• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Podcast | Punjab Politics | Captain Amrinder Singh | Navjot Singh Siddhu | IPL | UAE | Narendra Modi | Amit Shah | Live News And Updates

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट:पंजाब के CM अमरिंदर का इस्तीफा, शिवसेना ने की मोदी की तारीफ, 20 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में फंसे सोनू सूद

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज रविवार है, तारीख 19 सितंबर 2021; भादों मास, शुक्ल पक्ष और चतुर्दशी तिथि।

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. पंजाब के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।
  2. UAE में IPL के दूसरे फेज की शुरुआत होगी। इस फेज में 8 टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले जाने हैं।
  3. UP सरकार साढ़े 4 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। योगी आदित्यनाथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
  4. सिंघु बॉर्डर पर सड़क खुलवाने के लिए हरियाणा सरकार की कमेटी किसान नेताओं से बातचीत करेगी।

अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. पंजाब में कलह के बाद कैप्टन का CM पद से इस्तीफा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन सांसद पत्नी परनीत कौर और बेटे रणइंदर सिंह के साथ शाम को करीब साढ़े 4 बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें नया नेता चुनने का अधिकार पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया गया है। रविवार को नए नेता के नाम का ऐलान होगा।
पढ़िए पूरी खबर..

2. कैप्टन का आरोप- सिद्धू पाकिस्तानी आर्मी चीफ के दोस्त
इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाया है। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल बाजवा से दोस्ती है। अगर उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाता है, तो मैं इसका विरोध करूंगा, क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है।
पढ़िए पूरी खबर..

3. गुलामी के दौर के लीगल सिस्टम पर CJI की चिंता
देश की न्याय व्यवस्था पर CJI जस्टिस एनवी रमना ने चिंता जताई है। कर्नाटक में स्टेट बार काउंसिल के कार्यक्रम में CJI ने कहा कि देश में अब भी गुलामी के दौर की न्याय व्यवस्था कायम है। CJI ने कहा कि लोग अंग्रेजी में होने वाली कानूनी कार्यवाही को नहीं समझ पाते हैं। इसलिए उन्हें ज्यादा पैसे बर्बाद करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी को कोर्ट और जज से डर नहीं लगना चाहिए।
पढ़िए पूरी खबर..

4. शिवसेना ने की मोदी की तारीफ, शाह पर निशाना साधा
शिवसेना के मुखपत्र सामना ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा बताया है। सामना में छपे लेख में कहा गया है कि मोदी ने पिछले कुछ दिनों में काफी बोल्ड स्टेप्स लिए हैं और वे 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अच्छी तैयारी कर रहे हैं। वहीं, बंगाल चुनाव में भाजपा की हार और शिवसेना से दूरी के लिए अमित शाह को जिम्मेदार बताया गया है।
पढ़िए पूरी खबर..

5. सोनू सूद पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप
कोरोनाकाल में गरीब और मजदूरों की मदद कर चर्चित हुए सोनू सूद विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। आयकर विभाग ने उनके मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत 28 ठिकानों पर 3 दिन की रेड के बाद 20 करोड़ की टैक्स चोरी का दावा किया है। IT ने कहा है, 'सोनू सूद ने विदेशी डोनर्स से 2.1 करोड़ की नॉन-प्रॉफिट फंडिंग जुटाई और शेल कंपनियों के जरिए पैसों का हेरफेर किया।'
पढ़िए पूरी खबर..

6. बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ी, TMC में शामिल हुए
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो शनिवार को TMC में शामिल हो गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी सांसद डेरेक ओब्रायन ने बाबुल को TMC की सदस्यता दिलाई। केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद सुप्रियो ने BJP छोड़ दी थी। उस समय उन्होंने भाजपा न छोड़ने की बात कही थी, लेकिन शनिवार को वे TMC में शामिल हो गए।
पढ़िए पूरी खबर..

7. जल्दी ही वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड लाएगी सरकार
वन नेशन-वन राशन कार्ड, वन नेशन-वन टैक्स के बाद अब वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड की तैयारी है। केंद्र सरकार इसी महीने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन को देशभर में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये योजना अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव, लद्दाख और लक्षद्वीप में चल रही है। 15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की थी।
पढ़िए पूरी खबर..

8. कुंबले या लक्ष्मण बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री की जगह अनिल कुंबले या वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है। रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। कुंबले पहले भी टीम इंडिया के कोच रहे हैं। माना जा रहा है कि विराट कोहली के साथ मतभेद के कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। अगर वे या लक्ष्मण कोच बनते हैं तो इसका मतलब होगा कि BCCI इस बार सिर्फ कोहली की मर्जी पर नहीं चलने वाला है।
पढ़िए पूरी खबर..

कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में

  1. काबुल हमला अमेरिका की भयंकर भूल थी:आतंकियों के शक में किए ड्रोन हमले में 7 बच्चों समेत 10 अफगानी मारे गए थे, अमेरिकी सेना ने माफी मांगी
  2. उमा भारती का बड़ा बयान:पूर्व मुख्यमंत्री बोलीं- जन जागरूकता नहीं, लट्ठ से होगी शराबबंदी; 15 जनवरी के बाद खुद इसका नेतृत्व करूंगी
  3. दिल्ली हज हाउस विवाद:360 गांवों की खाप पंचायत ने कहा- हिंदू बहुल क्षेत्र में हज हाउस मंजूर नहीं, वक्फ बोर्ड बोला- सरकार कांवड़ हाउस भी बनाए

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
2008 में आज के दिन दिल्ली का बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ था। दरअसल, इस एनकाउंटर से एक हफ्ते पहले 13 सितंबर 2008 को दिल्ली में 5 जगह ब्लास्ट हुए थे। 50 मिनट में हुए 5 धमाकों में 30 लोग मारे गए थे। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जब बाटला हाउस में एल-18 नंबर की इमारत की तीसरी मंजिल पर पहुंची, इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों से मुठभेड़ हुई। आजमगढ़ के 2 संदिग्ध मारे गए, जबकि 2 संदिग्ध गिरफ्तार हुए। एक आतंकी फरार हो गया था। इस एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे मोहन चंद्र शर्मा को तीन गोलियां लगी थीं। उन्होंने उसी दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

और अब आज का विचार
अपनी नाकामियों से शर्मिंदा न हों, उनसे सीखें और फिर से शुरुआत करें। -रिचर्ड ब्रैनसन, वर्जिन ग्रुप के फाउंडर

आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे...

खबरें और भी हैं...

Top Cities