हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वालीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक पोस्ट सामने आया है। कंगना का ये पोस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नई ऐड को लेकर है, जिसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। इस ऐड को लेकर कंगना का कहना है कि ब्रांड्स अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए और प्रचार के लिए कुछ भी ‘रिलीजन’ के साथ मिक्स कर के न दिखाएं।

कंगना के मुताबिक, आलिया भट्ट का ऐड हिंदू रीति रिवाजों से होने वाली शादी में किए जाने वाले ‘कन्यादान’ को लेकर सवाल खड़े करता है। आलिया वीडियो में लाल जोड़े में दिखाई देती हैं, जिसमें एक्ट्रेस मंडप में बैठ कर ‘कन्यादान’ को लेकर कुछ सेंसेटिव सवाल करती हैं! आलिया वीडियो में कहती दिखती हैं कि ‘कन्यादान’ नहीं ‘कन्या मान’ करो।

वीडियो में दुल्हन बनीं आलिया कहती हैं- ‘अलग हो जाना, पराया हो जाना, किसी और के हाथ सौंपा जाना! मैं कोई दान करने की चीज हूं? क्यों सिर्फ कन्यादान? नया आइडिया – ‘कन्यामान’। आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कंगना कहती हैं कि – ‘शास्त्रों में महिलाओं की पूजा की जाती है। इसमें कोई बुराई नहीं है कि उन्हें ‘ अनमोल अस्तित्व’ के रूप में देखा जाता है।’

कंगना ने अपने पोस्ट में कैप्शन लिखा- ‘आप सभी ब्रांड्स से मेरी गुजारिश है अपनी चीजें बेचने के लिए कृपया कर के धर्म, अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक, राजनीति का इस्तेमाल न करें। इस चालाकी के साथ विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को बांट कर भोले-भाले उपभोक्ताओं को मेनूपुलेट न करें।’

बता दें, कंगना ने अपने पोस्ट में कहा कि हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाना बंद करें। एक्ट्रेस ने आगे लिखा – ‘हम अक्सर टेलीविजन पर एक शहीद के पिता को देखते हैं, जब वे सीमा पर लड़ने गए अपने एक बेटे को खो देते है, तो पिता दहाड़ता हुआ कहता है ‘कोई नहीं मेरा एक और बेटा है, उसका भी दान मैं इस धरती मां को दूंगा’। कन्यादान हो या पुत्रदान, जिस तरह से समाज त्याग की अवधारणा को देखता है, वह इसकी मूल मूल्य प्रणाली को दर्शाता है।’

कंगना के इस पोस्ट को देख कर ढेरों लोगों के कमेंट्स और रिएक्शन भी सामने आए हैं। अमन नाम के एक यूजर ने कंगना के लिए कहा- ‘तुम सिर्फ एक अकेली एक्ट्रेस हो कंगना जो ऐसे मजबूती से स्टैंड लेती हो।’ दिपांशी शर्मा ने कहा- ऐसे ही रहो बेबाक, हम आपके सपोर्ट में हैं। एक दम सही कहा। राघव नाम के यूजर ने कहा- ‘अरे नहीं नहीं आलिया नहीं, बच्ची है छोड़ दो।’