प्रधानमंत्री मोदी अपनी कई विशेषताओं की वजह से जाने जाते हैं जो कि उन्हें एक आम आदमी से अलग करती हैं। एक तरफ जहां वह अलग-अलग तरह के पहनावे में नजर आते हैं तो दूसरी तरफ उनका साधारण रहन-सहन भी दिखायी देता है। आज उनका 71वां जन्मदिन है।

इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। आप सोचते होंगे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई शख्स सारे खर्चे सरकारी खजाने से या फिर किसी खास भत्ते से करता होगा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने कपड़ों का खर्च खुद उठाते हैं। यह जानकारी पीएमओ ने एक रोहित सब्बरवाल की आरटीआई के जवाब में दी थी।

सब्बरवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह से लेकर पीएम मोदी तक के कपड़ों के खर्च की जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में बताया गया था कि पीएमओ कपड़ों पर खर्च नहीं करता है। प्रधानमंत्री अपनी सैलरी से कपड़े खरीदते हैं।

सरदार पटेल से प्रभावित पीएम मोदी !

पीएम मोदी के परिवार का कोई शख्स उनके आवास पर नहीं आता। उनकी मां हीराबेन एक बार प्रधानमंत्री आवास पर आई थीं और कुछ दिन रुकी भी थीं। इसके बाद ऐसी जानकारी कभी नहीं मिली की परिवार का कोई शख्स उनसे मिलने भी आया हो। पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल को आदर्श मानते हैं। सरकारी खजाने से निजी खर्च न करने की शुरुआत भी पटेल ने ही की थी। गृह मंत्री रहते हुए उन्होंने इस तरह का कोई भी फंड लेने से इनकार कर दिया था।

नहीं ली एक भी छुट्टी?
एक दूसरी आरटीआई में प्रधानमंत्री की छुट्टियों से संबंधित जानकारी मांगी गई थी। जवाब में पीएमओ ने केवल पीएम मोदी की छुट्टी के बारे में बताया था कि उन्होंने अब तक कोई छुट्टी नहीं ली है। pmindia.gov.in पर मौजूद जानकारी के मुताबिक जब प्रधानमंत्री के रसोई के खर्च का ब्योरा मांगा गया तो पीएमओ ने जवाह दिया था कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है। यह सरकार के खाते में नहीं दर्ज है।