ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई:साउथ अफ्रीका से आईं मां और बेटी 25 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार; सूटकेस में खास कैविटी बनाकर बना कर छिपाया गया था

मुंबई3 वर्ष पहलेलेखक: विनोद यादव
  • कॉपी लिंक
कस्टम विभाग के मुताबिक, 4.9 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स को सूटकेस में खास कैविटी बनाकर काले रंग के पैकेट में बड़ी सावधानी से छिपाया गया था।

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक मां और बेटी के पास से 25 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद हुई है। दोनों साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली हैं और अपने शहर से कतर के दोहा होते हुए मुंबई आईं हैं। एयरपोर्ट के कस्टम विभाग की टीम को यह ड्रग्स एक सूटकेस के अंदर से बरामद हुई है।

ये दोनों मुंबई घूमने और यहां इलाज करवाने के बहाने आये थे।


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Top Cities