scorecardresearch
 

बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य की रिश्तेदार बोलीं- पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे

इरा बसु ने कहा है कि मेरे अंदर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए काफी सम्मान हैं. मुझे नहीं लगता कि वे एक भ्रष्ट नेता हैं. उनका काम काफी अच्छा है. किसान उनसे जरूर नाराज हैं, लेकिन रेलवे के लिए उन्होंने बेहतरीन काम किया है.

Advertisement
X
बंगाल के पूर्व सीएम की साली ने की पीएम मोदी की तारीफ
बंगाल के पूर्व सीएम की साली ने की पीएम मोदी की तारीफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी की बहन ने की मोदी की तारीफ
  • बोलीं- पीएम मोदी भ्रष्ट नहीं,अच्छा काम कर रहे

कुछ दिन पहले ही सुर्खियों में आईं बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की साली इरा बसु ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने मोदी की तारीफ की है और उनके काम को भी बढ़िया बता दिया है.

इरा बसु ने कहा है कि मेरे अंदर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए काफी सम्मान है. मुझे नहीं लगता कि वे एक भ्रष्ट नेता हैं. उनका काम काफी अच्छा है. किसान उनसे जरूर नाराज हैं, लेकिन रेलवे के लिए उन्होंने बेहतरीन काम किया है. जब उनसे सवाल पूछा गया कि उनकी नजर सबसे अच्छा नेता कौन है, तब उन्होंने जरूर अलग नाम लिया. उनकी नजरों में पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य और बिधन चंद्र रॉय बढ़िया और सशक्त नेता रहे हैं.

कौन हैं इरा बसु जो कर रहीं पीएम मोदी की तारीफ?

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले इरा बसु फुटपाथ पर मिली थीं. उनकी वो हालत देख सभी हैरान रह गए थे. पूर्व सीएम की साली की उस दशा ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे. तब पता चला था कि जब इरा अपनी नौकरी से रिटायर हो रही थीं, तब उन्होंने कुछ जरूरी कागज जमा नहीं करवाए थे, उस वजह उन्हें अब पेंशन नहीं मिल रही और वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं. उनकी वो दशा देश प्रशासन ने एक्शन जरूर लिया और उनका मेडिकल चेक अप भी हो चुका है.

Advertisement

इरा बसु पेशे से एक शिक्षिका रही हैं. वे प्रियनाथ गर्ल्स स्कूल में बच्चों को जीव विज्ञान पढ़ाया करती थीं. उनके पास वीरोलॉजी में भी पीएचडी है और अंग्रेजी भी फर्राटेदार बोलती हैं. अब अभी के लिए उनकी स्थिति जरूर ऐसी हो गई है,लेकिन वे आज भी खुलकर अपने विचार रखती हैं. हर मुद्दे पर उनकी एक राय है और वे उसे सभी के साथ शेयर भी करती रहती हैं. जब इरा बसु से कोरोना काल में हो रही ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर पूछा गया, तो वे नाराज नजर आईं.

उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं ऑनलाइन क्लास का कभी समर्थन नहीं कर सकती. बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे बच्चे कुछ भी नहीं सीख पाते हैं

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement