scorecardresearch
 

SpaceX: चार आम लोग, तीन दिन अंतरिक्ष में गुजारने के बाद वापस लौटे, जानें कितना आया खर्च?

स्पेसएक्स का पहला ऑल-सिविलियन क्रू अंतरिक्ष की सैर कर धरती पर लौट आया है. ये दुनिया का पहला स्पेस मिशन था, जिसमें नॉन-प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष भेजा गया था. चारों यात्रियों ने फ्लोरिडा में लैंड किया और सभी सुरक्षित भी हैं.

Advertisement
X
चारों यात्री आम लोग थे. (फोटो-PTI/AP)
चारों यात्री आम लोग थे. (फोटो-PTI/AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अटलांटिक सागर में लैंड हुआ कैप्सूल
  • अंतरिक्ष से लौटे चारों यात्री सुरक्षित

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की कपंनी SpaceX का पहला ऑल-सिविलियन क्रू अंतरिक्ष की सैर कर धरती पर लौट आया है. ये दुनिया का पहला ऐसा स्पेस मिशन था, जिसमें आम लोगों को अंतरिक्ष भेजा गया था. इस क्रू में चार लोग शामिल थे और सभी तीन दिन की यात्रा कर आज सुबह फ्लोरिडा के पास अटलांटिक सागर में उतर गए. चारों यात्री सुरक्षित हैं.

SpaceX ने इस मिशन को 'Inspiration 4' नाम दिया था. इस मिशन के तहत 16 सितंबर को चार यात्री ड्रैगन कैप्सूल में बैठकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे. अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले ये चारों यात्री प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स नहीं थे, बल्कि आम लोग थे. ऐसा पहली बार हुआ था कि पूरी तरह से नॉन-प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स का क्रू अंतरिक्ष की यात्रा पर गया था. 

इंस्पिरेशन 4 का क्रू फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और तीन दिन बाद फ्लोरिडा में ही अटलांटिक सागर में लैंड स्थानीय समय अनुसार सुबह 7 बजे लैंड हुआ. यात्रियों को रिसीव करने के लिए नीचे स्पेसएक्स के बोट खड़े थे. करीब एक घंटे बाद चारों यात्री कैप्सूल से बाहर मुस्कुराते हुए बाहर निकले. इसके बाद सभी की मेडिकल जांच की गई और फिर उन्हें भेज दिया गया. दावा है कि चारों यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- अंतरिक्ष में हुई पिज्जा पार्टी, VIDEO में देखें स्पेस स्टेशन के अंदर का नजारा

इन यात्रियों ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से 160 किमी ऊंचाई पर अंतरिक्ष में तीन दिन गुजारे. अंतरिक्ष जाने वाले इन यात्रियों में जेयर्ड आईजैकमैन (38), सियान प्रॉक्टर (51), हेइली एक्रेनेऑक्स (29) और क्रिस सेम्ब्रोस्की (42) शामिल थे. 

एलन मस्क के साथ चारों अंतरिक्ष यात्री. (फोटो रवाना होने से पहले की है.)

अंतरिक्ष से वापसी के बाद कैप्सूल जैसे ही पृथ्वी में आया, वैसे ही उसने बाहर का तापमान 1,927 डिग्री सेल्सियस बढ़ा दिया. हालांकि, कैप्सूल के अंदर वेंटिलेशन सिस्टम था, जिसने ठंडक बनाए रखी. अटलांटिक सागर में उतरने से पहले कैप्सून की रफ्तार को काफी धीमा कर दिया गया था और तब उसकी रफ्तार 24.14 किमी प्रति घंटा हो गई थी. 

इस पूरी यात्रा का खर्च जेयर्ड आईजैकमैन ने उठाया था. आईजैकमैन ई-कॉमर्स कंपनी शिफ्ट 4 पेमेंट्स के सीईओ हैं. इस यात्रा पर कितना खर्च आया, इस बारे में आधिकारिक जानकारी तो नहीं है. लेकिन टाइम मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए आईजैकमैन ने एलन मस्क को 200 मिलियन डॉलर की रकम चुकाई है.

इंस्पिरेशन 4 के क्रू मेंबर्स का इस अंतरिक्ष यान को उड़ाने में कोई रोल नहीं है. इसे जमीन से ही ऑपरेट किया गया था. जबकि, आईजैकमैन और प्रॉक्टर दोनों ही पायलट हैं. इस यात्रा ने स्पेस टूरिज्म के रास्ते खोल दिए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement