सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Congress high command will announce New Chief Minister in Punjab on the basis of caste balance

पंजाब में कांग्रेस कॉपी कर सकती यूपी फॉर्मूला: जातीय संतुलन के आधार तय होगा सीएम चेहरा, दो डिप्टी सीएम भी बनाने की चर्चा

सुरिंदर पाल, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sun, 19 Sep 2021 03:20 AM IST
सार

पंजाब में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भाजपा के फॉर्मूले को कॉपी कर सकती है। जहां जातीय संतुलन के आधार पर मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा की जाएगी तो वहीं दो उपमुख्यमंत्रियों की तैनाती की भी चर्चा है। उत्तर प्रदेश में भाजपा हाईकमान जातीय संतुलन को साधते हुए दो डिप्टी सीएम की नियुक्त की है। पंजाब में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
 

Congress high command will announce New Chief Minister in Punjab on the basis of caste balance
सोनिया गांधी और राहुल गांधी - फोटो : पीटीआई (फाइल फोटो)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में अभी से ही सभी दलों की तैयारियां जोरों पर है। आम आदमी पाटी ने पंजाब में सिख चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है। भाजपा ने दलित को सीएम बनाने का वादा जनता से किया है। अकाली दल ने दलित डिप्टी सीएम बनाने की बात कही है। ऐसे में अब कांग्रेस में भी जातीय संतुलन बनाकर सीएम चेहरा बनाने की कवायद चल रही है।



पंजाब का जातीय समीकरण तीन भागों में बंटा है, माझा, मालवा और दोआबा। पंजाब में कुल मतदाताओं में करीब 20 फीसदी जाट सिख हैं। 2017 विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने जाट सिखों में पैठ बनाई थी। सभी राजनीतिक दल जाट सिख पर ही अपना दांव खेलते आए हैं। जाट सिख पंजाब का सीएम बनता आया है। पंजाब में 32 फीसदी दलित मतदाता हैं और दोआबा में जीत का आधार दलित व हिंदू मतदाता ही बनते हैं। राज्य में 38 फीसदी के करीब हिंदू मतदाता हैं। 


दो उप मुख्यमंत्री ला रही कांग्रेस, जाखड़ हिंदू चेहरा
कैप्टन के सीएम पद से हटने के बाद हिंदू चेहरे के रूप में जाखड़ का नाम आगे किया गया है। दो डिप्टी सीएम बनाने की भी चर्चा है। जिसमें एक दलित और दूसरे के लिए पार्टी में विचार चल रहा है। पंजाब कांग्रेस में हुए इस सियासी बदलाव के बाद जाखड़ को हिंदू चेहरे के रूप में कांग्रेस ला रही है। साथ ही दो उपमुख्यमंत्री का भी पार्टी ने विकल्प रखा है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

विधानसभा चुनाव में वोटों का होगा ध्रुवीकरण

बहरहाल राज्य में जैसे हालात बन रहे हैं, उसमें एक बात तो तय है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वोटों का खूब ध्रुवीकरण होगा। कहीं दलित समाज इसका केंद्र बिंदु होगा तो कहीं जाट सिख बनाम गैर जाट वोटों का बंटवारा होगा। कांग्रेस का मुख्य वोट दलित सिख और हिंदू वर्ग से आता है। वहीं, अकाली दल एक तरह से मुख्यधारा के सिखों और धनी जाटों (जट सिख) में अपनी पैठ से ही सत्ता में आता है। आप अभी तक राज्य में अपना कोई विशेष वोट बैंक स्थापित नहीं कर पाई है। 

शिअद-बसपा गठबंधन से ग्रामीण दलित वोट शेयर में आएगा बदलाव
इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि इस बार पंजाब की स्थिति काफी बदल चुकी है। बसपा का शिअद से गठबंधन जहां ग्रामीण दलित वोटों को एकजुट कर वोट शेयर में बदलाव लाएगा। वहीं 25 वर्षो तक लगातार हिंदू-सिख एकता के प्रतीक रहे अकाली-भाजपा गठबंधन में दरार अब नि:संदेह राज्य में हिंदू वोट बैंक को भी नए सिरे से अपनी राजनीतिक प्राथमिकताएं तय करने पर बाध्य करेगी। ऐसे में कांग्रेस के दिग्गजों की नजर हिंदू वोट बैंक पर है, जिनके बलबूते पर पंजाब में सरकार बनती है। 

शहरी हिंदुओं में कैप्टन की पैठ
कैप्टन अमरिंदर सिंह का हिंदूओं में खासा जनाधार था। कारण वह राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बेबाक बोलते थे और आतंकवाद के खिलाफ उनकी ललकार सुनने को मिलती थी। ऐसे में शहरी वर्ग कांग्रेस के लिए हमेशा खड़ा होता आया है। शहर के लोगों ने आतंकवाद का काला दौर देखा है। आतंकवाद को पंजाब से खत्म करने का श्रेय कांग्रेस को जाता है। वहीं कांग्रेस हाईकमान हिंदू नेताओं को आगे लाने पर विचार कर रहा है। सुनील जाखड़, ब्रह्म मोहिंदरा और विजय इंदर सिंगला के नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed