scorecardresearch
 

बाइडेन के किस्से, मोदी के ठहाके...व्हाइट हाउस में दिखी दोनों नेताओं की जबरदस्त बॉन्डिंग

मोदी-बाइडेन की मुलाकात के कई ऐसे पल रहे जिन्हें देख साफ महसूस किया जा सका कि भारत-अमेरिका के रिश्ते नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं. इसकी शुरुआत तो तभी हो गई जब पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में दस्तक दी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काफी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस में जो बाइडेन ने PM मोदी का किया दिल खोलकर स्वागत
व्हाइट हाउस में जो बाइडेन ने PM मोदी का किया दिल खोलकर स्वागत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी-बाइडेन की शानदार केमिस्ट्री
  • कोरोना का ध्यान, गर्मजोशी कायम
  • बाइडेन ने बताए किस्से, मोदी ने लगाए ठहाके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन संग मुलाकात पूरी हो गई है. करीब एक घंटा चली इस मुलाकात में कई मुद्दों पर बात हुई. लेकिन देखने लायक रही मोदी-बाइडेन की वो केमिस्ट्री जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा. 

मोदी-बाइडेन की शानदार केमिस्ट्री

मोदी-बाइडेन की मुलाकात के कई ऐसे पल रहे जिन्हें देख साफ महसूस किया जा सका कि भारत-अमेरिका के रिश्ते नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं. इसकी शुरुआत तो तभी हो गई जब पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में दस्तक दी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काफी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मीटिंग हॉल में आते ही बाइडेन ने मोदी से हाथ मिलाया और दोनों काफी देर तक यूं ही बात करते रहे. एक तरफ पीएम मोदी ने कहा कि वे दोबारा बाइडेन से मिल खासा खुश हैं, तो वहीं राष्ट्रपति ने भी उनका दिल खोलकर स्वागत किया.

कोरोना का ध्यान, गर्मजोशी कायम

वैसे क्योंकि ये अहम मुलाकात कोरोना काल में हुई, ऐसे में तमाम प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले तो नहीं लगाया लेकिन मिलने का एक ऐसा तरीका ढूंढ निकाला कि दोनों की केमिस्ट्री फिर सुर्खियों में आ गई. काफी देर तक मोदी-बाइडेन एक दूसरे का हाथ पकड़ हंसते रहे. क्या कहा वो तो साफ नहीं हुआ, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग जरूर मजबूत दिखाई पड़ी.

Advertisement

जब हंसने लगे मोदी-बाइडेन

इस बेहतरीन माहौल को इसी बात से समझा जा सकता है कि मुलाकात के दौरान गंभीर मुद्दों पर तो बात हुई ही, इसके अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी निजी जिंदगी के भी कुछ राज खोले. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि वे एक भारतीय मूल की महिला से शादी करना चाहते थे. उन्हें जानकारी दी गई थी कि भारत में बाइडेन सरनेम वाले कई लोग रहते हैं. बाइडेन ने कहा कि वे उन लोगों से मिलना चाहते हैं. ये सुन पीएम मोदी हंसने लगे और बाइडेन के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.

ऐसा ही माहौल तब भी देखने को मिल गया जब जो बाइडेन ने पीएम मोदी को कुर्सी पर बैठने के लिए कहा. तब बाइडेन ने बताया कि ये वो कुर्सी है जिस पर वे बतौर उपराष्ट्रपति बैठा करते थे, लेकिन क्योंकि अब वे राष्ट्रपति बन चुके हैं, ऐसे में वे उस पर नहीं बैठ सकते. ये सुन पीएम मोदी हंसने लगे और बाइडेन भी खुश नजर आए.

इसके बाद पीएम मोदी को हंसने का मौका तब भी मिल गया जब राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी मीडिया पर तंज कसा और भारतीय मीडिया को ज्यादा बेहतर व्यवहार वाला बता दिया. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि अब यहां पर शायद प्रेस आने वाली है. मैं चाहूंगा कि हम इन लोगों के सवालों का जवाब ना दें क्योंकि वो प्वाइंट पर सवाल नहीं पूछते हैं. ये सुन मोदी ने भी कहा कि वे बाइडेन से पूरी तरह सहमत हैं.


 

Advertisement
Advertisement