scorecardresearch
 

'इमरान और बाजवा का दोस्त, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा', इस्तीफा देते ही सिद्धू पर बरसे कैप्टन

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा का दोस्त तक बता डाला.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू
कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस्तीफा देने के बाद सिद्धू पर कैप्टन का हमला
  • कैप्टन ने सिद्धू को बताया इमरान खान और बाजवा का दोस्त
  • कैप्टन बोले- सीएम उम्मीदवार बनाया तो करूंगा सिद्धू का विरोध

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा का दोस्त तक बता डाला. कैप्टन ने कहा कि यदि सिद्धू को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया जाता है तो वह इसका विरोध करेंगे. साथ ही कैप्टन ने कहा कि सिद्धू राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं. कैप्टन ने विधायक दल की बैठक से ठीक पहले राज्यपाल से मुलाकात करके इस्तीफा सौंप दिया था. उनके अलावा, सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. 

'बाजवा को दी थी झप्पी'
'आजतक' से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं जानता हूं उस लड़के को (सिद्धू). यह मैं पहली बार नहीं कह रहा हूं. मैंने पिछली बार भी तब कहा था कि जब वह इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गया था और बाजवा को झप्पी दी थी. कश्मीर में फौजी शहीद हो रहे हैं. करतारपुर जब गया तो उस समय इतनी तारीफ की, जितनी यहां भी अभी तक किसी की नहीं की है. रोजाना पाकिस्तान से ड्रोन, ड्रग्स आदि आ रहे हैं. यदि कांग्रेस ने पंजाब चुनाव के लिए सिद्धू को चेहरा बनाया तो मैं विरोध करूंगा.

Advertisement

'सिद्धू गलत आदमी, पार्टी हो जाएगी बर्बाद'
पंजाब के कार्यवाहक सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं पंजाब को एक तरफ ले जा रहा था तो वह दूसरी तरफ ले जा रहे थे. जब मैं कांग्रेस आलाकमान से मिला तो मैंने कहा कि मुझे रिलीव कर दिया जाए तो उन्होंने कहा कि नहीं आपको रहना है. लेकिन यह कल रात से हुआ है और मुझे नहीं पता कि किसने और क्यों किया. कैप्टन ने कहा कि मैंने कांग्रेस आलाकमान से पहले ही बता दिया था कि यह गलत आदमी है और पार्टी को बर्बाद कर देंगे.

'सोनिया गांधी ने कहा- सॉरी अमरिंदर'
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि सुबह सोनिया गांधी ने मुझे फोन किया था. मैं उस समय नहीं था, जब वापस आकर देखा तो मैंने उन्हें मिलाया तो मैंने पूछा कि यह विधायक दल की बैठक क्या है. उस समय मैंने कहा कि मैडम मैं इस्तीफा दे दूंगा तो उन्होंने कहा कि ठीक है आप इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि सॉरी अमरिंदर. मैंने उनसे कहा कि दैट्स फाइन, इट्स ओके. 

'बाजवा और इमरान के साथ हैं सिद्धू'
वहीं, एएनआई से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन ने आड़े हाथों लिया. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''नवजोत सिंह सिद्धू तो बाजवा और इमरान खान के साथ है. कश्मीर में रोजाना हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. क्या आपको लगता है कि मैं सिद्धू के नाम को मानूंगा?'' अमरिंदर ने आगे कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का निर्णय होगा कि वह सिद्धू को पंजाब सीएम का चेहरा बनाते हैं या नहीं और अगर बनाते हैं तो मैं इसका विरोध करूंगा. यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है.

'कुछ नहीं संभाल सकता सिद्धू'
पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि सिद्धू कुछ भी नहीं संभाल सकते. कैप्टन ने कहा, ''वह पंजाब के लिए भयानक होने वाला है. मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं.'' उन्होंने आगे कहा कि सीएलपी के नेताओं ने आज सुबह तीसरी बार बैठक की है. मैं सीएलपी का नेता हूं और इसके बावजूद भी उन्होंने मुझे नहीं बताया. इसी से संकेत मिल गया था कि वह सीएलपी का कोई नया नेता चुनना चाहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement