scorecardresearch
 

RCB की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट कोहली..? कोच ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने गुरुवार (16 सितंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे.

Advertisement
X
RCB Captain Virat Kohli
RCB Captain Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरसीबी की कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली: राजकुमार शर्मा
  • 'कोहली बतौर बल्लेबाज आईपीएल में खेलते रहेंगे'

विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने गुरुवार (16 सितंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे. कोहली ने वर्कलोड के कारण एक फॉर्मेट में कप्तानी छोड़नी का निर्णय लिया है. 32 साल का ये दिग्गज अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करना चाहता है. 

इस ऐलान के साथ कोहली चर्चा में बन हुए हैं और एक्सपर्ट्स उनके इस फैसले के पीछे अलग-अलग कारण बता रहे हैं. कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी अपनी राय रखी है. उनसे जब सवाल किया गया कि क्या आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने के कारण कोहली ने ये फैसला लिया है. तो उन्होंने कहा कि कोहली के दिमाग में ये फैक्टर तो आया ही नहीं होगा और बतौर कप्तान उन्होंने शानदार काम किया है. 

राजकुमार ने कहा, 'जहां तक आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने की बात है तो मुझे नहीं लगता है कि ये इतना बड़ा टैग है, आप उनके रिकॉर्ड को देखें. वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और मैं हर फॉर्मेट की बात कर रहा हूं. ऐसे में आप किसी कप्तान को आईसीसी ट्रॉफी के आधार पर अच्छा या बुरा नहीं बता सकते. कोहली का रिकॉर्ड बताता है कि उन्होंने कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर देश के लिए क्या किया है.' राजकुमार ने ये बातें एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कही. 

Advertisement
राजकुमार शर्मा और विराट कोहली

राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि समय आने पर कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, 'जहां तक आईपीएल की बात है, मुझे लगता है कि समय आने पर कोहली आरसीबी की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. वह बतौर बल्लेबाज खेलते रहेंगे. ये उनके लिए बेहतर होगा क्योंकि इससे वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकेंगे और साथ ही वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर भी फोकस कर सकेंगे.'

बता दें कि कोहली ने 45 टी20आई मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इसमें से 27 में जीत मिली है. कोहली की कोशिश होगी कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीते और जाते-जाते आईसीसी की ट्रॉफी उनकी झोली में आए. 

कोहली फिलहाल आईपीएल-14 के दूसरे हिस्से की तैयारियों में जुटे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी. कोहली की टीम आरसीबी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. उसने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. 

 

Advertisement
Advertisement