस्थान रॉयल्स

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान रॉयल्स की टीम का पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 2 रनों की रोमांचक जीत से मनोबल बढ़ा होगा. दिल्ली के खिलाफ जीत से रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा सकता है. फिलहाल 8 मैचों में उसके 8 अंक हैं और वह 5वें स्थान पर है. राजस्थान ने इस आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली को तीन विकेट से मात दी थी.    

Advertisement
Advertisement