असम: 'अवैध अतिक्रमण' हटाने के दौरान हुई झड़प के बाद पुलिस की फायरिंग में दो लोगों की मौत, जांच के आदेश दिए गए

  • दिलीप कुमार शर्मा
  • बीबीसी हिंदी के लिए, गुवाहाटी से
असम

इमेज स्रोत, ANI

असम में 'अवैध अतिक्रमण' हटाने गए प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच हुई झड़प में दो लोग मारे गए हैं. यह घटना दरंग ज़िले के तीन नंबर धौलपुर गांव की है.

राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. असम सरकार के गृह विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुवाहाटी हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में जांच कराई जाएगी. जांच में घटनाओं की परिस्थितियों का पता लगाया जाएगा.

ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस ने सरकारी ज़मीन से अतिक्रमणकारियों को बाहर निकालने के लिए गुरुवार को एक अभियान चलाया था.

दरंग ज़िले के पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्वा सरमा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों ने बेदखली अभियान का विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया था. उन्होने कहा कि पुलिस के नौ जवान घायल हुए है और दो घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दरंग ज़िले के पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्वा सरमा राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के छोटे भाई हैं.

असम

इमेज स्रोत, DILIP SHARMA/BBC

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

दरंग की घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक मृतप्राय व्यक्ति जिसके शरीर पर गोलियों के जख़्म हैं, उसे कैमरा हाथ में लिया हुआ एक व्यक्ति पीट रहा है.

बिजय शंकर बनिया नाम के इस प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़र की सेवाएं ज़िला प्रशासन ने हालात का रिकॉर्ड दर्ज करने के ली थीं. लेकिन इस घटना के बाद उस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

इस घटना में आठ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर मोनीरुद्दीन को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले व्यक्ति की पहचान सद्दाम हुसैन और शेख फरीद के नाम से हुई है.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में कहा है कि अतिक्रमणकारियों को हटाने का अभियान रोका नहीं जाएगा.

असम

इमेज स्रोत, ANI

क्या कह रहे हैं लोग?

दरंग जिले में मौजूद ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के सलाहकार आइनुद्दीन अहमद ने घटना की जानकारी देते हुए बीबीसी से कहा, "आज सुबह क़रीब पांच हज़ार से भी अधिक लोग सरकार द्वारा किए जा रहे बेदखली अभियान के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे."

"ज़िला प्रशासन के अधिकारी जेसीबी से लोगों के घर तोड़ रहे थे. इस बीच दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद झड़प हुई और पुलिस ने फायरिंग कर दी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 से भी ज्यादा लोग घायल हुए है."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

कांग्रेस ने कहा सरकार की मनमानी

इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके पुलिस कार्रवाई की आलोचना की.

उन्होंने लिखा, "असम में राज्य प्रायोजित आग लगी है. मैं राज्य में अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़ा हूं. भारत की किसी भी संतान के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

वहीं, असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने अतिक्रमणकारियों पर पुलिस की फायरिंग को बर्बरता वाली कार्रवाई बताया है.

कांग्रेस नेता ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोविड महामारी के इस संकट के समय गुवाहाटी हाई कोर्ट ने बेदखली अभियान को स्थगित रखने का निर्देश दिया था लेकिन मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की मनमानी के चलते 1970 के दशक से धौलपुर में बसे लोगों से ज़मीन खाली करवाई जा रही है. जबकि बेदखल करने से पहले सरकार को इन लोगों को फिर से कहीं और बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी.

असल में असम सरकार के एक आदेश के बाद 20 सितंबर को दरंग ज़िले के सिपाझार में प्रशासन ने एक अभियान चलाकर लगभग 4,500 बीघा भूमि पर कब्जा करने वाले कम से कम 800 परिवारों को बेदखल कर दिया था.

जबकि क़रीब दो सौ परिवार के ख़िलाफ़ गुरुवार सुबह फिर से बेदखली अभियान चलाया गया था और तभी यह फायरिंग की घटना हुई.

असम सरकार ने 'अवैध अतिक्रमण' के नाम पर जिन सैकड़ों लोगों के ख़िलाफ़ बेदखली अभियान चलाया है वे सारे मुसलमान है. एक जानकारी के अनुसार सरकारी ज़मीन खाली कराने के बाद सैकड़ों लोगों ने नदी के किनारे शरण ले रखी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)