scorecardresearch
 

UP Tak Baithak: चंद्रशेखर बोले- जो धर्म की पिच पर आएगा, वो बीजेपी से मात खाएगा

UP Tak Baithak 2021: प्रयागराज में हो रहे यूपी तक के कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद  ने कहा कि वो रोजगार के मुद्दे को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो धर्म की पिच पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि इसमें जो भी आएगा वो बीजेपी से मात खाएगा. 

Advertisement
X
चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंद्रशेखर बोले- जाति व्यवस्था बुरी चीज है
  • कहा, हम 6 महीने यूपी सरकार को सोने नहीं देंगे

UP Tak Baithak 2021: प्रयागराज में हो रहे यूपी तक के कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद  ने कहा कि वो रोजगार के मुद्दे को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो धर्म की पिच पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि इसमें जो भी आएगा वो बीजेपी से मात खाएगा. 

चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि जाति व्यवस्था बुरी चीज है और वो इसका बहिष्कार करते हैं. उन्होंने कहा, 'जाति व्यवस्था बहुत गलत चीज है. मैं इसका बहिष्कार करता हूं. योगी ठाकुर हैं तो सबके नेता हुए. लेकिन दलित सिर्फ दलित का नेता? ये ठीक नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'मायावती मेरी बुआजी हैं. बुआ-भतीजे में नाराजगी कैसी. अब सतीश चंद्र मिश्रा बीएसपी के मालिक हो गए हैं. बहुजन विचारधारा थी कभी, आज पता नहीं किन मुद्दों पर बात होती है. मायावती को दलितों के बारे में बोलना चाहिए.' गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हमारा गठबंधन जनता के साथ है, गठबंधन तो एसपी-बीएसपी का हुआ था. एसपी गई, बीएसपी गई क्योंकि जनता ने पसंद नहीं किया. बीजेपी भी जाएगी.'

चंद्रशेखर ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, 'हमारा प्रयास होगा नौजवानों के रोजगार के मुद्दों को मुख्यधारा में लाना. वो लोग हमें भी धर्म की पिच पर लाना चाहते हैं, लेकिन हम इस पर नहीं आएंगे. हमें पता है कि इस पिच पर जो भी आएगा, वो बीजेपी से मात खाएगा.'

Advertisement

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'प्रियंका गांधी हमारे दुख में आईं, हमने भी उनको बहन माना, जब मुश्किल में बहनें होंगी तो हम साथ देंगे. यूपी की सारी बहनों से हम यही कहना चाहते हैं.'

क्या NSA लगाने वालों से बदला लेंगे?

क्या खुद पर NSA लगाने वालों से बदला लेंगे चंद्रशेखर? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं बदलाव की बात करता हूं, बदले की नहीं. हम स्मार्ट सिटी में बैठे हैं. प्रयागराज में गड्ढे हैं. एक्सप्रेसवे पर दरारें पड़ गईं. मैं शुक्रिया अदा करता हूं सरकार का कि उन्होंने एनएसए लगाया. उन्होंने एनएसए लगाकर दिखा दिया कि तुम कुछ बोलोगे तो तुम्हें जेल में डाल दिया जाएगा. हम सरकार से बदला नहीं लेंगे, सुधार करेंगे. एक तरफ आरएसएस की विचारधारा है, एक तरफ बाबा साहब की. हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं.' 

 

Advertisement
Advertisement