सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sandhya Gaura selected for BCCI Under-19 Women ODI tournament will open the innings for Hyderabad

हौसला: टेम्पो ड्राइवर की बेटी संध्या बनीं सलामी बल्लेबाज, अंडर-19 महिला वनडे टूर्नामेंट में हैदराबाद के लिए करेंगी पारी का आगाज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ओम. प्रकाश Updated Fri, 24 Sep 2021 03:38 PM IST
सार

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। नागौर के छोटे से गांव की रहने वाली संध्या गौरा का चयन बीसीसीआई के अंडर-19 महिला वनडे टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है। वह हैदराबाद के लिए खेलेंगी। खास बात यह है कि उनका चयन सलामी बल्लेबाज के तौर पर किया गया हैै। 

Sandhya Gaura selected for BCCI Under-19 Women ODI tournament will open the innings for Hyderabad
संध्या गौरा महिला क्रिकेटर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के नागौर जिले के छोटे से गांव तामड़ोली की रहने वाली संध्या गौरा का चयन बीसीसीआई के अंडर-19 महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है। वह इस टूर्नामेंट में हैदराबाद के लिए खेलेंगी। बीते तीन सितंबर को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए ट्रायल में उनका चयन एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर किया गया। वह नागौर जिले की पहली महिला क्रिकेटर हैं जो हैदराबाद राज्य की टीम के लिए क्रिकेट खेलेंगी। यह मुकाबला राजकोट में 28 सितंबर को खेला जाएगा। जहां तक संध्या की बात है तो उनके लिए क्रिकेटर बनना आसान नहीं रहा। 

बचपन से था क्रिकेट देखने का शौक 

संध्या नागौर जिले के तामड़ोली गांव की रहने वाली हैं।  उनके घर के पास गोचर जमीन पर अक्सर लड़के क्रिकेट खेलते थे। चार साल की संध्या अक्सर यह मैच देखने जाया करती थीं। इसके बाद आर्थिक तंगी के चलते संध्या के पिता हनुमान गौरा को परिवार समेत हैदराबाद आना पड़ा 
विज्ञापन
विज्ञापन

पिता चलाते हैं टेम्पो

संध्या के पिता हैदराबाद में टेम्पो चलाकर अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते हैं। यहां आने के बाद संध्या कभी अपने भाई और कभी अपने पापा के साथ टेम्पो में बैठकर घूमने जाती तो रास्ते में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और राज्य क्रिकेट की एकेडमी आती थी। एकाध बार संध्या जिद करके अपने पिता के साथ इस स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने गईं। जब उन्होंने पहली बार इस मैदान पर मैच देखा तो ठान लिया कि उन्हें भी ऐसे ही क्रिकेट मैदान पर खेलना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

51 गेंदों पर जड़ा शतक 

संध्या शुरुआत में हैदराबाद में जेडीमेटला क्षेत्र के मोहल्ले में क्रिकेट खेलना शुरू किया। यहां खेलते हुए उनका स्कूल टीम में चयन हो गया। जिन दिनों वह स्कूल में खेलती थीं तो उनकी प्रतिभा देखकर कोच ने उन्हें बेहदर प्रैक्टिस करने और एकेडमी में जाने की सलाह दी। लेकिन घर में पैसों की कमी के चलते उन्होंने कोच की बातों पर ध्यान नहीं दिया। सबकुछ ऐसी ही चलता रहा। करीब छह साल पहले हैदराबाद में हुए इंटर स्कूल प्रतियोगिता के फाइनल में 51 गेंदों पर बनाए गए धुआंधार शतक ने संध्या को पूरे शहर में पहचान दिलाई।

पिता ने सब कुछ दांव पर लगा दिया

संध्या के क्रिकेट प्रतिभा की जानकारी धीरे-धीरे उनके पिता के पास पहुंची। स्कूल प्रधानाचार्य समेत कोच और कई लोगों ने उन्हें बेटी को क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कराने की सलाह दी। जिसके बाद संध्या के पिता ने बेटी के सपने के साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने हैदराबाद की सबसे बेहतरीन डॉन बॉस्को क्रिकेट एकेडमी में संध्या को दाखिला दिलाया। डेढ़ साल बाद संध्या का हैदराबाद की अंडर 16 राज्य टीम में उनका चयन हो गया। 
विज्ञापन

अब सलामी बल्लेबाज के तौर पर हुआ चयन

बीते तीन सितंबर को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए ट्रॉयल के दौरान संध्या का हैदराबाद राज्य की अंडर-19 टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर चयन किया गया। वह इस समय राजकोट में हैं और वह अभ्यास कर रही हैं। 28 सितंबर को संध्या राजकोट में हैदराबाद राज्य की अंडर 19 टीम से बीसीसीआई के नेशनल वनडे टूर्नामेंट के तहत अपना पहला मैच खेलेंगी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed