• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Podcast | Modi Birthday | Virat Kohli Leaving Captaincy Of The T20 Team | Shilpa Shetty Raj Kundra Pornography Case | New Horns In Vehicles News And Updates

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट:कोहली छोड़ेंगे T-20 टीम की कप्तानी, शिल्पा बोलीं- पोर्नोग्राफी के धंधे की जानकारी नहीं, गाड़ियों में लगेंगे शंख-तबले की आवाज वाले हॉर्न

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,
आज शुक्रवार है, तारीख 17 सितंबर 2021; भादों मास, शुक्ल पक्ष और एकादशी तिथि।

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. आज प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन है। वे आजाद भारत में जन्मे देश के पहले PM हैं।
  2. GST काउंसिल की मीटिंग होगी, पेट्रोल-डीजल को GST में लाने पर विचार हो सकता है
  3. गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के तेलंगाना मुक्ति दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे।
  4. राष्ट्रीय शिक्षक पर्व का समापन होगा। PM मोदी ने 7 सितंबर को इसकी शुरुआत की थी।

अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1.T-20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे विराट

विराट कोहली ने गुरुवार को अचानक अपने ट्विटर अकाउंट पर एक चिट्‌ठी पोस्ट कर T-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि वे इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के बाद शॉर्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ेंगे। विराट ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'मैं महसूस कर रहा हूं कि टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए।'
पढ़िए पूरी खबर..

2. विराट का विनिंग परसेंटेज धोनी से 10% ज्यादा
17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली आखिरी बार भारत के लिए टी-20 टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। यह पहला मौका भी होगा, जब विराट इस टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे। सभी फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने कुल 205 मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए 130 मैच जीते हैं और 57 हारे हैं। 3 मुकाबले टाई रहे और 11 ड्रॉ रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी का जीत प्रतिशत 53.61 रहा, जबकि विराट का विनिंग परसेंटेज 63.41 रहा है।
पढ़िए पूरी खबर..

3. गुजरात के नए CM की टीम, पुराने सभी मंत्री बाहर
गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को अपनी पूरी नई टीम बना ली। राजभवन में दोपहर 1:30 बजे हुई शपथ में 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्री हैं। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की 22 मंत्रियों वाली पूरी टीम बाहर हो गई है, इनमें पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल हैं। पहले शपथ ग्रहण बुधवार दोपहर होना था, लेकिन पूर्व CM रुपाणी और पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल की नाराजगी के चलते इसे टालना पड़ा था।
पढ़िए पूरी खबर..

4. शिल्पा बोलीं- राज के धंधे के बारे में जानकारी नहीं
पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार और मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद उद्योगपति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को 1500 पन्ने की एक चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में राज कुंद्रा की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी गवाह बनाया गया है। चार्जशीट के मुताबिक, शिल्‍पा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है, 'मैं अपने काम में व्‍यस्‍त थी और मुझे पता नहीं था कि राज कुंद्रा क्‍या कर रहे हैं।'
पढ़िए पूरी खबर..

5. अफगानिस्तान में रेगुलर आर्मी बनाएगा तालिबान
अफगानिस्तान पर कब्जे के एक महीने बाद तालिबान ने ऐलान किया है कि वो मुल्क के लिए नई सेना तैयार करने जा रहा है और यह काम जल्द पूरा किया जाएगा। केयरटेकर गवर्नमेंट में चीफ ऑफ स्टाफ कारी फसीउद्दीन के मुताबिक, जो नई अफगान सेना तैयार की जाएगी उसमें उन पूर्व सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा जो पिछली हुकूमतों के दौर में आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं।
पढ़िए पूरी खबर..

6. तृणमूल सांसद नुसरत के बच्चे के पिता का नाम उजागर
बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल सांसद नुसरत जहां के न्यू बॉर्न बेबी के पिता की अटकलें आखिरकार खत्म हो गई हैं। बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, नुसरत के रूमर्ड पार्टनर देबाशीष दासगुप्ता ही उनके बेटे के पिता हैं। देबाशीष को यश दासगुप्ता के नाम से जाना जाता हैं। नुसरत के बच्चे यिशान जे दासगुप्ता के सर्टिफिकेट में उनकी जन्म तिथि 26 अगस्त है।
पढ़िए पूरी खबर..

7. दिवाली तक सेंसेक्स 61 हजारी होने की उम्मीद
शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी जारी है। आज सेंसेक्स 418 अंकों की तेजी के साथ 59141 पर बंद हुआ। निफ्टी 110 पॉइंट मजबूती के साथ 17630 पर रहा। जानकारों की मानें तो इस महीने के अंत तक या अगले महीने के पहले हफ्ते तक सेंसेक्स 60 हजार तक जा सकता है। वहीं, दिवाली तक यह 61 हजार तक पहुंच सकता है। पिछले 20 सालों में सेंसेक्स ने सबसे ज्यादा बढ़त इसी साल जनवरी से अब तक के समय में की है।
पढ़िए पूरी खबर..

8. गाड़ियों में लगेंगे तबला, शंख की आवाज वाले हॉर्न
अब आपको सड़कों पर दौड़ती एंबुलेंस में तबला, हारमोनियम और शंख की आवाज वाले हॉर्न सुनाई देंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वे 90 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने दौसा के धनावड़ गांव आए थे। उन्होंने कहा कि नए हॉर्न पैटर्न पर काम शुरू हो गया है।
पढ़िए पूरी खबर..

कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में

  1. IPL फेज-2 खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले UAE के 14 होटलों के 750 से ज्यादा स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ; पूरे टूर्नामेंट में 30 हजार टेस्ट होंगे
  2. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का बूम: हर 1 सेकेंड बिक रहे 4 स्कूटर, कंपनी को इससे 2 महीने में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई
  3. हैदराबाद में 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, तेलंगाना के मंत्री ने 2 दिन पहले ही कहा था- एनकाउंटर में मार देंगे

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
1950 में आज ही के दिन गुजरात के वडनगर में मोदी का जन्म हुआ था। उनके पिता दामोदरदास मोदी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। इस काम में नरेंद्र मोदी अपने पिता की मदद किया करते थे। 8 साल की उम्र में ही मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस से जुड़ गए थे। गुजरात के भुज में आए भूकंप के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं, तब 2001 में मोदी को मुख्यमंत्री बनाया गया। 2014 में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के तौर पर पहली बार किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी यानी भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई। 2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे।

और अब आज का विचार
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है। कामयाब होने का सबसे ठोस तरीका है -हमेशा एक और बार कोशिश करना - थॉमस ए. एडीसन

आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे...

खबरें और भी हैं...

Top Cities