इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण कि शुरुआत रविवार 19 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मजबूत है और आईपीएल के इतिहास की चिर-प्रतिद्वंदी भी रही हैं।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने जहां पांच बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है। वहीं एमएस धोनी की येलो आर्मी भी तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। लेकिन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा का पलड़ा कैप्टन कूल पर भारी है।

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 19 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है तो सिर्फ 12 बार ही चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिल पाई है। इसके अलावा इस सीजन के पहले चरण में खेले गए पहले मुकाबले में भी पांच बार की चैंपियन मुंबई ने धोनी की सीएसके को 4 विकेट से मात दी थी।

अगर पहले चरण में खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। लेकिन मुंबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाजी की दम पर ये मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया था। मुंबई की इस जीत में सबसे अहम योगदान निभाया था वेस्टइंडीज के मौजूदा टी20 कप्तान कीरोन पोलार्ड ने। उन्होंने इस पारी में 34 गेंदों पर 87 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के जड़े थे जिसकी बदौलत आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को जीत मिली थी।

IPL: कैरेबियाई क्रिकेटर्स पर लट्टू हुईं फ्रेंचाइजीज, पहले से दूसरे चरण तक के सफर में इतनी बदल गईं टीमें; देखें पूरी लिस्ट

अगर मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इस बार एमएस धोनी की सीएसके 7 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। दूसरी ओर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं और वे 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं।

दोनों ही टीमें हर बार की तरह इस बार भी काफी संतुलित नजर आ रही हैं। पहले चरण से दूसरे चरण तक दोनों टीमों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड इस प्रकार हैं:-

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कुणाल पंड्या, मार्को जानसेन , मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह।

CSK: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर। सैम कुरेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।