UN में कोरोना वैक्सीन पर विवाद:न्यूयॉर्क के अधिकारियों ने महासभा के हॉल में घुसने से पहले वैक्सीनेशन के सबूत मांगे, ब्राजील के राष्ट्रपति ने सड़क पर पिज्जा खाकर गुजारी रात

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सालाना सत्र कोरोना के चलते विवादों में घिर गया है। एक तरफ मेजबान न्यूयॉर्क के अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मुख्य हॉल में पहुंचने वाले सभी राष्ट्राध्यक्षों, सरकारों के प्रमुखों, राजाओं और राजनेताओं पर पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने की शर्त लगा दी, तो दूसरी तरफ वैक्सीन के धुर विरोधी ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और रूस ने इसका पुरजोर विरोध किया है। आलम यह है कि राष्ट्रपति बोल्सोनारो को अमेरिका में अपनी पहली रात न्यूयॉर्क के साइडवॉक्स (sidewalks) यानी सड़कों पर बिकने वाला पिज्जा खाकर गुजारनी पड़ी। उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल उनके दो मंत्रियों ने साइडवॉक्स में पिज्जा खाते बोल्सोनारो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।

तस्वीर में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो अपने साथ न्यूयॉर्क पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के साथ सड़क पर पिज्जा खाते नजर आ रहे हैं। ब्राजील के पर्यटन मंत्री गिलसन मचाडो नेटो और एक अन्य मंत्री ने यह फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने इसका कैप्शन दिया- “Let’s go for pizza with Coca Cola.”
तस्वीर में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो अपने साथ न्यूयॉर्क पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के साथ सड़क पर पिज्जा खाते नजर आ रहे हैं। ब्राजील के पर्यटन मंत्री गिलसन मचाडो नेटो और एक अन्य मंत्री ने यह फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने इसका कैप्शन दिया- “Let’s go for pizza with Coca Cola.”

दरअसल, न्यूयॉर्क के स्थानीय अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के बिना किसी भी विदेशी राजनेता को न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट्स में डिनर तक की इजाजत नहीं दी है।

न्यूयॉर्क के मेयर ऑफिस ने वैक्सीन लगवाने के सबूत मांगे


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Top Cities