चरणजीत सिंह चन्नी तो बने पंजाब के सीएम, पर यूपी में हलचल क्यों है भला

  • वात्सल्य राय
  • बीबीसी संवाददाता
चरणजीत सिंह चन्नी

इमेज स्रोत, CHARANJEET SINGH CHANNI/FACEBOOK

चरणजीत सिंह चन्नी को सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ लिए कुछ ही मिनट हुए थे कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती मीडिया से चर्चा से लिए आईं.

मायावती ने अपनी बात की शुरुआत चन्नी को बधाई देकर की लेकिन अगले ही मिनट उन्होंने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए.

मायावती ने चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को कांग्रेस का 'चुनावी हथकंडा' बताया.

इस फ़ैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी कह चुकी है कि दलित कांग्रेस के लिए 'राजनीतिक मोहरा' हैं.

मायावती

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ैसले का असर?

मायावती ने कहा, "ये बेहतर होता कि कांग्रेस पार्टी इनको पहले ही पूरे पांच साल के लिए यहां का (पंजाब का) मुख्यमंत्री बना देती. किंतु कुछ ही समय के लिए इनको पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना, इससे तो ये लगता है कि ये इनका कोरा चुनावी हथकंडा है. इसके सिवा कुछ नहीं है. "

इत्तेफ़ाक ये भी है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिनमें उन्होंने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों के 'दलितों के हित' में किए काम गिनाए.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए थे.

रविवार को ही इसका वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया गया था लेकिन सोमवार को जिस वक़्त चन्नी शपथ ले रहे थे, योगी आदित्यनाथ ने लगभग तभी ट्विटर पर कई ट्वीट किए.

हालांकि इनमें चन्नी, पंजाब या कांग्रेस का कोई ज़िक्र नहीं था. लेकिन दलितों और उनसे जुड़े मुद्दों की चर्चा ज़रूर थी.

वहीं, बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने चन्नी के चयन का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

चरणजीत सिंह चन्नी

इमेज स्रोत, Ani

पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

चन्नी दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक उनका 'दलित होना, मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए बड़ी वजह साबित हुआ.' पंजाब में अगले साल की शुरुआत में चुनाव में होने हैं. ऐसे में चन्नी का मौजूदा कार्यकाल कुछ ही महीनों का रहेगा. लेकिन फिर भी वो एक इतिहास बनाने में कामयाब रहे हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया तब जिन कांग्रेस नेताओं के नाम भावी मुख्यमंत्री के तौर पर चर्चा में थे, उनमें चन्नी का नाम शामिल नहीं था. रविवार दोपहर तक उनके नेता चुने जाने को लेकर कोई चर्चा नहीं थी.

लेकिन, चन्नी के नाम का एलान हुआ तो कांग्रेस के नेता ज़ोर-शोर से ये बताने लगे कि वो पंजाब के पहले 'दलित मुख्यमंत्री' होंगे.

कांग्रेस के सीनियर नेता मनप्रीत बादल ने रविवार को मीडिया से कहा, "पंजाब में एससी पॉपुलेशन (दलित आबादी) हिंदुस्तान में सबसे ज़्यादा है. करीब 33 फ़ीसदी. जब से हिंदुस्तान आज़ाद हुआ है जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में आज तक कोई दलित मुख्यमंत्री नहीं बना. "

मायावती

इमेज स्रोत, Getty Images

मायावती ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती दलित समुदाय से ही आती हैं और उनकी गिनती देश के सबसे बड़े दलित नेताओं में होती रही है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी की नज़र पंजाब के दलित वोट बैंक पर भी है.

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की बीएसपी ने पंजाब में अकाली दल के साथ गठजोड़ किया है.

मायावती ने दावा किया कि कांग्रेस ने बीएसपी और अकाली दल के गठजोड़ से चिंतित होकर चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है.

उन्होंने कहा, " ये भी स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी यहां अकाली दल और बीएसपी के गठबंधन से काफी ज़्यादा घबराई हुई है. मुझे पूरा भरोसा है कि पंजाब के दलित वर्ग के लोग भी इनके हथकंडे के बहकावे में कतई नहीं आने वाले हैं."

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

सियासी समीकरण

पंजाब में अकाली-बीएसपी गठजोड़ की कामयाबी के लिए दलित वोटों को ही सबसे अहम माना जा रहा है. लेकिन, मायावती की पार्टी का असल दांव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगा होगा, जहां बीते करीब तीन दशक से दलितों का सबसे ज़्यादा वोट उनकी पार्टी बीएसपी को हासिल होता रहा है.

इस बार प्रबुद्ध (ब्राह्मण) सम्मेलन के जरिए बीएसपी ब्राह्मण और दलित वोट बैंक को साथ लाने का वो ही फॉर्मूला आजमाने की कोशिश में है, जिसने साल 2007 में मायावती की पार्टी को पहली बार अकेले दम पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत दिलाया था.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 2
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 2

किसी वक़्त यही समीकरण कांग्रेस के लिए सत्ता का रास्ता तैयार करता था.

इस बार भी प्रियंका गांधी वाड्रा को आगे करते हुए कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पुराने फार्मूले को आजमाने की कोशिश में है.

चंद्रशेखर आज़ाद से अस्पताल में मिली थीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

इमेज स्रोत, RIYAZ HASHMI

इमेज कैप्शन, चंद्रशेखर आज़ाद से अस्पताल में मिली थीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ये समीकरण साधने की कोशिश की थी.

भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद रावण से उनकी मुलाक़ात को इसी कोशिश का हिस्सा माना गया था. हालांकि, तब कांग्रेस कोई कमाल कर दिखाने में कामयाब नहीं रही थी.

उत्तर प्रदेश में विरोधी दल कांग्रेस को अब तक गंभीरता से नहीं ले रहे थे लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब सरकार का मुखिया बनाकर कांग्रेस ने दोनों प्रदेशों (पंजाब और उत्तर प्रदेश) में राजनीतिक बहस को नई दिशा देने की कोशिश की है.

जानकारों की राय में आंतरिक गुटबाजी के बाद भी कांग्रेस फ़िलहाल पंजाब में सबसे बड़ी ताक़त के तौर पर देखी जा रही है.

अगर चन्नी के हिस्से थोड़ी भी कामयाबी आई तो वो दलित चेहरे के तौर पर दूसरे राज्यों में भी पार्टी का ग्राफ ऊंचा कर सकते हैं और जिस तरह कांग्रेस नेता रविवार शाम के बाद से कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू से ज़्यादा चर्चा चरणजीत सिंह चन्नी और उनके दलित समुदाय से जुड़े होने की कर रहे हैं, उससे यही संकेत मिल रहा है.

हालांकि, विरोधी दलों के नेता इन संकेतों के आगे भी देख रहे हैं और कांग्रेस की दुखती रग दबाने की कोशिश में हैं.

चरणजीत सिंह चन्नी

इमेज स्रोत, Getty Images

सिर्फ़ वोट बैंक?

मायावती ने भी सोमवार को कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाने के लिए पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के एक बयान का हवाला दिया.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चन्नी के नेता चुने जाने के बाद हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में अगला विधानसभा चुनाव "नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं."

इस बयान पर कांग्रेस में भी सवाल उठे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफ़ा देने के बाद मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्विटर पर लिखा कि ये बयान 'सीएम की ताक़त को कमतर करने वाला है.'

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

मायावती ने भी इसी बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा और आरोप लगाया कि पार्टी अब भी 'दलितों पर भरोसा नहीं करती' है.

उन्होंने कहा, "मीडिया के जरिए आज ही मुझे ये भी मालूम हुआ कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव इनके नेतृत्व में नहीं बल्कि गैर दलित के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. जिससे भी ये साफ जाहिर हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी का दलितों पर अभी तक भी पूरा भरोसा नहीं जमा है. "

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, " कांग्रेस की चतुर राजनीति में दलित अब सिर्फ राजनीतिक मोहरे हैं. वो दावा करते हैं कि उन्होंने एक दलित को मुख्यमंत्री बनाया है, उन्हें सिर्फ़ नाइटवाचमैन की तरह उतारा गया है, जब तक गांधी परिवार के वफ़ादार सिद्धू सत्ता न सभांल लें. लेकिन वो राजस्थान में दलित युवक की लिंचिंग पर गहरी चुप्पी साधे हुए हैं. "

भारतीय जनता पार्टी साल 2014 के बाद से दलितों को साथ लाने के लिए अतिरिक्त कोशिश करती दिखाई देती है.

पार्टी को इसका फ़ायदा भी मिल रहा है.

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, Getty Images

जीत का समीकरण

सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के प्रोफ़ेसर और राजनीतिक विश्लेषक संजय कुमार के मुताबिक, "साल 2009 से पहले तक बीजेपी के पास दलित वोट 10-12 फ़ीसदी थे. साल 2014 में बीजेपी के पास दलित वोट 24 फ़ीसदी हो गए. यानी दोगुने. साल 2019 में बीजेपी के खाते में 34 फ़ीसद दलित वोट आए."

एक ऐसे दौर में जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साल 2017 से भी ज़्यादा सीटें हासिल करने का दावा कर रहे हैं तब इन आंकड़ों की अहमियत और बढ़ जाती है.

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपनी सरकार के साढे चार साल के कामकाज का ब्योरा पेश किया और दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में 'बीजेपी को 350 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी.'

भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 403 में से 312 सीटें हासिल की थीं.

चुनाव के पहले ये लगातार जाहिर हो रहा है कि बीजेपी की नज़र दलित वोटों पर है. उत्तर प्रदेश सरकार प्रतीकों और घोषणाओं के जरिए लगातार ख़ुद को दलित समुदाय हितैषी दिखाने की कोशिश में है.

सोमवार को यही दिखा. पंजाब में जब कांग्रेस के नेता राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे थे, तभी योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर बाबा साहेब आंबेडकर को याद कर रहे थे.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 4
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 4

योगी आदित्यनाथ ने लिखा, " बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने अपनी मेहनत व बुद्धिमता से भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया. उनका त्यागमय जीवन हमें आत्मविस्मृति से उभारकर अपने गौरवशाली अतीत के साथ पुन: जोड़ने को प्रेरित करता है."

हालांकि, मायावती का आरोप है कि बीजेपी भी 'दलित वर्ग के लोगों को मजबूरी में याद करती है.'

मायावती ने सोमवार को कहा, "सच्चाई ये है कि इनको मुसीबत में है या फिर मजबूरी में ही दलित वर्ग के लोग याद आते हैं. अब यूपी में विधानसभा चुनाव होने में कुछ समय बचा हैं तो यहां भाजपा भी इसी कोशिश में जुटी है. "

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)