scorecardresearch
 

UP Tak बैठक: 4.50 लाख को सरकारी नौकरी-3 लाख करोड़ का निवेश, CM योगी ने किए ये बड़े दावे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यूपी तक की बैठक में दावा किया कि 2017 से पहले यूपी देश की छठी अर्थव्यवस्था था लेकिन आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने ये भी दावा किया कि उनकी सरकार में 4.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी ने किए कई बड़े दावे
  • कहा- 1.61 करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यूपी तक (UP Tak) की बैठक में दावा किया कि 2017 से पहले यूपी देश की छठी अर्थव्यवस्था था लेकिन आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन चुका है.

सीएम योगी ने ये भी दावा किया कि उनकी सरकार में 4.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई. वहीं, 1.61 करोड़ युवाओं को रोजगार के अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ जोड़ा गया. साथ ही 60 लाख से ज्यादा उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को भी रोजगार के साथ जोड़ा गया. 

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है और ये सब बेहतर कानून व्यवस्था के कारण संभव हो पाया है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में यूपी 12वें नंबर से दूसरे नंबर पर आ गया है.

सीएम योगी ने ये भी किए दावे...

- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण-शहरी मिलाकर) के तहत 44 लाख लोगों को घर दिया जा चुका है.
- 2 करोड़ 61 लाख लोगों को व्यक्तिगत शैचालय उपलब्ध करवाया गया है.
- कोरोना काल में 2020 में आठ महीने और इस साल मई से नवंबर तक 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम केंद्र और राज्य सरकार कर रही है.
- 1 करोड़ 38 लाख लोगों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली के मुफ्त कनेक्शन दिए गए.
- 1 करोड़ 45 लाख लोगों को चूल्हा योजना के तहत रसोई गैस के मुफ्त कनेक्शन दिए.
- 5 एक्सप्रेस-वे पर काम हो रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement