सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarakhand Election 2022: Delhi CM Arvind Kejriwal haldwani visit today

उत्तराखंड में केजरीवाल ने खेला बड़ा दांव: छह महीने में एक लाख नौकरी और हर महीने पांच हजार भत्ता

न्यूज डेस्क, हल्द्वानी/ डिजिटल ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sun, 19 Sep 2021 03:51 PM IST
सार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हल्द्वानी दौरे के दौरान युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर छह माह में एक लाख नौकरी दी जाएंगी। साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। आप की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार न मिलने तक हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

uttarakhand Election 2022: Delhi CM Arvind Kejriwal haldwani visit today
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की कई घोषणा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहले से ही कहा जा रहा था कि तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रहार कर सकते हैं और ऐसा ही हुआ। रविवार को हल्द्वानी में अपने दौरे के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में रोजगार बढ़ाया जाएगा। यहां रोजगार बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।



उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने दिया इस्तीफा, सीएम धामी की सीट से लड़ेंगे चुनाव


बेरोजगारी के मुद्दे पर किया प्रहार 
इस दौरान केजरीवाल ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर छह माह में एक लाख नौकरी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन



विज्ञापन

इससे पहले उन्होंने देवभूमि को नमन करते हुए अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि हम उत्तराखंड के 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में सुधारेंगे। उत्तराखंड पलायन प्रदेश बन गया है और यहां युवा रोजगार मांग रहा है।

इस दौरान उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए केजरीवाल ने छह बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार न मिलने तक हर परिवार से एक युवा पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में उत्तराखंड के 80 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे।
विज्ञापन

कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद एक लाख नौकरियां निकाली जाएंगी। उत्तराखंड के युवाओं के लिए जॉब पोर्टल तैयार किया जाएगा। उत्तराखंड में रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा। अपने संबोधन के बाद अरविंद केजरीवाल तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल हुए। संकल्प यात्रा में आप कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखाई दी। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी हुई। फूलों की बौछारऔर आतिशबाजी से उनका स्वागत किया गया।

पांच साल का स्थाई मुख्यमंत्री देगी आप
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पांच साल का स्थाई मुख्यमंत्री देगी। दूसरे दलों में जो अच्छे लोग हैं उनका स्वागत है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रविवार को उत्तराखंड के एक दिनी दौरे पर हैं।

हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में मुफ्त बिजली दे रही है। उत्तराखंड में भी आप की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और दिन में 24 घंटे बिजली आपू्र्ति की जाएगी।

कहा कि पहले लोगों को भरोसा नहीं था कि कोई सरकार बिजली मुफ्त दे सकती है, लोग आर्थिक संसाधन कम होने का बहाना किया करते थे। लेकिन आज पूरा देश देख रहा है कि दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त बिजली दे रही है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के पास संसाधन हैं, लेकिन इच्छाशक्ति की कमी है।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के 17 हजार शिक्षकों की नौकरियां छीन लीं: भाजपा
वहीं, दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने केजरीवाल की इन घोषणाओं पर प्रहार करते हुए इन्हें हास्यास्पद बताया और कहा कि इसी कोरोना काल में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के 17 हजार शिक्षकों की नौकरियां चली गईं। उन्हें न कोई वेतन दिया गया और बेरोजगार होने पर न कोई भत्ता। इस समय भी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।

जिंदल ने कहा कि डीटीसी के 75 प्रतिशत कर्मचारियों की भी नौकरी छीन ली है। सत्ता में आने के पहले दिल्ली के युवाओं से भी कई बड़े वायदे किए गए थे, लेकिन उनमें से कोई पूरा नहीं हुआ। और अब केजरीवाल दूसरे राज्यों में नौकरी देने का वादा कर रहे हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश

वहीं केजरीवाल के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। बीते दो महीनों में केजरीवाल देहरादून का दो बार दौरा कर चुके हैं। रविवार को उनका कुमाऊं क्षेत्र का पहला दौरा है। इससे पहले वह दो बार देहरादून आ चुके हैं।

उत्तराखंड में रोजगार भी एक बड़ा मुद्दा
साथ ही रोजगार को लेकर नए एलान कर केजरीवाल ने उत्तराखंड का सियासी माहौल गरमा दिया है। क्योंकि उत्तराखंड में रोजगार भी एक बड़ा मुद्दा है और इसे देखते हुए 2022 के चुनाव के लिए केजरीवाल युवाओं को साधने में पीछे नहीं रहे।

इससे पहले उन्होंने देहरादून दौरे पर हर परिवार को मुफ्त बिजली देने का एलान कर भाजपा और कांग्रेस को सियासी झटका दिया था। वहीं, पिछले महीने उन्होंने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के साथ कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed