scorecardresearch
 

UP Tak Baithak: आप सांसद संजय सिंह बोले- दिल्ली में हमने गुड गवर्नेंस पर चुनाव जीता था, यहां भी ऐसे ही जीतेंगे

यूपी तक बैठक के 'आप का क्या होगा?' सेशन में पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि यूपी में उनकी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा अगर उनकी सरकार बनी तो लोगों को फ्री में बिजली दी जाएगी.

Advertisement
X
आप सांसद संजय सिंह.
आप सांसद संजय सिंह.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय सिंह का वादा- 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे
  • बोले- आप के वोट का आधार जाति-धर्म नहीं है

यूपी तक बैठक में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह शामिल हुए. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में केजरीवालजी ने अपना वादा पूरा किया है. दिल्ली में उन्होंने गुड गवर्नेंस का मॉडल दिया है, जिसकी चर्चा विदेशों में होती है. उन्होंने वादा करते हुए कहा कि अगर यूपी में आप की सरकार बनती है तो यहां भी 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी और जिन पर बिजली बिल का बकाया है, उसे भी माफ किया जाएगा.

आप नेता संजय सिंह ने कहा, 'यूपी के अस्पतालों में रोशनी नहीं है. मिड डे मील में बच्चों को नमक-रोटी दी जा रही है. ये लोग श्मशान बनवाने की बात करते हैं और हम अस्पताल बनाने की.' उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जहां भी चुनाव लड़ा है, वहां उसे हार मिली है और यूपी में भी पार्टी हारने जा रही है.

संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी का महल बन रहा है और राम मंदिर की सही से नींव तक नहीं बन पाई. चंदा चोरी करने वाले मंदिर बना रहे हैं. ये लोग न राम के हैं और न ही आम के.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'यूपी में निरंकुश सत्ता है. विरोध करने वालों पर मुकदमे होते हैं. नौकरी में रिश्वत मांगी जाती है और लाठियों से पिटवाया जाता है. हक मांगने वाले किसानों को गुंडा-मवाली कहा जाता है.' संजय सिंहने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए जाति या धर्म वोट बैंक का आधार नहीं है. जिस तरह उन्होंने गुड गवर्नेंस के मॉडल पर दिल्ली में चुनाव जीता था, ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी जीत हासिल करेंगे.

पंजाब में चल रहे बवाल पर भी बोले संजय सिंह

पंजाब कांग्रेस में चल रही आपसी कलह पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि आपस में लड़-लड़कर कांग्रेस खत्म हो चुकी है. कांग्रेस पंजाब में नशा मुक्ति, किसानों, नौजवानों, रोजगार के मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है. उसे सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता है. उन्होने कहा कि कांग्रेस में एक अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में दूसरी की कुर्सी खींचने में लगा है. संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी बड़ा परिवर्तन करेगी और पंजाब में अब कांग्रेस का काम खत्म हो गया है.  


 

Advertisement
Advertisement